Spam का मतलब | स्पैम के प्रकार, कैसे रोकें

Spam धोखाधड़ी और साइबर क्राइम का एक जरिया हैं। Spammer इसकी सहायता से किसी व्यक्ति से धन प्राप्त करने के अवसर खोजते हैं। अगर आप स्मार्टफ़ोन का उपयोग करते हैं तो आप इस नाम से अवश्य वाकिफ हुंगे। आप जानते हुंगे कि स्पैम का मतलब क्या होता हैं? (Meaning of Spam in Hindi).

Spam ka Matlab Kya Hai Meaning of Spam in Hindi

लोग इसकी सहायता से आपके डेटा की चोरी कर सकते हैं या आपसे पैसे देने की मांग कर सकते हैं। दिन भर रोज कोई न कोई Spam email, message और call सभी के पास आती होगी। स्पैमिंग करने का आधार कुछ भी हो सकता हैं।

वर्तमान समय आधुनिक तकनीकी और डिजिटल युग हैं। वर्तमान में सोशल मीडिया की महत्ता को हुए यह Spam भेजने का सबसे बड़ा कारण बन चूका हैं।

स्पैम का मतलब क्या होता हैं? (Spam Meaning in Hindi)

बड़ी संख्या में टेक्स्ट मैसेज, लिंक, ईमेल, कॉल, आदि का हमारे मोबाइल में आना एक प्रकार का Spam हैं। सामान्य शब्दों में हम समझें तो दिन भर हमारे पास ऐसी अनेकों कॉल आती हैं। जिनको हम आमतौर पर कंपनी की कॉल कहते हैं। ऐसे में उनका उद्देश्य हमसे सूचना प्राप्त कर हमें आर्थिक नुकसान पहुँचाना होता हैं।

Spamming का आधार इंटरनेट हैं। जिसको इंटरनेट या टेक्स्ट संदेश के माध्यम से हमारे फ़ोन में भेजा जाता हैं। इसे Digital junk mail के नाम से भी जाना जाता हैं। इसके माध्यम से स्पैमर आपसे उन कार्यों को करवा लेते हैं। जिन कार्यो को करके अवश्य आपको बड़ा नुकसान पहुच सकता हैं।

इस प्रकार के संदेश का पता लगाना मुश्किल होता हैं कि ये सही हैं या गलत। क्योंकि इसके द्वारा भेजे गए संदेश बिल्कुल प्रोफेशनल दिखते हैं। जिससे ग्राहक में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं।

अगर आप अपने दैनिक कार्यों में इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो आपने भी कभी न कभी Spam का सामना करा होगा। इसे व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ईमेल, टेक्स्ट संदेश, कॉल, आदि माध्यमों से आप तक पहुचाया जाता हैं। यह आपको जल्दबाजी में गलती करने की ओर अग्रसर करता हैं।

इसका उपयोग Spammer लाभ प्राप्त करने के लिए करते हैं। यह Cyber crime का आधार हैं। इसके माध्यम से आपसे आपकी निजी और संवेदनशील जानकारी प्राप्त कर ली जाती हैं। उसके पश्चात उसका उपयोग आपको आपको आर्थिक नुकसान पहुँचाने या भृमित करने के लिए किया जाता हैं।

हम आये दिन सुनते हैं कि बैंक के नाम से हमारे पास फर्जी कॉल आते हैं और वह हमसे सूचना प्राप्त कर हमारे अकॉउंट का सारा पैसा गायब कर देते हैं। यह एक प्रकार का Spam हैं। वर्तमान समय मे अब स्पैमिंग के लिए और लोगों को भ्रमित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाने लगा हैं।

सामान्य प्रकार के स्पैम (Common Types of Spam)

Spam अनेकों प्रकार के होते हैं। जो अनेकों माध्यमों से होकर हमारे पास या हमारे सिस्टम में पहुँचते हैं। स्पेमर्स आमतौर पर स्पैमिंग करने के अलग-अलग तरीकों को आजमाते हैं। जिनमें से कुछ निम्नलिखित है: –

