WhatsApp में Last Seen कैसे छुपाए ?

इस लेख में हमनें आपको WhatsApp Par Last Seen Kaise Chupaye? इसके आसान steps बताएँ हैं। तो हमें पूरा भरोसा है कि आप इन steps को फॉलो करके कुछ ही मिनटों में अपने WhatsApp में last seen और online status को hide करना सीख जाएगे। तो चलिए शुरू करते हैं!

Jump to:
व्हाट्सएप लास्ट सीन क्या होता है
व्हाट्सएप लास्ट सीन कैसे छुपाये
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे छुपाये

WhatsApp Last Seen का क्या मतलब है?

आसान शब्दों में WhatsApp last seen का मतलब है, कि आपके व्हाट्सएप में contact के रूप में जुड़े हुए व्यक्ति ने पिछली बार अपने WhatsApp का इस्तेमाल कब किया था।

जब आप अपने स्मार्टफोन में अपने व्हाट्सएप ऐप को खोलते हैं और किसी व्यक्ति (contact) को massage आदि करने के लिए उनकी प्रोफाइल पर click करते हैं तो उस समय आपको screen के ऊपरी छोर पर उनके नाम के नीचे last seen Tue 9:41pm या 26 Oct 2022 दिखाई देता है।

जिससे आपको यह पता चलता है कि उन्होंने massage भेजने या पढ़ने आदि के लिए पिछली बार किस दिन (Monday) और किस समय (8:13AM) अपने व्हाट्सएप अकाउंट को उपयोग किया था।

आपको WhatsApp पर last seen और online status फ़ीचर की मदद से यह देखने की सुविधा मिलती हैं कि आपके व्हाट्सएप से जुड़े हुए व्यक्ति ने पिछली बार अपने व्हाट्सएप का उपयोग कब किया था या वे अभी online हैं या नहीं।

अगर आपको अपने व्हाट्सएप से जुड़ा हुआ व्यक्ति अभी online दिखाई दे रहा है, तो इसका सीधा सा अर्थ है, कि वह अभी अपने व्हाटसएप का उपयोग कर रहा है।

आप अपनी privacy settings में जाकर यह सुनिश्चित कर सकते है कि कौन आपका last seen और online status देख सकता हैं। आप किसी दूसरे का लास्ट सीन और online status तभी देख सकते हैं, जब उन्होंने आपका number अपने फ़ोन में contact के रूप में सेव किया हो, या आपको व्हाट्सएप पर पहले ही कोई संदेश भेजा हो।

किसी व्यक्ति का last seen या online status न दिखने का मतलब यह है, कि उन्होंने अपनी privacy settings में इस information को hide कर दिया हो। हो सकता है उन्होंने अपनी privacy settings में last seen को “nobody” और अपने online status को “same as last seen” पर set किया हो।

अगर आप चाहते हैं, कि कोई भी यह न देख पाएं कि आप अपने व्हाट्सएप पर पिछली बार कब active थे या आप अभी ऑनलाइन हैं, तो आपको अपनी privacy settings की मदद से अपने last seen और online status को हटाना होगा।

WhatsApp में Last Seen कैसे छुपाये या Hide कैसे करें

अपने स्मार्टफोन से व्हाट्सएप App पर अपना लास्ट सीन hide करना बहुत आसान हैं। ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने smartphone में अपने WhatsApp App को खोलें।

स्टेप 2: इसके बाद, स्क्रीन के सबसे ऊपरी दाएँ कोने में स्थित three dot icon पर click करें।

whatsapp last seen hide kaise kare step2

स्टेप 3: क्लिक करने पर, एक popup window खुलेगी। सबसे नीचे Settings के विकल्प पर click कर लें।

whatsapp me last seen kaise chupaye step3

स्टेप 4: अब settings वाले section में Accounts के विकल्प पर click करें।

whatsapp pe last seen kaise chupaye step4

स्टेप 5: फ़िर account वाले section में सबसे ऊपर स्थित Privacy के विकल्प पर click करें।

whatsapp last seen hide kaise kare step5

स्टेप 6: privacy वाले पार्ट में, सबसे ऊपर स्थित Last seen and online के विकल्प पर क्लिक कर दें।

whatsapp me last seen kaise chupaye step6

स्टेप 7: अंत में सबसे ऊपर स्थित Who can see may last seen वाले part में Nobody के विकल्प पर क्लिक कर दें।

whatsapp me last seen na dikhe step7

इन स्टेप्स को अंत तक follow करने के बाद आपका WhatsApp में last seen hide हो जाएगा।

WhatsApp में Online Hide कैसे करें

WhatsApp में अपने online status को hide करने के लिए:

1. सबसे पहले अपने smartphone में WhatsApp app को ओपन करें।

2. इसके बाद, स्क्रीन के सबसे ऊपरी दाएँ कोने में स्थित vertical three dot icon पर click करें।

3. क्लिक करने पर, एक popup window खुलेगी। सबसे नीचे settings के विकल्प पर click करें।

4. अब settings वाले section में accounts के विकल्प पर click करें।

5. फ़िर account वाले section में सबसे ऊपर स्थित privacy के विकल्प पर click करें।

6. privacy वाले पार्ट में, सबसे ऊपर स्थित last seen and online के विकल्प पर क्लिक करें।

7. अंत में who can see when I ‘am online वाले part में Same as last seen वाले विकल्प पर click कर लें।

whatsapp me online hide kaise kare

इन स्टेप्स को अंत तक स्टेप by स्टेप follow करने के बाद आपका WhatsApp में online status hide हो जाएगा।

सम्बंधित पोस्ट –
Computer में WhatsApp कैसे चलाते हैं

तो हमें उम्मीद हैं, कि इस पोस्ट WhatsApp Last Seen कैसे छुपाये को पढ़कर आप अपने WhatsApp में last seen और online status को hide करना सीख गए होंगे।

अगर आपके पास पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया हमें नीचे comment करके बताएँ हमारी टीम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेगी। इस पोस्ट में last तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment