व्हाट्सएप को हैक कैसे करे? WhatsApp Hack करने का सही तरीका

क्या व्हाट्सएप हैक हो सकता है? यह सवाल दुनिया के नंबर एक Messenger App की security पर कई संदेह पैदा करता है. तो चलिये इस doubt को खत्म करते है और आपको बताते है, WhatsApp Hack कैसे करे?

whatsapp hack kaise kare 2021

सबसे पहले तो ऊपर उठे सवाल का जवाब “हाँ” है. आप किसी दूसरे की WhatsApp chat को अपने फोन में देख सकते है. यह कोई hacking trick नही है, बल्कि एक आसान तरीका है, जिसे व्हाट्सएप के द्वारा ही बनाया गया है.

अब आप कहेंगे WhatsApp क्यों अपनी सुरक्षा को खतरे में डालेगा. असल मे उनका यह उद्देश्य नही था कि किसी भी WhatsApp user की personal chat दूसरे व्यक्ति तक पहुंचे.

लेकिन आप जैसे कुछ शक्की लोग अपनी गर्लफ्रैंड का WhatsApp hack कैसे करे इसकी खोज करते रहते है. खेर छोड़िये आपके इस तरीके को जानने की वजह जो भी हो पर अगर यह तरीका है, तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिये.

अगर कोई दूसरा आपके WhatsApp के साथ छेड़खानी करने की कोशिश करे तो आपको पता होना चाहिए कि आपका WhatsApp hack है या नही. तो चलिये अब बिना समय गवायें 2023 में व्हाट्सएप हैक करने का तरीका क्या है, इसके बारे में जानते है.

WhatsApp Hack कैसे करे 2023 में

सबसे पहला सवाल तो यह है, कि आप किसका “WhatsApp hack” करना चाहते है. जब मैने व्हाट्सएप्प हैक कैसे करते है इस बारे में पता किया तो सबसे पहले अपनी एक friend के WhatsApp को hack किया और यह जानने की कोशिश की आखिर वह किस-किस से WhatsApp में chat करती है.

Just kidding 😂 में तो सिर्फ इतना कहना चाहता हूं, की शायद आप का भी इस trick को जानने का कोई इससे मिलता जुलता मकसद तो नही है. क्या आप भी अपने फायदे के लिये तो ऐसा नही कर रहे है.

इसके लिये एक बात में आपको बताना चाहता हू अपना फायदा जरूर देखें पर किसी की लिए परेशानी खड़ी मत कर दे. तो मेरी आपके लिए सलाह इस trick को सीखो और मजे करो.

व्हाट्सएप हैक करने की टिप्स

व्हाट्सएप हैक करने के जिस तरीके के बारे में हम आपको बताने वाले है, उसके लिए आपको कुछ शर्तो को पूरा करना होगा. बिना उन rules को follow किये आपके लिए किसी दूसरे की chat देख पाना नामुमकिन है. नीचे कुछ tips दी गयी है, जिसकी जरूरत आपको पड़ेगी.

1) सबसे बुनियादी चीज आपके पास एक Smartphone होना चाहिये साथ ही उसमें internet data और उसकी net speed अच्छी होनी चाहिए.

2) आपके पास उनका फोन होना चाहिये जिनका व्हाट्सएप्प आप hack करना चाहते है.

3) इसके लिए आपको एक Application की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है, WhatsWeb for WhatsApp. यह ऐप आपको Google Play Store में आसानी से मिल जाएगा.

4) जिनका व्हाट्सएप्प आप देखना चाहते है उनके फोन में भी internet होना चाहिये अगर नही हो तो आप hotspot खोल कर उन्हें internet share कर सकते है.

5) आखिरी और सबसे जरूरी चीज आपको WhatsApp hack करने की इस trick का पता होना चाहिये जो हम आपको नीचे बताने वाले है.

जब आप यह चीजे follow कर लेंगे तो आप किसी भी फोन का व्हाट्सएप्प हैक कर पायेंगे. तो चलिए अब उस trick के बारे में जानते है जिसके लिये आप इस पोस्ट में आये है.

किसी का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे चलाये

व्हाट्सएप्प हैक करने के दो steps है, पहला अपने फोन में आपको क्या करना है और दूसरा उनके फोन में आपको क्या करना है. नीचे बताये गए स्टेप्स को अगर आप सही से follow करते है. तो आप दूसरे की WhatsApp chat को अपने phone में आसानी से देख पायेंगे. तो चलिए शुरुवात First step से करते है.

