Use 2 WhatsApp in 1 phone – एक फोन पर दो whatsapp थोड़ा अजीब लगता हैं । पर यकीन मानिये आप एक phone पर दो WhatsApp use कर सकते है, शायद इससे ज्यादा भी । कई बार जब इसके बारे में सुना तो सोचा क्यों न इसे Try किया जाए , पर एक फोन में 2 whatsapp install करना नामुमकिन हैं ।

कई Research किए और अंत मे एक मजेदार App मिला जिससे आप आसानी से 2 whatsapp in 1 phone मे use कर सकते है।आज Nayaseekhon इसी Topic use two whatsapp in one phone / tablate पर बात करेगा ।
पर सवाल यहां पर यह उठता है कि हम एक फोन पर 2 WhatsApp क्यों use करें । जबकि हमारे पास तो Already अपना WhatsApp account हैं। तो चलिए इसका जवाब भी आपको बता देते हैं ।
why we use 2 whatsapp in 1 phone ? ( एक फोन पर दो WhatsApp क्यों चलायें ?)
मान लीजिए आपके पास 1234567891 Number से अपना personal account हैं । लेकिन आपके दोस्त या रिश्तेदार के पास आपका दूसरा Number 1987654321 हैं ,तो आपका whatsapp आपके दोस्त के whatsapp से connect नहीं होगा । और वैसे भी आज के time ने हर किसी के पास दो phone number तो होते ही हैं । लेकिन अगर आपके पास two whatsapp होंगे तो फिर आप अपने friend या फिर relative से WhatsApp पर connect ,रह सकते हैं ।
तो चलिए अब बिना time गवाये topic पर आते हैं । कि कैसे हम एक phone से two WhatsApp account create कर सकते हैं ।
Best way to use two whatsapp account in one phone full guide in Hindi-:
1. इसके लिए सबसे पहले आपको playstore से एक App download करना हैं , जिसका नाम हैं Parallel space और इसका size सिर्फ़ 4 mb का हैं ।
2. parallal space को download करने के बाद आपको इसको open करें । open करने के बाद start के button पर click करें । अब आपको कुछ ऐसी page दिखाई देगा ।

3. अब WhatsApp पर click करें , और फिर Add parallal space पर क्लिंक करें ।
4. अब फिर से WhatsApp पर click करें । अब आपके phone पर WhatsApp processing ,शुरू हो जाएगी और एक WhatsApp clone खुल जाएगा|
5. अब जैसे आप WhatsApp account बनाते हैं वैसे ही करना हैं । अपना phone no. ( पहले वाले को छोड़कर जिससे आपका already account है ) डालें । नाम लिखे और confirmation code मंगा लीजिए । confirming code डालते ही आपका Second WhatsApp account create हो जाएगा । अब आप one phone में two WhatsApp use कर सकते हैं । मैने अपने दो WhatsApp account की detail नीचे screenshot में दी हुई हैं ।
first वाला मेरा पहले वाला हैं , और दूसरा parallal space का । जब भी आपको अपना दूसरा WhatsApp account चलाना हैं , तो parallal space को open किजिए WhatsApp select किजिए और मजा लिजिए second WhatsApp account in one phone का ।
You must know – दोस्तो आप parallal space से सिर्फ़ WhatsApp ही नहीं बल्कि fecebook , Instagram , twitter etc. के भी दो account बना सकते हैं ।
Read also –
⇒ Snapchat kya hai aur kaise use kare.
⇒ Email kya hai aur email id kaise banaye.
⇒ Instagram kya hai aur instagaram account kaise banaye.
यह लिजिए हो गया solution How to use 2 whatsapp in 1 phone/tablate का । तो यह था आसान तरीका दो WhatsApp use करने का आपको यह post कैसी लगी comment कर जरूर बताये । अगर कोई दिक्कत आये तो मुझसे share करे । आपको reply जरूर मिलेगा ।
धन्यवाद / JAY HIND