अगर आप अपने computer में एक new drive create करना चाहते है जैसे D, E, F, इत्यादि तो उसके लिए आपको अपनी hard disk या SSD का partition create करना होगा। इस पोस्ट में आप सीखेंगे Hard Disk ka partition kaise kare?
Disk partitioning मूल रूप से वो प्रकिया है जिसमें आप अपनी hard drive या SSD को एक या उससे अधिक parts में divide करते है। उदाहरण के लिए आपकी hard drive का total size है 500GB तो आप उसे disk partitioning के माध्यम से अलग-अलग storage sizes में divide कर देते है और उन्हीं divided parts को हम partitions कहते है।
तो अब common सवाल ये उठता है कि हमें अपनी hard drive या SSD के new partitions create करने की जरूरत क्या है? वैसे कई reasons है जिनकी वजह से हम अपने कंप्यूटर में c drive के अलावा भी D, E, F, इत्यादि drive create कर सकते है। लेकिन सबसे common reason ये है कि आप कंप्यूटर में data को बेहतर तरीके से organize कर पाते है। होता क्या है अगर आपने hard drive partition create नहीं किया होगा तो आपकी windows, program files और अन्य सभी data C drive में store ही होता है।
Hard disk partition की मदद से आप कंप्यूटर में एक new drive create करते है जिससे आप windows और system files को c drive में और अन्य personal data को create की गई new drive में save रख पाते है। इसका फायदा ये होगा कि अगर आप भविष्य में new windows install करते है तो आपका personal data और programs बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे। इसके अलावा भी कई benefits है hard drive partition create करने के लेकिन में उनमें अभी नहीं जाना चाहता।
तो उम्मीद है, अब तक आप Disk partitioning क्या है और hard disk partition क्यों create करते है इस बारे में जान गए होंगे। तो चलिए अब सीधे Windows कंप्यूटर में Hard disk partition create करना सीखते है!
Hard Disk Ka Partition Kaise Kare? (How to Create Partition in Windows in Hindi)
स्टेप 1: एक New hard disk या SSD Partition Create करने के लिए हम Windows disk management tool का use करेंगे। इसे open करने के लिए कीबोर्ड में Windows + R shortcut key press करें। run command open हो चुकी है अब यहाँ type करें “diskmgmt.msc” और enter key दबाएं।
स्टेप 2: Disk management tool open हो चुका है। आप देख सकते है हमें यहाँ तीन drive show हो रही है। healthy system reserved, c drive और healthy recovery partition. आपके कंप्यूटर में भी कुछ ऐसा ही show हो रहा होगा।
स्टेप 3: हम C drive में से ही अन्य drive create करेंगे। अन्य दोनों को तो हमने नहीं छेड़ना है। तो एक new drive create करने के लिये पहले हमें unallocated space create करना पढ़ेगा। इसके लिए हम c drive पर क्लिक करेंगे फिर माउस से right click दबाएंगे फिर Shrink volume ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 4: अब यह जाँच करेगा कि shrink करने के लिए कितना available volume है। इसमें थोड़ा समय लगेगा तो इंतजार करें।
स्टेप 5: इस विंडो में पूछा जाएगा कि आप इस drive में से कितना space shrink करना चाहते है जैसे मुझे 5GB का new partition create करना है तो में यहाँ MB (megabyte) में उसे type करूँगा। तो 1 gigabyte = 1000 megabyte और इसी तरह 5 gigabyte = 5000 megabytes. तो maximum उतने ही size को आप shrink कर सकते है जितना इस drive में available है। अब end में Shrink button पर क्लिक कर दें।
स्टेप 6: आप देख सकते है एक new unallocated space create हो चुका है।
स्टेप 7: अभी new partition create नहीं हुआ है उसके लिये हमें इस unallocated space को format करना होगा। तो अब हमें इसे select करेंगे और फिर इस पर right click करेंगे, फिर New simple volume पर क्लिक करेंगे।
स्टेप 8: New simple volume wizard open हो चुका है simply Next पर क्लिक करें।
स्टेप 9: अब हम यहां कोई changes नहीं करेंगे simply Next पर क्लिक कर देंगे।
स्टेप 10: यहां से आप अपनी drive को letter assign कर सकते है जैसे D, E, F इत्यादि। बाकी options को हम नहीं छेड़ेंगे सीधे Next पर क्लिक कर देंगे।
स्टेप 11: यहाँ आपसे पूछा जा रहा है कि आप किस format में partition create करना चाहते है। default रूप से NTFS select होगा और चूंकि हम hard disk partition create कर रहे है तो हमे NTFS file system ही select करना है अगर आप USB Flash drive पर partition create कर रहे है तो आपको FAT32 select करना चाहिए। बाकी options को default ही रहने दें। आप चाहे तो volume label को change कर सकते है। जैसे में इसे New volume से personal files में change कर देता हूँ। अब Next पर क्लिक करें।
स्टेप 12: अब Finish पर क्लिक कर दें।
आप देख सकते है एक new hard disk partition create हों चुका है।
अब हम File explorer में check करें तो आप देख सकते है personal files नाम से एक new drive या partition create हों चुका है।
Same process को follow करके आप अन्य partitions भी create कर सकते है। आने वाली पोस्ट में हम disk partitions को delete और merge करना भी सीखेंगे।
तो उम्मीद है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सीख गयें होंगे कंप्यूटर में Hard Disk Ka Partition Kaise Kare? इस दौरान आपको कोई problem आती है तो नीचे कमेंट कीजिये में उसका solution जरूर आपको दूंगा।
खुश रहिए और सीखते रखिए!!