WhatsApp को Hack करने के लिये अपने फोन में क्या करे: –

स्टेप 1: व्हाट्सएप्प हैक करने के लिए सबसे पहले आपको एक App download करना है, जिसका नाम है Whats Web. यह आपको Playstore में आसानी से मिल जाएगा.

whatsapp hack kaise kare step1

स्टेप 2: App Download कर लेने के बाद इसे अपने phone पर open कर लीजिये.

स्टेप 3: अब WHATS WEB के विकल्प पर क्लिक कीजिये.

whatsapp hack kaise kare step3

स्टेप 4: स्क्रीन को थोड़ा निचे स्क्रॉल करने के बाद आपको एक QR code दिखाई देगा।

whatsapp hack kaise kare step3

अब आपको अपने phone में कुछ नही करना है. इस QR code को ऐसे ही रहने दे क्योंकि यही दूसरे के WhatsApp को hack करने में आपकी मदद करेगा. अब Second Step पर आ जाते है.

Whatsapp को Hack करने के लिये उसके Mobile में क्या करे: –

स्टेप 1: सबसे पहले अपने friend या कोई भी जिसका आप WhatsApp hack करना चाहते है, उसके mobile में उसका WhatsApp open कीजिये.

स्टेप 2: Chat screen में उप्पर बाई तरफ आपको More options के symbol पर क्लिक करना है. नीचे image देखे.

kisi ka whatsapp apne mobile me kaise chalaye step1

स्टेप 3: अब कई विकल्प दिखाई देंगे लेकिन आपको Linked devices पर क्लिक करना है.

kisi ka whatsapp apne mobile me kaise chalaye step2

स्टेप 4: अब LINK A DEVICE पर क्लिक कीजिये।

kisi ka whatsapp apne mobile me kaise chalaye step3

स्टेप 5: अब आपके सामने WhatsApp का scan mode खुल जायेगा. अब आपको अपने mobile में खोले गये उस QR code को scan करना है, जो आपने first step में निकाला था.

स्टेप 6: जैसे ही आप उस QR Code को scan करेंगे आपके friend का WhatsApp data आपके phone में उस app पर show होने लगेगा. अब आप उसकी सारी chat आसानी से देख सकते है. इसके अलावा आप वो सभी काम कर सकते है, जो वो करते थे. कुल मिलाकर उनका पूरा WhatsApp access आपके पास आ जाता है.

kisi ka whatsapp apne mobile me kaise chalaye step4

WhatsApp hack करने के इस तरीके से आप अपने friend, Gf, Bf, relatives, childrens सभी के WhatsApp की detail आसानी से check कर सकते है. इसके अलावा कई दूसरे तरीके भी आपको इंटरनेट पर मिल जायेंगे जिनमे Mobile को छुवे बिना किसी का भी व्हाट्सएप्प हैक कैसे करे इस बारे में बताया गया होगा.

लेकिन जब आप उन तरीको को इस्तेमाल करेंगे तो वह बिल्कुल काम नही करेंगे. असल मे ऐसा कोई online tool या app बना ही नही जो WhatsApp security को तोड़ सके.

सम्बंधित पोस्ट –
व्हाट्सप्प पर स्टीकर कैसे भेजे
एक फ़ोन में दो व्हाट्सप्प कैसे चलाये
व्हाट्सप्प की मजेदार ट्रिक्स और गुप्त सेटिंग
इंस्टाग्राम क्या है इस पर अकाउंट कैसे बनाये
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाते है
स्नैपचैट क्या है इसका उपयोग कैसे करे

व्हाट्सएप्प हैक है कैसे पता करे?

भले ही व्हाट्सएप्प खुद को सिक्योर और प्राइवेट मैसेजिंग एप कहता हो. चाहे व्हाट्सएप चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हो लेकिन हैकर्स कोई न कोई खामी निकाल ही लेते है. ऐसे में अगर आपका व्हाट्सएप्प हैक है तो आप कैसे पता करेंगे.

यह जानने के लिए कि आपका व्हाट्सएप्प किसी अज्ञात डिवाइस पर सक्रिय है या नहीं, अपने व्हाट्सएप विंडो के ऊपरी दाएं कोने में दिए गए तीन बिंदुओं पर जाएं. Linked Devices पर क्लिक करे.

