CCC क्या है पूरी जानकारी? – सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी

प्रिय पाठकों, आज की इस पोस्ट CCC क्या है (CCC Computer course in Hindi) में हम आपको NIELIT यानी (National Institute of Electronics and Information Technology) के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस CCC computer course की संपूर्ण जानकारी देंगे।

CCC Kya Hai in Hindi

सीसीसी क्या है – What is CCC Course in Hindi?

कोर्स का नामCCC (Course on Computer Concepts)
आयोजकNIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology)
परीक्षा का माध्यमऑनलाइन
उम्र की सीमाकोई आयु सीमा नहीं
कोर्स अवधि80 hours
योग्यताकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से (10+2) परीक्षा स्तर में उत्तीर्ण।
फीसRs. 500 (जीएसटी लागू)
परीक्षा की तारीखहर महीने के पहले शनिवार वाले दिन
ऑनलाइन एग्जाम भरने की तिथिहर महीने का पहला दिन
जमा करने की अंतिम तिथि प्रत्येक महीने के अंतिम दिन से पहले।
उत्तीर्ण अंक50% – 54%
ऑफिसियल वेबसाइटstudents.nielit.gov.in
NIELIT CCC Course Details in Hindi

CCC की फुल फॉर्म Course on computer concepts हैं यह एक computer certification course हैं। जिसका आयोजन सरकारी संस्था NIELIT के द्वारा हर महीने कराया जाता हैं, इस संस्था को हम पूर्व में DOEACC society के नाम से जानते थे।

अगर आप अपने अंदर computer के basic features की knowledge को increase करना चाहते हैं, और कंप्यूटर के फ़ील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं या यूं कहें, कंप्यूटर से संबंधित jobs पाना चाहते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद हैं कि इस कोर्स को करने का आपका चुनाव बिल्कुल सही साबित होगा।

यह एक ऐसा कोर्स हैं जिसको पूर्ण करने के बाद आप कंप्यूटर के basic concept की अच्छे से समझ जायेंगे, और computer के सभी basic features का सटीकता से उपयोग करना भी सीख जाएँगे।

सम्बंधित पोस्ट –
CCC Online Test MCQ in Hindi
O Level Computer Course क्या होता है
ITI में COPA क्या होता है

उदाहरण के लिए web browser पर Internet का उपयोग करके information हासिल करना, Microsoft office और Libre office के features का सही तरीके से उपयोग करना, email received और send करना, छोटे database तैयार करना, personal और business letters तैयार करना और basic objectives के लिए कंप्यूटर सही तरीके से उपयोग करना, और भी बहुत कुछ।

इस कोर्स की खास बात यह हैं, कि अगर भारत देश का कोई भी नागरिक सीसीसी कंप्यूटर कोर्स को करने का इच्छुक हैं, तो वह इस कोर्स को करने के लिए नाइलिट की official website https://student.nielit.gov.in में जाकर online examination application form को fill करके बड़े ही आसानी से apply कर सकता हैं।

इस कोर्स को पूर्ण करने का total duration 80 घंटे का होता हैं। जिसे दो भागों में विभाजित किया गया हैं, पहला theory यानी लिखित जिसका टाइम पीरियड 32 घंटे का होता हैं, और दूसरा practical जिसका time period (48 घंटे) का होता हैं।

नाइलिट सीसीसी की परीक्षा के लिए आपको examination fee’s 500/- रुपये + जिसमें service tax भी लागू होता हैं।जिसका भुगतान आपको online examination form भरते समय EFT/RTGS/CSC-SPV/Online(Credit Card/Debit Card/Net Banking) के माध्यम से करना होता हैं।

तो ऊप्पर आपने जाना सीसीसी कंप्यूटर कोर्स के बारे में, तो चलिए अब आपको NIELIT CCC Course की अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू कराते हैं।

CCC Exam क्या है कैसे Apply करें?