E-mail Spam

यह सबसे समान्य तरीका है। इसके अंतर्गत आपको ऐसे Spam mail भेजे जाते हैं, जो पूर्ण रूप से आपसे संबंधित होते हैं। यह आपको ऐसे संदेश भेजते हैं जो आपको वह कार्य करने के लिए उत्तेजित कर देते हैं। जिन्हें आप वास्तव में करना चाहते हैं। इस प्रकार के संदेश के माध्यमों से आपसे वह काम पूर्ण करने के लिए पेमेंट करने को कहा जाता हैं।

SEO (Search Engine Optimization) Spam

इस प्रकार के स्पैम का सामना आमतौर पर उन लोगों को करना पड़ता हैं। जो ब्लॉगर हैं या डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं। इसमें वेब पोस्ट की रैंक को इनक्रीस करने संबंधित सूचनाओं को भेजा जाता हैं। जिससे वेब ब्लॉगर इसके संपर्क में आ जाते हैं। इस प्रकार के स्पैम को दो भागों में विभाजित किया जाता हैं।

  1. Content Spam: इसके माध्यम से स्पैमर्स अपने उन शब्दों को जोड़ने का प्रयास करते हैं। जिससे उनकी वेब पोस्ट गूगल में रैंक हो सकें। इसके लिए वह ऐसी वेबसाइट्स का चयन करते हैं। जो पूर्ण रूप से सक्षम हो उनके कंटेंट में लोगों को लाने के लिए।
  2. Link Spam: अगर आप अपने कंटेंट में ऐसे लिंक को लगाते हैं जो उस पोस्ट से असंबंधित हैं या आप ऐसी जगह से बैकलिंक बनाते हैं। जहाँ से आपका कंटेंट संबंध नही रखता। तो ऐसे में आपको Spam link का सामना कर पड़ सकता हैं।

Social Networking Spam

इस प्रकार स्पैमिंग का कार्य सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाता हैं। जैसे व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक, आदि। वर्तमान समय मे हर कोई व्यक्ति किसी न किसी प्लेटफार्म में सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ होता हैं और इस Spam को भेजने का माध्यम संदेश टेक्स्ट होता हैं।

Mobile Spam

इस प्रकार का Spam टेक्स्ट संदेश होता हैं। जिसमें व्यक्ति को लुभाने या लालच देने के लिए उसके सामने कई ऐसे प्रस्ताव रखे जाते हैं। जिनके माध्यम से वह व्यक्ति भृमित हो जाता हैं।

Messaging Spam

इसमें टेक्स्ट संदेश के कई प्लेटफॉर्म की सहायता ली जाती हैं। जैसे – व्हाट्सएप्प, आदि।

स्पैम से होने वाले नुकसान (Dangers of Spam)

Spam किसी भी प्रकार का हो वह हमारी निजी सूचनाओं को चुराने या नष्ट करने के उद्देश्य से हमारे पास पहुँचता हैं। यह हमें आर्थिक नुकसान, डेटा की चोरी, आदि प्रकार के नुकसान पहुंचाने में सक्षम होता हैं।

जैसे Spyware एक सॉफ्टवेयर हैं जो आपके द्वारा फीड की गई सूचना को किसी अन्य पक्ष को देने में सक्षम होता हैं। इस प्रकार के सॉफ्टवेयर के पास आपकी सभी संवेदनशील सूचनाएं होती हैं। जैसे जीमेल आईडी, पासवर्ड, यूजर नाम, आदि। यह लिंक के माध्यम से आपके फ़ोन या सिस्टम में स्थापित हो जाता हैं और फिर आपकी सूचनाओं को चोरी करने लगता हैं।

Phishing भी आपके संवेदनशील डेटा को विधि पूर्वक चुराने का एक तरीका है। यह ईमेल के माध्यम से या टेक्स्ट संदेश के माध्यम से आपके पास पहुच सकता हैं। इसमें उन जानकारी को प्राप्त करने का प्रयास किया जाता हैं, जिसे देने के लिए आप वेध रूप से तैयार हो।

Ransomware के माध्यम से आपके सिस्टम या फ़ोन को लॉक कर आपके सारे डेटा को चुरा लिया जाता हैं। इस प्रकार का सॉफ्टवेयर किसी लिंक में क्लिक करते ही आपके सिस्टम में इंस्टॉल हो सकता हैं। सिस्टम इस प्रकार के सॉफ्टवेयर के संपर्क में आते ही हैंग होने लगता है और उसमे स्वचालित क्रिया होने लगती हैं।