इस पेज पर आप Device status देख पाएंगे. मतलब कौनसी डिवाइस आपके व्हाट्सप्प अकाउंट से जुडी थी या जुडी है. अगर आपको ऐसी कोई डिवाइस दिखती है तो आप उस पर क्लिक करके उसे Log out कर सकते है.

whatsapp hack hai kaise pata kare

WhatsApp को Hack होने से कैसे बचाएं

यह जानना आपकी personal security के लिये बहुत जरूरी है. हम अक्सर कई ऐसी छोटी-छोटी गलतियां करते है, जिससे हमारा WhatsApp hack हो सकता है. आज लगभग अपने हर प्रकार के communication के लिये हम WhatsApp का इस्तेमाल करते है. इसलिए व्हाट्सएप्प की सुरक्षा के महत्व को हमने समझना होगा.

नीचे कुछ सुझाव दिए गए जो आपके WhatsApp को hack होने से बचा सकते है –

  • उन सभी को अपना phone share करने से बचें जिन पर आपको शक हो. अगर हो सके तो किसी screen lock की मदद से अपने WhatsApp app पर pattern या password lock लगा कर रखे.
  • किसी third party application का इस्तेमाल न करे जो आपसे SMS, contacts, call details की permission मांगे.
  • अपने phone पर भी screen lock जरूर लगा कर रखे और पासवर्ड को थोड़ा complicated बनाये.
  • Two-step verification setting से अपने WhatsApp को secure करे.
  • अपना छह अंकों का व्हाट्सएप कोड कभी भी किसी के साथ साझा न करें.

अगर आप इन तरीकों को follow करेंगे तो आपके WhatsApp को कोई हैक नही कर सकता है. इसके अलावा आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही व्हाट्सएप्प खुद इतना सक्षम है, कि इसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़खाड़ नही की जा सकती है.

Conclusion

तो आपने इस पोस्ट पर जाना WhatsApp hack कैसे करे? यह कोई hacking trick नही बल्कि व्हाट्सएप अकाउंट शेयर करने का आसान तरीका है. वैसे यह security के हिसाब से बिल्कुल भी safe नही है, इसीलिए कृपया इसका गलत इस्तेमाल न करे.

हम किसी भी तरह की हैकिंग ट्रिक के पक्ष में नही है, जिससे लोगो की personal details लीक होती हो. तो उम्मीद है, आप इसका कोई गलत इस्तेमाल नही करेंगे. अगर इसको लेकर आपका कोई suggestion या opinion है, तो कृपया नीचे comment कर जरूर बताएं.

इससे बचने के अगर और कोई तरीके आप के पास हो तो उन्हें भी हमारे साथ शेयर करे. अंत मे आपसे एक Request है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर share करे. इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिये आपका धन्यवाद।

212 COMMENTS

  1. very nice आप ने बहुत अच्छा एक्सप्लेन किया है की whatsapp hack कैसे करे thanks

    • Sourabh, वो पता कर सकता है उसे बस Linked Devices के विकल्प पर जाना है। जब तक आप log out नहीं कर देते आप उसका अकाउंट देख पाएंगे।

  2. Hii sir watsapp scan hone ke bad WhatsApp kat kar rakhte Hain to scan Kiya hua ID delete to nahin hoga aur sar ID Jo mere WhatsApp mein aaega vah delete to nahin hoga automatically hamesha ke liye rahega sir

  3. Mera watsapp hack ho gaya hai mane apne watsapp ko dilit karake phir se instoll kar liya hai kya ab wo mera chat dekh sakta hai?

    • Jaydeep, माफ़ी चाहेंगे. परन्तु NayaSeekhon.com ऐसी किसी भी जानकारी का समर्थन नहीं करता. ये हमारी यूजर पॉलिसी के खिलाफ है।

  4. समोरच्या व्यक्तीचा मोबाइल्ला हात न लावता त्याचे व्हॉट अँपस कसे पाहावे

    • चंद्रकांत, माफी मागू इच्छितो. आम्ही वापरकर्त्याच्या सुरक्षिततेला धोका निर्माण करणाऱ्या कोणत्याही माहितीचे समर्थन करत नाही.

  5. Sir ji agar unhe pata chl jata hai to bo log out kar dete h kuch aaisa btao jisse ki bo bina humare marzi ke log out na kr ske apne phone se

  6. Sir jaise hum whats app web pe other phone se scan krke open krte b to jis phone ka whats ap hum dusre device m chla rhe h us phone ka screen k top m notification aa jati h ki whatscap link h khi or jgh pe to ysko kaiss gayb kr skte h hum jisse pta na chle top screen m

  7. Bhai , please help me
    Mujhe janna hai ki meri gf whatsapp pr kis kis ke sath baat krti hai. Please 🙏 bhai
    Bhut tention me hu. 😔😔😔

    • Sohilkhan, हम ऐसी किसी भी जानकारी का समर्थन नहीं करते जिससे यूजर की प्राइवेसी को खतरा हो।

  8. Sir me group se remove Kiya gya hu to usme kese add ..Hona hoga sir ji…and second step is admin bnnna he
    ..but WhatsApp.secure h Syd .. binary no. Se hack nhi hora..

  9. Bhai agar mai kisi whatsupp group SE left ho gaya hu, uske baad phir us group SE judna chahu to kaise hoga ye, please reply.

    • Hari, आप उस ग्रुप के एडमिन या ग्रुप से जुड़े किसी मेंबर से उस ग्रुप का इनवाइट लिंक सेन्ड करने को कहें।

  10. Bhai ek help chaiye suppose ek girl uska message aaya or mainy reply kra or friend thi or paisy mang rhi thi verna keh rhi thi complaint krdungy mainy usy block kr diya ab aagy kaisy kru kyunki uski or meri chat hai ppz help

  11. sir maine ye karke dekha tha aur ho bhi gaya tha but uske phone me notification aa jaati hai (whatsapp web )vaali sir agar notification ander se band kar de to sabhi notification band ho jaegi sir aisa nahi ho sakta ki sirf vo hi notification off ho jae whatsapp web vaali sir plz btae mujhe plz😣😣😣😣

    • माफी चाहेंगे Govind, ऐसी किसी भी जानकारी का समर्थन अथवा प्रचार नयासीखो (NayaSeekhon.com) नहीं करता।

      • माफ़ी चाहेंगे Rahul, हमने ऐसा कुछ नयी किया था। ये बस एक तरीका है, एक अकाउंट को अन्य डिवाइस में शेयर करने का। आपसे अनुरोध है, ऐसी कोई कोशिश न करे जिससे दूसरे की प्राइवेसी खतरे में आ जाये 😔

  12. Mughe aappka sujhao bhaut pasand aaya bhaiya 🤔🤔🤔🤔 par mai aapko follow kaise kar sakta hu plz- plz…… Mughe batayee

    • Mahender, माफ़ी चाहेंगे 🙏, परन्तु ऐसी कोई भी जानकारी जो यूजर की सुरक्षा के लिए खतरा है, उसका समर्थन या प्रचार नया-सीखों नहीं करता।

    • Arya, बिलकुल मिल सकती है। आप इसके लिए गूगल में खोजे या यूट्यूब में टुटोरिअल देखें, इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप आपको जानकरी मिल जाएगी।

    • Durgesh, ऐसी कोई भी जानकारी जो यूजर सुरक्षा से सम्बंधित हो, NayaSeekhon.com उसका प्रचार नहीं करता।

    • Mularam, यदि आप ३० मिनट तक निष्क्रिय (inactive) रहते है, तो उसके बाद WhatsApp Web खुद ही लॉग-आउट हो जायेगा।

  13. Bro…yrr meri jo gf…h sali se pyar to bahut krta…hu bt…sali online aayegi jayegi.
    .pu6ta hu to bollti h..mmi h papa h….reason ye..h ki vo mjhse..dur h…any solution..jisase…m…pta kr…sku ki vo sahi bol..rii ya jhuth bol riiii🙄

    • Sameer, माफ़ी चाहेंगे। यह गतिविधि व्हाट्सप्प की प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ है और नयासीखो ऐसी किसी भी जानकारी का समर्थन नहीं करता है।

  14. Nirmal g wtsapp web app downloaded karne ke bad usme ek option aata h chat direct usme mob no n mg ka option hota h uska kya use h please btaye ..or kisi ki wtsapp video cll kse dekh sakte h jisse samne wale ko pta na chale dekh or Sun sakte h .dusri city me

  15. Bhai mujhe is whatsaap web for whatsaap ka link mil sakta ha kiya play store per bhaut se asa aap ha kon sa diwnload kare ye confusion hoo raha ha

  16. Hello Dear jaise ki ham kisi ka WhatsApp hack kar lete hame details bhi mil jata hai phir use bhina bina jane hack se kaise hatayenge plz ap mujhe batane ka koshish kare???

    • Sandeep, माफ़ी चाहेंगे परन्तु नयासीखों इस तरह की किसी भी जानकारी का समर्थन नहीं करता है।

  17. Meko doubt hai ki mera frnd mere whatsapp message dekh rha hai m jo bhi baat krti hu kisy se bhi usko vo pta kg jata hai Pehle Maine two step verification nhi lgaya tha but ab lga diya hai kya ab bhi usko mere message dikhenge uske phone pe

  18. GB what’s app ki Tarah kya koi aisa application hai Jo third party application na ho air usme features GB what’s app ki Tarah ho..agr sap jsnte h to please btaye..