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान यानी (NIELIT) जो computer concepts (CCC) पर पाठ्यक्रम का आयोजन करता है। यह जनवरी और जुलाई के महीने को छोड़कर पूरे वर्ष पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। छात्र अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा के लिए apply कर सकते हैं।

यह सीसीसी कार्यक्रम उन छात्रों के लिए एक अवसर है जो कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) में knowledge प्राप्त करना चाहते हैं। वैसे मूल रूप से, यह कोर्स एक computer application course है।

यदि आप CCC online form के लिए Apply करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़े, यहाँ हमनें आपको सीसीसी application form को भरने के तरीके के बारे में details में बताया हैं, तो अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप CCC online application form को भरकर परीक्षा के लिए बड़े ही आसानी से apply कर सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में google chrome या अपना पसंदीदा web browser open कर लें।

स्टेप 2. अब search box में नाइलिट की आधिकारिक वेबसाइट का यूआरएल https://student.nielit.gov.in टाइप करके उसे open कर दें।

स्टेप 3. Website के left side वाले section में Apply Online के विकल्प पर click करें।

step 1 ccc online form kaise bhare

स्टेप 4. एक नई स्क्रीन खुलेगी, यहाँ आपको IT Literacy program वाले सेक्शन में “Course on Computer Concepts (CCC)” वाले विकल्प को चुनना हैं।

step 2 ccc online form kaise bhare

स्टेप 5. अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में Deceleration from खुलेगा। Declaration form के check box को tick करें और फ़िर I agree & Proceed के बटन पर क्लिक करें।

step 3 ccc online form kaise bhare

स्टेप 6. इस स्टेप में आपके कंप्यूटर में application form fill करने का पेज open होगा। सभी details के साथ एप्लीकेशन फ़ॉर्म को पूरा भरें, जैसे – Applicant’s personal details, Contact details, Address Detail’s, Educational/Qualification details, Aadhar card number।

स्टेप 7. इस चरण में scanned की गई images Upload करें।

Note: photo की width 132 pixels और height 170 होनी चाहिए और फ़ोटो का size 5kb से 50kb के बीच होना चाहिए। Signature की (width 170 pixels और height 132) और size 5kb से 20kb के बीच होना चाहिए। Left Thumb Impression की (width 170 pixels और height 132) और size 5kb से 20kb के बीच होना चाहिए। और इन सभी स्कैन्ड files का format JPEG/JPG होना करनी अनिवार्य हैं।

स्टेप 8. सभी information और photos को अपलोड करने के बाद captcha code के दिए गए number को दर्ज करें।

स्टेप 9. Declaration form के check box को tick करें, और अंत मे Submit button पर click कर दें।

स्टेप 10. अब आपकी स्क्रीन में application fee pay करने का पेज ओपन होगा। एप्लीकेशन फ़ीस का भुगतान करें।

तो इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप बड़े ही आसानी अपने Application Form भर कर CCC exam के लिए apply कर लेंगे।

सीसीसी एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

Course on computer concepts परीक्षा की preparation करने के लिए आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा।

पहला, जितना हो सके सीसीसी के सभी पुराने पेपर्स को हल करने की कोशिश करें। क्योंकि यह परीक्षा के दौरान आपकी बहुत मदद करता है। इन सभी पेपर्स को आप NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

दूसरा, आप YouTube से परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ़्त वीडियो ट्यूटोरियल देखकर इसकी तैयारी कर सकते हैं।

तीसरा, आपको कंप्यूटर के basic concepts जैसे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट, नेटवर्किंग, साइबर सुरक्षा, प्रोग्रामिंग भाषा आदि के बारे में पढ़ना चाहिए। इसके लिए आप ऑनलाइन पाठ्यक्रम, किताबें, वीडियो ट्यूटोरियल, ब्लॉग आदि की मदद ले सकते हैं।

चौथा, सीसीसी परीक्षा को पास करने के लिए आपको अपने अभ्यास पर अधिक ध्यान देना चाहिए क्योंकि जितना अधिक आप अभ्यास करेंगे उतना ही आप सीसीसी कोर्स का ज्ञान प्राप्त कर पाएंगे।

पांचवां, आपको कंप्यूटर की Practical Knowledge प्राप्त करनी चाहिए। इसके लिए आपको कंप्यूटर के Basic Functions को समझना होगा। जैसे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कीबोर्ड, माउस, सीपीयू, मदरबोर्ड, पावर सप्लाई, हार्ड डिस्क, मॉनिटर, प्रिंटर आदि।

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स सिलेबस

CCC computer course Syllabus की रूपरेखा:

  • कंप्यूटर का परिचय (Introduction to computer)
  • जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय (Introduction to GUI Based Operating System)
  • वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व (Elements of Word Processing)
  • स्प्रेडशीट्स (Spreadsheets)
  • कंप्यूटर संचार और इंटरनेट (Computer communication
  • and Internet)
  • WWW और वेब ब्राउज़र (WWW and web browsers)
  • संचार और सहयोग (Communication and Collaboration)
  • छोटी-छोटी प्रस्तुतियाँ बनाना (Making small presentations)

