किसी ने Number Block कर दिया तो खुद से Unblock कैसे करें?

इस पोस्ट में आप जानेंगे अगर Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare?

Kisi Ne Number Block Kar Diya To Unblock Kaise Kare
Block Number Ko Unblock Kaise Kare

प्रिय पाठकों, क्या आपके phone number को भी किसी ने block कर दिया हैं। किसी से कहने का मेरा मतलब आप समझ ही चुके होंगे। चाहें किसी भी कारण से उन्होंने आपका number block list में जोड़ दिया हो, पर आपका नंबर unblock तभी हो सकता हैं जब वे आपके नंबर को ब्लॉक लिस्ट से हटा देंगे।

लेकिन फ़िर भी आप उन्हें call करना चाहते हैं , चिंता ना करें हम आपको आपकी गलती सुधारने का एक मौका जरूर देंगे, पर आगे बढ़ने से पहले एक बार यह जरूर सोचें, की उन्होंने आपका नंबर block किस कारण से किया।

आपका मक़सद किसी को परेशान करना नहीं होना चाहिए, अगर आप ऐसा कर रहे है तो आप अपने को ही धोखा दे रहे हैं, और खुद को अपराध की ओर धकेल रहे हैं।

नीचे हमनें आपको 4 working tips बताई हैं जिनको follow करके आप किसी के द्वारा block किए गए अपने number को unblock कर सकते हैं, तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं।

Jump to:
कैसे पता करें कि किसी ने आपका Number Block किया है?
किसी ने Number Block कर दिया तो Unblock कैसे करें? (4 Working Tips)
अपनी Caller ID Hide करें
*67 Dial करें
Random Phone Number Generator Apps Download करें
किसी दूसरे Number से Call करें
WePhone से अपने blocked Number को Unblock करें

कैसे पता करें कि किसी ने आपका Number Block किया है?

जब किसी व्यक्ति के द्वारा आपके phone number को block किया जाता हैं, तो आपको उस व्यक्ति को की गई कॉल या भेजे गए मैसेज का notification receive नहीं होता हैं, तो कहने का यह मतलब हैं कि आपका phone number उस व्यक्ति के द्वारा block किए जाने के कारण, आप उस व्यक्ति से किसी भी प्रकार का communication नहीं कर पाते हैं।

उदाहरण के लिए, जब आप बिना ब्लॉक किये गए नंबर को कॉल करते हैं तो वह फोन कॉल कई बार बजती हैं जब तक की दूसरी ओर बैठा व्यक्ति आपका call receive नहीं कर लेता। पर इस केस में बार-बार call करने पर भी फोन कॉल की आधी रिंग बजते ही वह तुरंत voicemail पर चली जाती हैं।

इसका दूसरा उदाहरण यह है कि जब आप एक automated message प्राप्त करते हैं की recipient is unavailable तो इसकी संभावना हैं कि उन्होंने आपको ब्लॉक कर दिया हो।

अगर फ़िर भी आप सहमत नहीं होते हैं, तो आप कुछ सरल तरीका भी अपना सकते है, जैसे – किसी दूसरे फ़ोन नंबर से उस व्यक्ति को कॉल करने की कोशिश करें, क्योंकि इसकी पूरी संभावना हैं कि वह नया नंबर देख कर उसे receive कर लें। तो इस केस में भी पूरी संभावना हैं कि उन्होंने आपका नंबर block कर दिया हैं।

अगर आप iPhone का उपयोग करते हैं तो iMessage आपके लिए यह जानना आसान बनाता हैं कि क्या आपको किसी ने block किया हैं। वहीं अगर आप android phone का उपयोग करते हैं तो यह recipient के फ़ोन और message के प्रकार पर निर्भर करता हैं। क्योंकि iOS और Android phones अपनी मैसेजिंग सर्विसेज पर अलग अलग तरीके से कार्य करते हैं।

तो आपके साथ भी यह issues आ रहे हैं तो इसका सीधा सा मतलब है कि उस व्यक्ति ने आपके नंबर को ब्लॉक लिस्ट में जोड़ दिया हैं।

किसी ने Number Block कर दिया तो Unblock कैसे करें? (4 Working Tips)

नीचे हमनें आपके साथ 4 working tips साझा की हैं जिन्हें फॉलो करके आप किसी के द्वारा block किये गए अपने नंबर को unblock कर सकते हैं। तथा उनसे communication कर सकते हैं।

अपनी Caller ID Hide करें (First Tip)

पहला टिप आप अपने फ़ोन से अपनी कॉलर आईडी को छुपा दें। क्योंकि यह ब्लॉक किये गए नंबर को यह पता नहीं लगने देता की उस व्यकि को आपने कॉल किया हैं, और आपका नंबर उन्हें नहीं दिखाई देता हैं। और आपकी आईडी “Hide” रहती हैं।

Android users के लिए:

सबसे पहले अपने android फ़ोन की settings पर जाए फ़िर Call settings पर जाए, इसके बाद Additional settings पर जाए, अब caller id पर जाए, अंत में hide number के पार्ट को चुन लें। इतना कर लेने के बाद ही आप उन्हें कॉल कर सकते हैं जिससे आपकी कॉल हाईड रहेगी।

iPhone users के लिए:

तो अगर आप आईफोन से उन्हें फ़ोन कर रहे हैं तो आप अपनी कॉलर आईडी छुपाने के लिए अपने फ़ोन की settings पर जाएँ। फ़िर Next पर जाए, इतना कर लेने के बाद Setting के “Phone” Section पर जाए, और “Show my Caller ID” को Select करें। अंत में इसे “Off” कर दें, फ़िर आप कॉल कर सकते हैं।

*67 Dial करें (Second Tip)

दूसरा टिप आप *67 code डायल कर सकते हैं। यह कोड आपके फ़ोन नंबर को ब्लॉक करने का काम करता हैं। जिससे आपका कॉल एक अज्ञात (Unknown) कॉल या “private” नंबर के रूप में दिखाई देता हैं।

आप जिस नंबर को कॉल करना चाहते हैं उससे पहले *67 Dial करें उसके बाद उस व्यक्ति का नंबर डायल करे जिसे आप कॉल कर रहे हैं। यह आपका सेल फ़ोन या होम फ़ोन पर काम करता हैं अगर आप private नंबर पर इसे dial करेंगे तो यह काम नहीं करेगा।

उदाहरण के लिए – *67-012-345-6789

Random Phone Number Generator Apps को Download करें (Third Tip)

तीसरी टिप यह हैं कि आप रैंडम फ़ोन नंबर जनरेट करने वाले ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जो आपको एक Random phone number देते हैं आप इस नंबर का इस्तेमाल ऐप के भीतर टेक्स्टिंग और कॉल करने के मकसद से कर सकते हैं।

इन ऐप्स का उपयोग आप उन लोगों के साथ कर सकते हैं जो लोग इन ऐप का उपयोग नहीं करते हैं। यह आमतौर पर उस व्यक्ति को कॉल करने का एक विश्वसनीय तरीका है जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है।

जब आप इन apps से block किए गए व्यक्ति को कॉल करते हैं तो ये ऐप आपके फ़ोन नंबर को इस प्रकार से प्रदर्शित करते हैं, की सामने वाले को बिल्कुल भी पता नहीं चलता की कॉल कहाँ से आ रही हैं।

किसी दूसरे Number से Call करें (Fourth Tip)

यह सबसे आसान तरीका हैं यह जानने का,कि किसी ने आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया हैं, तो आप किसी दूसरे नंबर से उस व्यक्ति को कॉल करें।

आप लैंडलाइन का भी उपयोग कर सकते हैं, अपने दोस्तों के नंबर से फ़ोन कर सकते हैं क्योंकि जब आप दूसरे नंबर से उस व्यक्ति को कॉल करते हैं तो हो सकता हैं कि वे नया नंबर देख कर आपका कॉल उठा ले। तो आप आपको यह पता चल जाएगा कि उस व्यक्ति ने आपका नंबर 100% ब्लॉक कर दिया हैं।

WePhone से अपने blocked Number को Unblock करें (Fifth Tip)

इस पोस्ट की पांचवी और अंतिम टिप WePhone App हैं जो आपको आसानी से google play store में मिल जाएगा बस आपको इस ऐप को डाऊनलोड करके अपने स्मार्टफोन में install कर लेना हैं। क्योंकि WePhone ऐप का उपयोग करके आप किसी के द्वारा block किए गए अपने फोन नंबर को unblock कर सकते हैं।

हो सकता हैं जिन्होंने आपको block किया हो वो आपके रिलेटिव हो और आप उन्हें कॉल करना चाहते हैं। तो आप इस ऐप का उपयोग करके उनसे बात कर सकते हैं। नीचे हमनें आपको Step by Step पूरा प्रोसेस बताया हुआ हैं की आप इस ऐप का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं:-

WePhone App का उपयोग करके अपने blocked number को unblock करने के स्टेप्स:

स्टेप 1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में google play store को open कर लें, फ़िर search bar में WePhone टाइप करके search करें।

स्टेप 2. Install के बटन पर click करें।

स्टेप 3. Open के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब ऐप की requirements के हिसाब से allow के बटन पर क्लिक कर दीजिए। जैसे – Allow Wephone to record audio आदि।

स्टेप 5. Ok बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6. अपना country code +91 select करें।

स्टेप 7. अब उस नंबर को dial करें जिसने आपका नंबर block कर दिया है।

स्टेप 8. अंत में call के बटन पर क्लिक कर दें।

अब आप उस व्यक्ति से बात कर सकते हैं जिसने आपका नंबर ब्लॉक लिस्ट में जोड़ दिया हैं।

Conclusion (संक्षेप में)

तो हमें उम्मीद हैं, की इस पोस्ट को पढ़कर आप किसी के द्वारा Block किए गए अपने Number को खुद से Unblock करना सीख गए होंगे। इस पोस्ट में बतायी गयी Tips को फॉलो करके आप उस व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते हैं जिस व्यक्ति ने आप के नंबर को block कर दिया हैं। अगर फ़िर भी आपको कोई समस्या आ रही हो तो कृपया निचे comment करें, हम जल्द ही उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे।

सम्बंधित पोस्ट –
एयरटेल New SIM Activate कैसे करें
Number से Location कैसे पता करें

1 thought on “किसी ने Number Block कर दिया तो खुद से Unblock कैसे करें?”

  1. Sir mera nambar kiss me dohke se band kar Diya hi me aapase APNA WhatsApp unlock Karne ke liye request Karta hu sir WhatsApp ke bina mere shabhi Kam band ho Jayega please Sir 🥺🥺

    Reply

Leave a Comment