Computer GK Question & Answer in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (2023)

Q. 76 अनुक्रमिक एक्सेस (sequential access) का उदाहरण कौन सा है?

(a) पेन ड्राइव
(b) एचडीडी
(c) डीवीडी
(d) मैग्नेटिक टेप

Ans. (d) मैग्नेटिक टेप

Q. 77 पोर्टेबल कंप्यूटर कौन सा है?

(a) सुपर कंप्यूटर
(b) मेनफ़्रेम कंप्यूटर
(c) माइक्रो
(d) नोटबुक पीसी

Ans. (d) नोटबुक पीसी

Q. 78 पर्सनल कंप्यूटर के अंतिम जीवन द्वारा उत्पन्न अपशिष्ट (waste) को क्या कहा जाता है?

(a) ई-कचरा
(b) पीसी अपशिष्ट
(c) भौतिक अपशिष्ट
(d) कंप्यूटर अपशिष्ट

Ans. (a) ई-कचरा

Q. 79 हम …… का प्रयोग करके वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) पर पहुंचते हैं?

(a) सर्च इंजन
(b) ब्राउज़र
(c) मॉडेम
(d) यूपीएस

Ans. (b) ब्राउज़र

Q. 80 किसी अन्य के कंप्यूटर पर अनाधिकृत प्रवेश करने वाला व्यक्ति कहलाता है?

(a) गेटवे
(b) वायरस
(c) हैकर
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) हैकर

Q. 81 ARPANET का मतलब है?

(a) Advanced Research Projects Agency Network
(b) Advance Refresh Projects Agency Network
(c) All Research Profile Agency Network
(d) None

Ans. (a) Advanced Research Projects Agency Network

Q. 82 एक सीडी में कितना डाटा स्टोर किया जा सकता है?

(a) 500 MB
(b) 600 MB
(c) 700 MB
(d) 1GB

Ans. (c) 700 MB

Q. 83 RAM का पूरा नाम है?

(a) Read Access Memory
(b) Random Access Memory
(c) दोनों 1 और 2
(d) कोई भी नहीं

Ans. (b) Random Access Memory

Q. 84 एमएस एक्सेल किसका अभिन्न अंग है?

(a) MS Office
(b) MS Word
(c) Genome office
(d) Koffice

Ans. (a) MS Office

Q. 85 MS Office का एक फीचर जो निश्चित अंतराल के बाद दस्तावेज़ (document) को स्वचालित (automatic) रूप से सेव (save) करता है, कहलाता है?

(a) Save
(b) Save as
(c) Auto Save
(d) Backup

Ans. (c) Auto Save

Q. 86 माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड में ______ फॉर्मेटिंग के लिए बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन आदि टूल प्रदान करता है?

(a) स्टैण्डर्ड टूलबार
(b) मेनू बार
(c) फॉर्मेटिंग टूलबार
(d) स्टेटस बार

Ans. (c) फॉर्मेटिंग टूलबार

Q. 87 माउस किस प्रकार की डिवाइस है?

(a) इनपुट डिवाइस
(b) आउटपुट डिवाइस
(c) ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस
(d) स्टोरेज डिवाइस

Ans. (c) ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस

Q. 88 मॉनिटर किसका उदाहरण है?

(a) इनपुट डिवाइस
(b) आउटपुट डिवाइस
(c) डिस्प्ले
(d) कोई भी नहीं

Ans. (b) आउटपुट डिवाइस

Q. 89 किस प्रकार का मॉनिटर सबसे अधिक लागत प्रभावी है?

(a) सीआरटी मॉनिटर
(b) एलसीडी मॉनिटर
(c) एलईडी मॉनिटर
(d) टीएफटी मॉनिटर

Ans. (c) एलईडी मॉनिटर

Q. 90 डिस्क को संक्रमण से बचाने वाले प्रोग्राम कहलाते हैं?

(a) वैक्सीन
(b) एंटीडोट
(c) लाइब्रेरी रूटीन
(d) इंटरप्रेटर

Ans. (b) एंटीडोट

Q. 91 इंटरनेट पर किसी संसाधन (resource) का स्थान उसके _____ द्वारा दिया जाता है?

(a) यूआरएल
(b) प्रोटोकॉल
(c) ईमेल
(d) आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल)

Ans. (a) यूआरएल

Q. 92 एक एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट, जिसमें स्टोर प्रोडक्ट जानकारी का उपयोग ज्यादातर प्रोडक्ट की पैकिंग पर किया जाता है?

(a) क्यूआर कोड
(b) बारकोड
(c) बाइनरी कोड
(d) ऊपर के सभी

Ans. (b) बारकोड

Q. 93 कोड को सांकेतिक शब्दों में बदलना क्या कहलाता है?

(a) इंक्रिप्शन
(b) फायरवॉल
(c) स्क्रैंबलिंग
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a) इंक्रिप्शन

Q. 94 Telnet का मतलब बताओ?

(a) टेलीफोन नेटवर्क
(b) टेलिविजन नेटवर्क
(c) टेलीटाइप नेटवर्क
(d) टेलीफैक्स नेटवर्क

Ans. (a) टेलीफोन नेटवर्क

Q. 95 कंप्यूटर नेटवर्क की भौतिक व्यवस्था कहलाती है?

(a) टोपोलॉजी
(b) रूटिंग
(c) नेटवर्किंग
(d) प्रोटोकॉल

Ans. (a) टोपोलॉजी

Q. 96 यूआरएल का मतलब बताओ?

(a) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
(b) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेशन
(c) यूनिफार्म रिसर्च लोकेटर
(d) उप्पर के सभी

Ans. (a) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर

Q. 97 कंप्यूटर की नवीनतम तकनीक कौन सी है?

(a) नोटबुक पीसी
(b) टैब कंप्यूटर
(c) सरफेस कंप्यूटर
(d) सुपर कंप्यूटर

Ans. (c) सरफेस कंप्यूटर

Q. 98 विंडोज में किसी टेक्स्ट को ढूंढने के लिए कुंजी (key) है?

(a) Crtl + E
(b) Crtl + F
(c) Crtl + Z
(d) Crtl + S

Ans. (b) Crtl + F

Q. 99 कंप्यूटर में टास्कबार कहां स्थित होता है?

(a) स्टार्ट मैन्यू में
(b) स्क्रीन के सबसे ऊपर वाले भाग पर
(c) स्क्रीन के नीचे वाले भाग पर
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) स्क्रीन के नीचे वाले भाग पर

Q. 100 कीबोर्ड पर कितनी कुंजियाँ होती हैं?

(a) 101
(b) 102
(c) 103
(d) 104

Ans. (d) 104

तो यह थे कंप्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer GK) के 100 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न (question) और उत्तर (answer) जिन्हें अक्सर प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछा जाता है। हमने पिछले कुछ सालों में बार-बार आने वाले प्रश्नों को भी इस कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी में शामिल किया है।

पोस्ट से सम्बंधित सवाल या सुझाव के लिए कृपया नीचे comment करें, हमारी टीम जल्द से जल्द उसका रिप्लाई देने की कोशिश करेगी।

Leave a Comment