IMAP क्या है? | Internet Message Access Protocol in Hindi

Internet पर email को send और receive करने के लिये कई email protocols उपयोग में लिए जाते है, जिसमें SMTP, POP3, और IMAP शामिल है। पिछली पोस्ट में हमने आपको SMTP की जानकारी दी थी। इस पोस्ट में हम समझेंगे IMAP क्या है (What is IMAP in Hindi)?

IMAP Kya Hai in Hindi

जब आप अपने दोस्त को email send करते है, तो आमतौर पर आप उसका email address टाइप करते हैं, subject जोड़ते है और अपना मैसेज लिखकर, send पर क्लिक करते है। कुछ समय में उसका reply आपके पास आ जाता है। हालांकि यह बहुत आसान लगता है लेकिन इसके पीछे एक जटिल प्रकिया होती है।

Email को compose करने से लेकर transmit करने और फिर receive करने तक की पूरी प्रकिया में बहुत चींजे शामिल होती है। जैसे – email client, server, protocols, आदि। इस जटिल प्रकिया के बारे में हम आगे बात करेंगे लेकिन उससे पहले समझते है IMAP Protocol क्या है?

Jump to:
IMAP क्या है
IMAP कैसे काम करता है
POP और IMAP में अंतर

IMAP क्या है? (What is IMAP in Hindi)

IMAP की फुल फॉर्म Internet Message Access Protocol होती है। यह एक email protocol है जिसका उपयोग किसी local client के द्वारा remote mail server से email को access करने के लिए किया जाता है।

Emails को mail server से user के local computer पर retrieve करने के लिये IMAP और POP (Post Office Protocol) को सबसे अधिक उपयोग में लिया जाता है। यह दोनों प्रोटोकॉल सभी email client और web server को support करते है।

जब आप किसी को ईमेल भेजते है तब वो आपके email client से SMTP (Simple Mail Transfer Protocol) के जरिये mail server तक जाता है और उसके बाद वही ईमेल दूसरे mail server पर इसी प्रोटोकॉल के जरिये ट्रांसफर हो जाता है।

IMAP protocol का इस्तेमाल इसी ईमेल को mail server से receive करने के लिए किया जाता है। IMAP को Mark Crispin ने 1986 में POP के alternative के रूप में विकसित किया।

IMAP से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदू:

  • यह एक Application layer protocol हैं।
  • यह POP protocol के बहुत समान है।
  • इसका उपयोग भी mail server से messages को receive करने के लिए किया जाता है।
  • यह client server model का उपयोग करता है जिसका अर्थ हुआ कि client server को request भेजता है और server द्वारा client को response दिया जाता है।
  • IMAP हमें messages को access करने की अनुमति देता है फिर चाहे आप कही भी हो और किसी भी डिवाइस का उपयोग कर रहे हो।

सम्बंधित पोस्ट –
HTTP क्या होता है
SSL क्या होता है
FTP प्रोटोकॉल क्या है
TCP/IP Protocol क्या है
OSI संदर्भ मॉडल इन हिंदी

IMAP कैसे काम करता है

IMAP प्रोटोकॉल क्या है यह समझने के बाद आइये जाने यह कैसे काम करता है?

IMAP protocol को आप email client (जैसे Gmail, Outlook, आदि) और email server के बीच एक Intermediary के रूप में मान सकते है। email server का उपयोग messages को send और receive करने के लिए किया जाता है।

Working of IMAP Protocol in Hindi

जब आप अपने Gmail account में login करते है अपनी messages को access करने के लिये तो जीमेल IMAP का उपयोग करके आपके email server से contact करता है। जिसके बाद आपके सभी email messages का header आपके एकाउंट में डिस्प्ले किया जाता है।

email server आपके सभी messages को तब तक store करता है जब तक कि आप उन्हें delete न कर दें।

POP और IMAP Protocol में अंतर

POPIMAP
POP बहुत सरल प्रोटोकॉल है जो आपके messages को mail server से आपके device में download करने की अनुमति देता है।IMAP एक एडवांस प्रोटोकॉल है जो POP से अधिक functionality प्रदान करता है।
सामान्य मामलों में यह port संख्या 110 का उपयोग करता है, जबकि अगर आपको security चाहिये तो यह SSL port 995 का उपयोग करता है।यह सामान्य मामलों में port संख्या 143 का उपयोग करता है, जबकि अगर आपको security चाहिये तो यह SSL port 993 का उपयोग करता है।
Emails सिर्फ एक ही device से access की जा सकती है।Multiple devices से email को access कर सकते है।
मैसेज को पढ़ने के लिये सबसे पहले हमें उसे download करने की जरूरत होती है।बिना messages को download किए आप उन्हें पढ़ सकते है।
Emails को आप विभिन्न folders जैसे Draft, Sent, Spam, आदि में व्यवस्थित नहीं कर सकते।Folders में व्यवस्थित कर सकते है।
User द्वारा email server पर messages को create, delete और rename नही किया जा सकता।यहाँ किया जा सकता है।
Content को बिना download किये search नही कर सकते।बिना download किये भी messages को search कर सकते है।
एक बार Email download कर लेने के बाद वह server से गायब हो जाती है।सभी messages का record रखा जाता है।

संक्षेप में – Conclusion

उम्मीद है, इस पोस्ट को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि IMAP क्या है? (What is IMAP in Hindi), इसका उपयोग, यह कैसे काम करता है और यह POP3 से कैसे अलग है।

IMAP protocol को इस्तेमाल करने के कई फायदे है, पहला आप कही से भी और किसी भी डिवाइस से अपनी emails को access कर सकते है। दूसरा बिना download किये भी आप message को पढ़ सकते है।

पोस्ट में बस इतना ही। यदि पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट में हमे जरूर बताएं। अंत में पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो कृपया इसे Social Media पर Share जरूर करे, ताकि आपके माध्यम से अन्य लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए।



6 thoughts on “IMAP क्या है? | Internet Message Access Protocol in Hindi”

Leave a Comment