यह किसी के संवेदनशील डेटा को चुराने का आधुनिक तरीका हैं। जिसके माध्यम से आपका डेटा चुराकर आपसे धन की फिरौती मांगी जाती हैं। यह हैकर्स द्वारा अपनाया जाने वाला सबसे लोकप्रिय तरीका हैं।

Spam से आपकी कार्य उत्पादकता (productivity) को भी नुकसान पहुंचता है। यह आपको आपके लक्ष्य से रोकने का कार्य करता हैं। यह आपके काम में उत्पादकता के नुकसान से संबंधित है क्योंकि यह आपको अनावश्यक कार्य के साथ घेर लेता है।

स्पैम की पहचान कैसे करें (How to Identify Spam)

Spam की पहचान करने के लिए आपको डिजिटल रूप से सजक रहने की आवश्यकता हैं। अगर आपके पास कोई लिंक या टेक्स्ट संदेश बार-बार अधिक मात्रा में आता हैं। जो आपको क्रिया करने की ओर आकर्षित करता हैं तो ये स्पैमिंग की निशानी हो सकती हैं। आप निम्न तरीको से Spam की पहचान कर सकते हैं।

  • Miraculous Products and Promise – अगर आपके पास कोई ऐसा संदेश आता हैं जो चमत्कारी कार्य करने का दावा करता हैं। तो ऐसे संदेशों से हमें सतर्क रहना चाहिए। क्योंकि ऐसे चमत्कारी दावे सदैव संकट को जन्म देते हैं।
  • Appealing and Urgent Subjects – अगर आपके पास कोई ऐसा संदेश आता हैं जो आपको किसी कार्य को जल्दी करने की ओर प्रेरित करता हैं। तो ऐसे संदेश से सदैव सतर्क रहना चाहिए। इस प्रकार के संदेश उन संदेशों की ओर प्रेरित करते हैं जिन्हें करने के लिए हम सदैव तैयार रहते हैं।
  • Suspicious Sender – अगर आपके पास किसी एक व्यक्ति या जगह से संदेश आता हैं जो पूर्णतः अपरिचित हैं और वह आपको कुछ करने या ऐसा कर देने जैसा संदेश देता हैं। तो ऐसे में स्पैम संदेश होने की आशंका कई गुना बढ़ जाती हैं।
  • Grammar and Spelling Errors – अगर प्राप्त संदेश के ग्रामर में स्पेलिंग मिस्टेक हैं। तो ऐसे संदेश से सतर्क रहना चाहिए। क्योंकि स्पैमर्स को भाषा व्याकरण का ज्ञान नही होता।
  • Strange URL – अगर आपको ऐसा लिंक प्राप्त हो रहा हैं। जो दिखने में अजीब हैं या जिनमें अंक आदि चीजें हैं। तो ऐसे URL से सदैव सावधान रहना चाहिए। क्योंकि यह स्पैम के लक्षण होते हैं।
  • It’s Not Spam – अगर आपके पास कोई ऐसा संदेश आता हैं। जिसमें लास्ट में या शुरुआत में “It’s not spam” लिखा होता हैं। तो आप समझ जाइये की वह संदेश स्पैमर्स ने भेजा हैं। यह स्पैमिंग का एक नया तरीका हैं।

स्पैम से कैसे बचें (How to Prevent Spam)

स्पैमिंग जैसी घटनाओं से सुरक्षित रहने के लिए आपको अनचाहे और अनजाने लिंक और संदेशों के सांझे में आने से बचना चाहिए। आप निम्न बातों का ध्यान रख के स्पैम से सुरक्षित रह सकते हैं।

1. अपना Email Address कभी Publicly ना दें –

अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको अपने ईमेल को सार्वजनिक जगह जैसे पोस्ट, वेबसाइट्स, आदि में पब्लिश न करें। ऐसा करने पर स्पैम संदेश आने की आशंका बढ़ जाती हैं।