    • Deepak, इस तरह के लगभग ज्यादातर ऐप थर्ड-पार्टी होते है। हमारी नजर में ऐसा कोई नहीं ऐप है

  19. mere whatsapp hack ho gaya h, mai jab sign in karta hu toh OTP aa jata hai, but TWO STEP VERIFICATION code jo ki mene lagaya hi ni. wo mangta hai or forgot password karne par jis email par OTP jati h wo mujhe nahi pata kon hai wo.

    please bataye mai restore kaise karu apna whatsapp

    • Kundan, माफ़ी चाहेंगे परन्तु अगर आपके पास वो ईमेल नहीं है तो आप अपने व्हाट्सप्प को रिकवर नहीं कर पाएंगे।

  20. Q kisi ko pagal banata ho aapko pata ha es whataap web aap m kisi ka WhatsApp ko scan kerta h to only jab Tak he scan rahata ha jab Tak us ki mobile data on ha ok bad ma log out ok

  21. Nice information but yh information doubt krne walo k liye jyada best hai
    Apki information well good
    I hope apki information sabko achhi lge

  22. Hello sir aap kaise hai otp se kaise hack krte hai jaise ki mai uska number se mai apna mobile me otp dal kr chalu kiya lekin bad me jab wo chalu krta hai to mera mobile me band ho jata hai parmanent rakhane ke liye kya krna padega

  23. bina uska phone chuye whattup heck kar sakte ho to batao bekar ki baato me logo ka time mat karab samje ap

    • SHEELENDRA, माफ़ी चाहेंगे परन्तु हम कोई भी ऐसा टुटोरिअल शेयर नहीं करते जिससे किसी तरह की सिक्योरिटी का खतरा हो।

    • माफ़ी चाहेंगे राहुल जी पर हम हैकिंग से रिलेटेड कोई भी विषय पर चर्चा नहीं करते.

    • Kisi ka phone le k hack to ho hee jayega wo to muje aata h…Lekin jo dur unka wtsap kyse hack krenge??? Plzz btaiye sir muje bahut jaroort hai kyunki koi muje blackmail kr rha h izzt ka swal hai plzz help..🥺

      • Lukshu, हम ऐसी किसी भी जानकारी का समर्थन नहीं करते जिससे किसी व्यक्ति की निजी सुरक्षा को कोई नुकसान हो।

  24. Jiska wathsapp heck Kiya he usko pata Nahi chale ki Web se heck Kiya he koi option he asa Jo heck ho Jaye or Uske wathsapp web me pta Nahi chale please share me

  25. Hw friends kease aap What’sApp pr koi bhi msg delete kr de usko kease
    Ek ko install kre uske baad aap mr._.dk._
    My id Instagram

  26. Dear Sir,
    your blog is so good. i learned too from your web site.
    when we login with whatsapp web whatsapp give us a notification.
    like – whatsapp web is currently active.
    and if we want to log out so we can log out easily.
    we will not successful.

    • Dhanywad Pravin hamari website ko etna pyaar dene ke liye. so kayi baar yah software sahi se kaam nahi karta aur logout hone ke baad bhi log in hi dikhata hai but actually me aap logout ho chuke hote hai. aap simple application close kijiye net off kijiye and again fir se net on karke open kijiye aap payenge yah logout hai.

  27. Dusre ka watsapp apne fon pe ane ke baad jab wo apne fon se chat delet karta he to hamare fonse bhi delet ho jati he to wo hamare fonse delet na ho iske liye kya kare

  28. Hlo sir MERI BHI whatsup hack ki property blam h.ek meri video call k zariye net voice suni gai.lekin Mera whatsup sach mein hack h.mera jio Ka no h 7678300764 Jo kaafi month se calls to lagti h lekin Mera no busy or not reach jata h ab to MERI I’d BHI use ho rahi h Gmail ki.pahle SE hi Jo hackers h.mera no ek to call forwarding mein laga hua h.or dusra MERI Gmail id BHI hack Kar rakhi h.pulice BHI ishmein Kuch Nahi Kar Rakhi h main jab whatsup chalati Hun ush time koi message type hote hue dikhai Na0hi deta.yah .Maine kasfi recharge karwaya whatsup lekin whatsup ki screen par koi message Nahi pls help me.my secong lalita.dhiman60@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here