Computer में WhatsApp कैसे चलाये | How to Use WhatsApp on PC in Hindi?


इस पोस्ट में आप जानेंगे Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye? आज के इस डिजिटल युग मे WhatsApp हमारे लिए सबसे popular messaging ऐप में से एक बन चुका हैं, आपको पता ही होगा कि आज व्हाट्सएप का उपयोग हर महीने 1.5 billion से अधिक users करते हैं। यह कई फ़ीचर्स के साथ मौजूद है और इसका उपयोग करना भी काफ़ी आसान हैं और यह नियमित रूप से अपने यूज़र्स को ध्यान में रखकर अपने ऐप में कई नई facilities भी जोड़ता रहता हैं जो इसे अन्य messaging एप से बिल्कुल अलग बनाता हैं।

January 2009 में जब यह मार्केट में release किया गया था तो शुरुआती दौर में यूज़र्स व्हाट्सएप का उपयोग केवल अपने स्मार्टफोन में कर सकते थे, क्योंकि व्हाट्सएप केवल मोबाइल यूज़र्स को ध्यान में रख कर develop किया गया था। बाद में कंपनी ने इसे अपने competitors में से एक Telegram को टक्कर देने के लिए computer के लिए WhatsApp web के रूप में support जोड़ दिया।

आज हम आपको कुछ आसान steps के माध्यम से सिखाएंगे कि आप अपने मोबाइल से computer में अपने WhatsApp को कैसे चला सकते है? ऐसा करने के लिए आपको नीचे हमारे द्वारा बताए गए steps को फॉलो करना है, तो चलिए start करते हैं।

Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye?

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने computer में Google Chrome या अपना पसंदीदा browser open कर लेना हैं, फ़िर आपको WhatsApp web की website (web.whatsapp.com) पर visit करना हैं।

Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye Step1

स्टेप 2: अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर व्हाट्सप्प को खोल लेना है, इसके बाद ऊपरी दाएं कोने में overflow button (three dot) पर click कर लें।

Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye Step2

स्टेप 3: अब आपकी screen पर एक popup window खुलेगी, नीचे की ओर linked devices के विकल्प पर click करें।

Computer Se WhatsApp Kaise Chalaye Step3

स्टेप 4: अपने computer पर व्हाट्सप्प का उपयोग करने के लिए LINK A DEVICE पर क्लिक करें।

Computer Se WhatsApp Kaise Connect Kare Step4

स्टेप 5: फ़िर एक और popup window ओपन होगी, use mobile data के विकल्प पर क्लिक करके OK button पर click कर दें।

Computer Se WhatsApp Kaise Chalaye Step5

स्टेप 6: अब अपने मोबाइल फ़ोन को अपने computer की ओर point करें फ़िर WhatsApp web पर दिखाए गए QR CODE को scan करें। आपका computer WhatsApp web से connect हो जाएगा।

Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye Step6

Conclusions – तो हमें उम्मीद है कि आप इस पोस्ट Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye? को पढ़कर अपने मोबाइल से computer में WhatsApp connect करना सीख गए होंगे। फ़िर भी अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल हो तो आप हमें comment के माध्यम से पूछ सकते हैं हमारी टीम आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करेगी।

सम्बंधित पोस्ट –
WhatsApp पर Sticker कैसे भेजें
WhatsApp Hack करने का तरीका
WhatsApp Tips and Tricks in Hindi

Leave a Comment