2. Link पर Click करने से पहले सोचें –

अगर आप किसी लिंक या URL में क्लिक करने की सोच रहे हैं। तो ऐसे में पहले उस लिंक की संरचना और आने के माध्यम पर जरूर विचार कर ले। एक लिंक पर क्लिक करते हैं आपकी संवेदनशील सूचना लीक हो सकती हैं।

अगर कोई ऐसा लिंक गलत माध्यम से आपके पास पहुँच रहा हैं। जैसे सोशल मीडिया या ईमेल के माध्यम से तो ऐसे लिंक में क्लिक करने से सदैव सावधान रहना चाहिए। जिससे आप अपनी निजी सूचनाओं को सुरक्षित रख सकें।

3. Spam Message का Reply न करें –

अगर आपको लग रहा हैं कि यह संदेश Spam हैं तो ऐसे में उस संदेश का आपको कोई उत्तर नही देना चाहिए। ऐसा करने पर वह संदेश प्राप्त होना अपने आप बंद हो जाएंगे। या आप चाहें तो उसको ब्लॉक कर सकते हैं या रिपोर्ट कर सकते हैं।

4. Spam Filtering Tools और Antivirus Software Download करें –

अगर आप स्पैम वाले संदेशों और लिंक से बचना चाहते हैं तो आपको स्पैम पकड़ने वाले टूल्स को डाउनलोड कर लेना चाहिए। आप चाहें तो किसी Paid Antivirus का उपयोग भी स्पैमिंग से बचने के लिए कर सकते हैं।

5. अपने Personal या Business Email Address का उपयोग करने से बचें –

अगर आप ऑनलाइन या किसी एप्लीकेशन में अपनी महत्वपूर्ण ईमेल का उपयोग करते हैं। तो ऐसे में आपको बचना चाहिए। आपको एक अलग से ईमेल बनानी चाहिए। जिसका उपयोग आप अन्य कार्यों के लिए कर सकें।

ऐसा करके आप अपने ईमेल को स्पैमर्स से कई हद तक सुरक्षित रख सकते हैं। जिससे आपके द्वारा किये गए कार्यो की गोपनीयता को सुरक्षित रखा जा सकें। यह आपकी संवेदनशील सूचनाओं को सुरक्षित रखने में सहायता करती हैं।

Spam की Report कैसे करें

Report Spam Email: यदि आपके पास कोई ऐसी ईमेल आती हैं जिसकी Spam होने की पूरी संभावना होती हैं। तो गूगल के द्वारा आपको उस ईमेल से संदर्भ में चेतावनी दी जाती हैं। आप अपने ईमेल विकल्पों के माध्यम से उस संदेश को Spam folder में डाल दे। जब आप किसी ईमेल को इस फोल्डर में डालते हैं तो गूगल उस ईमेल एड्रेस की जांच करता हैं।

Report Spam Message: अगर आपके पास कोई ऐसा संदेश आता है जिसको देखकर आपको उस संदेश में किसी प्रकार का संदेह हो तो आप टोलफ्री नंबर 1909 पर कॉल या संदेश दोनों भेज सकते हैं। इसकी शिकायत करने के लिए आपको उसी नंबर से कॉल या संदेश भेजना चाहिए। जिस नंबर पर उस स्पेमर्स का संदेश आया हो।

Report Spam Call: अगर आपके पास कोई स्पैम कॉल अति हैं तो ऐसे में आप साइबर क्राइम की वेबसाइट में जाकर वह शिकायत दर्ज कर सकते हैं या 1909 मे भी कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आपको जिस क्षेत्र से संबंधित कॉल आया हैं उस संस्था में पुनः बात कर आप कन्फर्म कर सकते हैं उस कॉल के संबंध में।

संक्षेप में – Conclusion

स्पैम का मतलब क्या होता हैं (Spam Meaning in Hindi), यह एक अवैध रूप से निजी सूचना प्राप्त करने का तरीका हैं। जिसका उपयोग किसी व्यक्ति को हानि पहुचाने के लिए किया जाता हैं। यह किसी रूप में भी आपके पास पहुँच सकता हैं। जैसे फ़ोन कॉल, टेक्स्ट संदेश, सोशल मीडिया, और ईमेल। इससे एक क्लिक मात्र से आपका निजी डेटा चोरी हो सकता हैं।

तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि स्पैम क्या है? अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने अन्य साथियों के साथ अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment