इस पोस्ट में हम सीखेंगे किसी भी File को PDF में कैसे Convert करे? अगर आपने किसी डॉक्यूमेंट, इमेज, मैसेज, मेल, नोट्स और वेब पेज को शेयर करना है, तो PDF फॉर्मेट एक बढ़िया विकल्प है। ये फॉर्मेट आपकी फाइल को ना सिर्फ सुरक्षित सेव करके रखता है जबकि PDF file को शेयर करना अधिक आसान रहता है। आप बड़े साइज के डॉक्यूमेंट या फाइल को PDF में आसानी से Convert कर सकते है।
इस पोस्ट पर हम कुछ ऐसे फ्री ऑनलाइन पीडीएफ कनवर्टर के बारे में बताएंगे जहां से आप सिर्फ कुछ मिनट में ही किसी भी File Format को PDF में Convert कर सकते है। तो चलिये अब बिना समय गवाएं किसी भी फाइल को पीडीएफ में कैसे बदले? ये जानते है।
File को PDF में कैसे Convert करे?
किसी भी Excel file, jpg file, world file, document file या photo को PDF में Convert करने के लिये बहुत सारे “ऑनलाइन पीडीएफ कनवर्टर” है। आइये कुछ बेस्ट Websites और Apps के उपयोग से एक फ़ाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में बदलना सीखे।
1. Zamzar
स्टेप 1: अपने ब्राउज़र में इस लिंक को ओपन करे – https://www.zamzar.com/
स्टेप 2: पहले चरण में ‘Add Files’ में क्लिक करके उस फ़ाइल को फ़ाइल मैनेजर से सेलेक्ट करके अपलोड करे जिसे आपने PDF में Convert करना है। दूसरे चरण में, Convert To में ‘PDF’ सेलेक्ट करे। अंत मे, Convert Now पर क्लिक कर दे।
स्टेप 3: अब Download में क्लिक करके PDF file को कंप्यूटर या मोबाइल में सेव कर लीजिये।
2. Convertio
स्टेप 1: ब्राउज़र में इस लिंक को ओपन कर ले – https://convertio.co/
स्टेप 2: अब ‘Choose Files’ पर क्लिक करे और File को सेलेक्ट करके अपलोड कर दे।
स्टेप 3: अगले पेज पर पहले ‘to’ में PDF सलेक्ट करके Convert पर क्लिक करे।
स्टेप 4: अंत मे Download पर क्लिक करके फ़ाइल को सेव कर लीजिये।
3. Small PDF
स्टेप 1: इस लिंक को ब्राउज़र में ओपन कर ले – https://smallpdf.com/pdf-converter
स्टेप 2: Choose Files पर क्लिक करके फ़ाइल अपलोड करे।
स्टेप 3: अंत मे Converted PDF File को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में Download कर लीजिये। हालांकि आप उसके साइज को संकुचित (compress) करके भी डाउनलोड कर सकते है।
Word File को PDF में कैसे Convert करे?
स्टेप 1: प्ले-स्टोर से Fast PDF Converter को इंस्टाल कर लीजिए।
स्टेप 2: अब Convert To PDF वाले सेक्शन में ‘Word To PDF’ पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब Select Doc के बटन पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 4: Word File को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप 5: अब आपकी Word File पूरी तरह PDF format में Convert हो चुकी है। Download पर क्लिक करके फोन में सेव कर लीजिये।
10 बेस्ट ऑनलाइन पीडीएफ कनवर्टर
निम्नलिखित ऑनलाइन पीडीएफ कनवर्टर हमारे अनुसार बेस्ट है:
- https://www.zamzar.com/
- https://convertio.co/
- https://gorillapdf.com/
- https://smallpdf.com/pdf-converter
- https://www.pdf2go.com/hi
- https://www.sodapdf.com/
- https://online2pdf.com/
- https://www.hipdf.com/hi/
- https://tools.pdf24.org/en/
- https://www.pdfonline.com/
अंतिम शब्द
तो ये है कुछ बेस्ट ऑनलाइन पीडीएफ कनवर्टर जिनका उपयोग करके आप किसी भी फ़ाइल जैसे वर्ड, एक्सेल, JPG का Zip फ़ाइल को पीडीएफ फॉर्मेट में बदल सकते है। उम्मीद है, इस पोस्ट से आपको किसी भी File को PDF में कैसे Convert करे? ये जानने में मदद मिली होगी। पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट में जरूर बताये। अंत मे पोस्ट पसन्द आयी हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल न भूले।
सम्बंधित पोस्ट- पीडीएफ फाइल क्या होती है
very nice Information easy to use.
Bro very neet and clean article… Very easy to read and to undetstand…i like your cleanlyness
Nice article
Vere useful
धन्यवाद नाजिम.
helpful post hai.
Great article thanks a lot for this i really needed this 🙂
Thanks afreen. Keep visiting our website.