Instagram Ki ID कैसे बनाये | इंस्टाग्राम Account कैसे बनाये (2023)

इस पोस्ट में हम आपको Instagram Ki ID Kaise Banaye इस बारे में बताएंगे। Instagram युवाओं के बिच सबसे लोकप्रिय social networking site है, जो android और iPhone पर उपलब्ध एक फ़्री photo और video sharing app हैं। जहाँ 13 वर्ष और उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना email address या phone number दर्ज करके और अपना username चुनकर अपना account बना सकता हैं।

Instagram ID Account Kaise Banaye

यहाँ आप अपनी पसंदीदा फ़ोटो या वीडियो को फ़िल्टर के साथ upload कर सकते हैं और उसे अपने दोस्तों या followers के एक चयनित group के साथ share कर सकते हैं और trending content देख सकते हैं, अपने पसंदीदा लोगों को follow करके अपने content को personal feed में जोड़ और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। अगर आप अभी से Instagram join करना चाहते हैं तो इस जानकारी को अंत तक पढ़े।

इंस्टाग्राम की स्थापना Mike Krieger और Kevin Systrom के द्वारा 2010 में की गई थी। और इसमें बाद में अमेरिकी कंपनी Facebook Inc, ने अधिकार प्राप्त कर लिया जिसे आज Meta के नाम से जाना जाता हैं।

इस लेख के माध्यम से आप सीखेंगे कि अपने मोबाइल या कंप्यूटर से Instagram ID Kaise Banaye? नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को follow करके आप यह भी जान पाएंगे कि आप बिना email address और phone number के Instagram account कैसे बनाये? तथा एकाउंट बना लेने के बाद अपने Insta profile की information को कैसे edit करें।

तो चलिए शुरू करते है!

Jump to:
इंस्टाग्राम ID कैसे बनाये
कंप्यूटर से कैसे बनाये
बिना नंबर और ईमेल के इंस्टाग्राम अकाउंट बनाये
इंस्टाग्राम प्रोफाइल एडिट करें

Instagram Ki ID/Account Kaise Banaye?

सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में Google Play store एप्लीकेशन को open कर लेना हैं। अब search bar में Instagram type करके app को सर्च करें। Install के button पर click करें। ऐप के download हो जाने के बाद अब open button पर click कर लें।

स्टेप 1: एक नया account बनाने के लिए Sign up with email or phone number के विकल्प पर click करें।

Mobile Par Instagram ID Kaise Banaye Step1

स्टेप 2: अपनी country का code नंबर डालें , फ़िर जिस भी मोबाइल number से आप अपना Instagram account create करना चाहते है उस नंबर को डालें, फ़िर Next button पर click करें। अगर आप email address से एकाउंट को क्रिएट करना चाहते हैं तो email के विकल्प पर click कर सकते हैं।

Instagram Par ID Kaise Banaye Step2

स्टेप 3: अब आपके मोबाइल नंबर पर six digit का confirmation code आएगा, उसे enter करें फ़िर Next के विकल्प पर click करें।

Instagram ID Kaise Banate Hain Step3

स्टेप 4: Name वाले section में अपना full name ड़ालें और password वाले section में एक password बनाएं। फ़िर Continue to sync contact पर click करें।

Mobile Par Instagram ID Kaise Banaye Step4

स्टेप 5: अपनी date of birth चुनें, फ़िर Next के विकल्प पर क्लिक करें।

Instagram Par Dusri ID Kaise Banaye Step5

स्टेप 6: Sign up के button पर click करें। अगर आप अपना username बदलना चाहते हैं, तो change username के विकल्प को चुन सकते हैं।

Create Instagram ID from Mobile Step6

स्टेप 7: अपने फेसबुक friend को follow करने के लिए Find friends के विकल्प पर click करें, हमनें यहाँ Skip के विकल्प का चयन किया हैं। आप find friends के option को चुनकर अपने Facebook account में log-in करके, अपने उन friends को follow कर सकते हैं, जिनका Facebook account उनकी Instagram id से connected हैं।

स्टेप 8: अब लोगों को फॉलो करने के लिए उनके नाम के आगे Follow button पर click करें अन्यथा सबसे ऊपर दायीं ओर horizontal arrow के चिन्ह पर click करें। आपकी Instagram id बन कर तैयार हैं।

Instagram ID Kaise Banaye Mobile Par Step8

संबंधित पोस्ट –
Instagram पर Post कैसे डालें
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके
Instagram पर Story कैसे लगाते हैं
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट बनायें

Computer पर Instagram ID कैसे बनाये

अपने कंप्यूटर में Google Chrome या अपना पसंदीदा वेब ब्राउज़र खोलें।

स्टेप 1: अब इस लिंक पर जाये – https://www.instagram.com/accounts/login/

स्टेप 2: सबसे निचे Sign up के विकल्प को चुनें।

Computer Par Instagram ID Kaise Banaye Step2

स्टेप 3: अब फॉर्म भरें। जिसमें अपना ईमेल पता/फ़ोन नंबर, पूरा नाम और वह username डालें जिसका आप इंस्टाग्राम में उपयोग करना चाहते हैं फ़िर एक सुरक्षित पासवर्ड दर्ज करें। अंत में Sign up के विकल्प पर click करें।

Computer Par Instagram Ki ID Kaise Banaye Step3

बिना Phone Number और Email के Instagram Account कैसे बनाये

यदि आप बिना फ़ोन नंबर या ईमेल पते के Instagram ID कैसे बनाते है जानना चाहते है तो इसके लिए आपको एक नई फेसबुक आईडी बनानी होगी। अगर आपका पहले से एक Facebook account है तो आप उसका भी उपयोग कर सकते हैं।

अपने Facebook account का उपयोग करके एक नया Instagram ID बनाने के लिए:

1. Instagram app को ओपन करें और Log in with Facebook के विकल्प पर क्लिक करें।

Facebook Se Instagram Login Kaise Kare Step1

2. अपना फ़ोन नंबर या ईमेल पता और अपना पासवर्ड एंटर करके Log in के विकल्प पर click करें।

Facebook Se Instagram Login Kaise Kare Step2

3. इंस्टाग्राम आपके फेसबुक एकाउंट को एक्सेस करना चाहेगा अपने Facebook खाते के साथ Continue as Your Name पर क्लिक करें।

Facebook Se Instagram Login Kaise Kare Step3

4. अब Yes, finish setup बटन पर click करें।

Facebook Se Instagram Login Kaise Kare Step4

5. फ़िर Sign up पर click करें।

Facebook Se Instagram Login Kaise Kare Step5

6. Sync Profile info विकल्प पर click करें।

Facebook Se Instagram Login Kaise Kare Step6

7. Ok बटन पर click करें।

Facebook Se Instagram Login Kaise Kare Step7

8. लोगों को फॉलो करने के लिए उनके नाम के दायीं ओर Follow button पर click करें फ़िर ऊपर की ओर तीर के चिह्न पर click करें। अब आपके पास बिना फ़ोन number और email के एक नया एकाउंट हैं।

Facebook Se Instagram Login Kaise Kare Step8

Note – आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने फेसबुक एकाउंट की लॉगिन जानकारी भरकर login करेंगे ।

अपनी Instagram Profile Edit करें

अपनी Insta profile edit करने के लिए सबसे नीचे दाईं ओर अपनी profile photo पर क्लिक करें।

Go to Instagram Profile

फ़िर Edit profile पर click करें।

Edit Profile

यहाँ से आप change profile photo पर click करके अपनी एक नई प्रोफाइल फ़ोटो जोड़ सकते हैं और अपनी प्रोफाइल की information को update कर सकते हैं।

Update Profile
  • आप अपने username में बदलाव कर सकते हैं।
  • अपनी personal information को अपडेट करें।
  • External link और Facebook link जोड़े।
  • अपने इंस्टाग्राम Bio में अपने बारे में अपनी प्रोफ़ाइल या आपके द्वारा विकसित किए जा रहे व्यवसाय के बारे में सबसे मूल्यवान जानकारी लिख सकते हैं।

संक्षेप में (Conclusion)

उम्मीद है, इस पोस्ट Instagram Ki ID Kaise Banaye को पढ़कर आप इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना सीख गए होंगे। यह एक बेहद ही लोकप्रिय social networks है जहां आप अन्य लोगों को follow करके उनसे interact कर सकते है। अगर अकाउंट बनाने में आपको कोई समस्या आ रही है तो कृपया निचे comment करें हम आपको जल्द ही reply करेंगे।

Leave a Comment