कंप्यूटर बेसिक ट्यूटोरियल हिंदी में – Computer Basics in Hindi

Computer Basic knowledge in Hindi

यदि आप कंप्यूटर में नए है, या एक स्टूडेंट के रूप में अपनी Computer Knowledge और Skills को बढ़ाना चाहते है। तो यह कंप्यूटर ट्यूटोरियल आपके लिये ही है। इसमें हमने Computer Basics (in Hindi) से सम्बंधित सभी टॉपिक कवर किये है। जैसा हम जानते है, कि कंप्यूटर हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम Computer Basic Knowledge तो होनी ही चाहिए।

इससे न सिर्फ आपको व्यक्तिगत जीवन मे फायदा होगा बल्कि अगर आप एक स्टूडेंट है, तो देश मे होने वाली कई प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) में Computer Fundamentals से सम्बंधित सवाल आपसे पूछे जाएंगे। इसके अलावा आज के समय एक औसत दर्जे की नॉकरी पाने के लिये भी आपको कंप्यूटर ऑपरेट करना आना चाहिए।

इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखकर इस ट्यूटोरियल “Computer Basics (in Hindi) को Beginners और Professionals दोनों के लिए बनाया गया है। जिसके अंतर्गत इसमें सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किया गया है, जैसे ― कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, कंप्यूटर के पार्ट्स, कंप्यूटर के प्रकार, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होते है, इनपुट/आउटपुट डिवाइस और उनके उदाहरण, कंप्यूटर मेमोरी और उसके प्रकार, कंप्यूटर कैसे चलाते है, और इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण टॉपिक पर जानकारी दी गयी है।

ध्यान दें: इस कोर्स Computer Basics (in Hindi) के सभी Lessons को आसान हिंदी भाषा मे लिखा गया है, जिन्हें पढ़ने के लिए आपको किसी भी तरह के पुर्व अनुभव की आवश्यकता नही होगी। अगर आपमें कंप्यूटर सीखने की चाह है, तो आप इन Computer Lessons को क्रमानुसार पढ़ सकते है।

Computer Lessons की सूची

Computer Basics के सभी Lessons के लिंक नीचे क्रमानुसार दिए गए है, आप जिस भी टॉपिक पर जानकारी चाहते है, उस पर क्लिक करे। हालांकि हम आपको सलाह देंगे कि आप एक-एक करके इन Lessons को पढ़े, इससे आपको पढ़ने में मजा आएगा।

तो चलिए अब बिना देरी किए पढ़ना शुरू करें!

कंप्यूटर हार्डवेयर पार्ट्स

👉 Lesson 1कंप्यूटर क्या है: परिभाषा, प्रकार और पार्ट्स की जानकारी हिंदी में
👉 Lesson 2कंप्यूटर के कार्य – Functions of Computer in Hindi
👉 Lesson 3कंप्यूटर का इतिहास – Brief History of Computer in Hindi?
👉 Lesson 4कंप्यूटर की पीढ़ियां – Generations of Computer in Hindi?
👉 Lesson 5कंप्यूटर की विशेषताएं – Characteristics of Computer in Hindi?
👉 Lesson 6कंप्यूटर के उपयोग – Uses of Computer in Hindi?
👉 Lesson 7कंप्यूटर के प्रकार – Types of Computer in Hindi?
👉 Lesson 8कंप्यूटर के लाभ और हानि – Advantage and Disadvantage of Computer in Hindi
👉 Lesson 9Hardware क्या है और कितने प्रकार के होते है?
👉 Lesson 10सॉफ्टवेयर क्या है: प्रकार, उपयोग और उदाहरण
👉 Lesson 11System Software क्या है? | उपयोग और प्रकार
👉 Lesson 12Application Software क्या है इसके उदाहरण और प्रकार
👉 Lesson 13इनपुट डिवाइस क्या है – What is Input Device?
👉 Lesson 14आउटपुट डिवाइस क्या है? – What is Output Device?
👉 Lesson 15Computer Ports in Hindi: क्या है, प्रकार और उपयोग
👉 Lesson 16Primary Memory क्या है और कौन सी है?
👉 Lesson 17Secondary Memory क्या है और उसके प्रकार?
👉 Lesson 18मेमोरी यूनिट: Bit एंड Byte क्या है कंप्यूटर में जाने
👉 Lesson 19ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है – What is Operating System?
👉 Lesson 20ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार – Types of Operating System?
👉 Lesson 21कंप्यूटर कैसे चलाते है?
👉 Lesson 22Computer Shortcut Keys in Hindi (A to Z List)
👉 Lesson 23कौनसा कंप्यूटर कोर्स बेस्ट है?

कंप्यूटर बेसिक नॉलेज के फायदे

उप्पर दिए गए सभी पाठ्यक्रम को पढ़ लेने के बाद, आपको निम्नलिखित फायदे होंगे:

  1. कंप्यूटर सिस्टम के पार्ट्स की पहचान कर पाएंगे; साथ ही उनके क्या उपयोग है, इसकी जानकारी भी आपको होगी।
  2. बेसिक कंप्यूटर नॉलेज से सम्बंधित सवालों के जवाब देने में सक्षम होंगे।
  3. कंप्यूटर कैसे काम करता है, इसकी जानकारी होगी।
  4. कंप्यूटर को ऑपरेट करने में आप एक्सपर्ट बन जाएंगे।
  5. कंप्यूटर से सम्बंधित Basic Terms के मतलब आपको पता होंगे।
  6. कंप्यूटर की बेसिक समस्याओं का समाधान करने में सक्षम होंगे।
  7. आप अन्य लोगों को Computer Skills सीखाने के लायक होंगे।
  8. कंप्यूटर की नॉलेज प्राप्त करने के बाद कई नोकरियों के लिए आप आवेदन कर सकते है।

फीडबैक: Computer Basics (in Hindi) के प्रत्येक लेशन को लिखते समय हमारी यही कोशिश रही कि हम आप तक सही जानकारी पहुचाये, उसमें किसी भी तरह की कोई त्रुटि ना हो। लेकिन यदि आपको कोई गलती मिले, तो आप हमें इसके बारे में जरूर बताएं।