MS Excel MCQs in Hindi (2023) | Excel Questions and Answers in Hindi

Q. 16 MS Excel में, वर्कबुक को ______ का उपयोग करके बंद किया जा सकता है?

(1) Esc
(2) Ctrl + C
(3) Ctrl + W
(4) Ctrl + Shift + C

(3) Ctrl + W

Q. 17 ओपन वर्कबुक के बिच किस कुंजी (key) का उपयोग करके आसानी से स्विच किया जा सकता है?

(1) Alt + S
(2) Ctrl + Shift
(3) Ctrl + Tab
(4) Ctrl + Alt + S

(3) Ctrl + Tab

Q. 18 विभिन्न वर्कशीट के बीच नेविगेट करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट की पहचान करें?

(1) Shift + Pg up
(2) Ctrl + Pg up
(3) Alt + Pg down
(4) वांछित शीट पर क्लिक करें

(2) Ctrl + Pg up

Q. 19 वर्कशीट में स्पेलिंग चेक करने के लिए आप कौन सी कुंजी दबाते हैं?

(1) F1
(2) F5
(3) F7
(4) F9

(3) F7

Q. 20 MS Excel में चार्ट बनाने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(1) F5
(2) F2
(3) F7
(4) F11

(4) F11

Q. 21 निम्नलिखित में से कौन MS Excel का शब्द नहीं है?

(1) सेल
(2) रो
(3) कॉलम
(4) डॉक्यूमेंट

(4) डॉक्यूमेंट

Q. 22 MS Excel में कौन सा चार्ट बनाया जा सकता है?

(1) Pie
(2) Line
(3) Area
(4) उपरोक्त सभी

(4) उपरोक्त सभी

Q. 23 निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प Page Setup Dialog Box में स्थित नहीं है?

(1) मार्जिन
(2) पेज ब्रेक प्रीव्यू
(3) पेज ओरिएंटेशन
(4) हैंड्स और फूटर्स

(2) पेज ब्रेक प्रीव्यू

Q. 24 आप _____ चुनकर Sort Dialog Box खोल सकते हैं?

(1) View
(2) Formats
(3) Tools
(4) Data

(4) Data

Q. 25 हाइपरलिंक्स ______ हो सकते हैं?

(1) टेक्स्ट
(2) पिक्चर
(3) ड्राइंग ऑब्जेक्ट्स
(4) उपरोक्त में से सभी

(4) उपरोक्त में से सभी

Q. 26 New Comment विकल्प ______ टैब के अंतर्गत पाए जा सकते हैं?

(1) View
(2) Review
(3) Data
(4) Insert

(2) Review

Q. 27 New Workbook बनाते समय अधिकतम कितनी शीट्स को डिफॉल्ट के रूप में सेट किया जा सकता है?

(1) 255
(2) 256
(3) 257
(4) कोई सीमा नहीं

(1) 255

Q. 28 Sheet के भीतर डेटा को बदलने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(1) Ctrl + R
(2) Ctrl + C
(3) Ctrl + H
(4) Ctrl + Shift + H

(3) Ctrl + H

Q. 29 सेल एड्रेस के लिए सही विकल्प का चयन करें?

(1) 2512
(2) A1
(3) 911
(4) इनमें से कोई नहीं

(2) A1

Q. 30 MS Excel _____ में वर्तमान सेल का पता (address) प्रदर्शित करता है?

(1) टाइटल बार
(2) स्टेटस बार
(3) फार्मूला बार
(4) नेम बॉक्स

(4) नेम बॉक्स

10 thoughts on “MS Excel MCQs in Hindi (2023) | Excel Questions and Answers in Hindi”

Leave a Comment