CCC Exam Grade System

सीसीसी एग्जाम ग्रेड सिस्टम NIELIT संस्था के द्वारा तैयार किया जाता हैं। जो candidates को उनके प्राप्त किए गए marks के आधार पर Grade A, Grade B, Grade C, Grade D के रूप में दिया जाता हैं। यदि कोई छात्र 85 या उससे अधिक का स्कोर प्राप्त करता हैं तो उस छात्र को S Grade दिया जाता हैं।

तो चलिए नीचे दी गयी टेबल से समझते हैं:

कुल अंकग्रेड
50% के कमअनुत्तीर्ण (Fail)
50% से 54%D
55% से 64%C
65% से 74%B
75% से 84%A
85% या उससे अधिकS

सीसीसी का रिजल्ट कैसे चेक करें?

नाइलिट के द्वारा आयोजित कराए जाने वाली CCC परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए instructions को follow करें:

  • सबसे पहले अपने PC या Smartphone में अपना पसंदीदा web browser ओपन करें।
  • अब search box में https://student.nielit.gov.in यूआरएल टाइप करें। जिससे आप नाइलिट की official website में पहुँच जाएंगे।
  • Website के left side वाले section में View Result के विकल्प पर click करें।
  • इस पेज में IT Literacy Programme वाले section में Course on computer concepts(CCC) के विकल्प को चुनें।
  • एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आप अपने रिजल्ट को तीन तरीकों से check कर सकते हैं, पहला Roll number, दूसरा candidate name और तीसरा application number के जरिये। इन तीन विकल्पों में से आपको किसी एक विकल्प को चुनना हैं। जैसे हमनें search by roll number का विकल्प चुना हैं।
  • Examination year वाले section में अपने परीक्षा का year चुनें। जैसे – 2023, 2022 इत्यादि।
  • Examination name वाले section में अपने परीक्षा का नाम चुनें जैसे हम Course on computer concepts(CCC) को चुनेगें।
  • Enter roll number वाले section में अपना roll number दर्ज करें।
  • Enter DOB वाले section में अपनी date of birth दर्ज करें।
  • अंत में Captcha Code दर्ज करके VIEW के button पर click कर दें।

तो इन निर्देशों को पालन करके आप अपने सीसीसी रिजल्ट को बड़े ही आसानी से check कर पाएंगे।

ट्रिपल सी का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

CCC का e-certificate वह प्रमाणपत्र होता हैं जिसे नाइलिट के द्वारा जारी किया जाता हैं। जो आपको course को complete करने के बाद digital signature के साथ provide कराया जाता हैं, और इस प्रमाणपत्र को प्राप्त करने के लिए आपको इसे online download करना पड़ता हैं।

नाइलिट सीसीसी का e-certificate डाऊनलोड करने के लिए अपने कंप्यूटर में अपना पसंदीदा वेब ब्राउज़र खोलें। आप प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के लिए adobe reader या internet explorer का उपयोग कर सकते हैं।

अब search box में http://certificate.nielit.gov.in टाइप करके सर्च करें। अब सर्च रिजल्ट में सबसे ऊप्पर के विकल्प पर क्लिक करें। जिससे आपकी स्क्रीन में नाइलिट परीक्षाओं के लिए digital रूप से signature certificate download करने का page खुल जायेगा।

अब अपने सीसीसी प्रमाण पत्र का प्रकार चुनें। जैसे Regular Certificate, Modular Certificate। सीसीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए Regular certificate का विकल्प चुनें।

अब फॉर्म में दी गयी आवश्यक जानकारी fill करें। जैसे – Course for, Year, Month, Roll No/Registration No. और Date of birth इन सभी information को fill कर लेने के बाद Captcha Code दर्ज करके Submit button पर क्लिक कर दें।

अब अपने Certificate को email या SMS के जरिए verify करने के लिए दिए गए E-Mail और Mobile के विकल्पों में से किसी एक को चुनें। फ़िर verification code को verify करें।

इस चरण में सीसीसी प्रमाण पत्र को डाऊनलोड करें। अंत मे अपने सर्टिफिकेट को digital signature से verify करें। तो इन instructions को फॉलो करने के बाद आप बड़े ही आसानी से अपने e-certificate को डाऊनलोड कर लेंगे।

CCC Kya Hai – FAQ

प्रश्न. सीसीसी की फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर. नाइलिट यानी (National Institute of Electronics and Information Technology) के द्वारा आयोजित कराए जाने वाले CCC कोर्स की फुल फॉर्म ( Course on computer concepts) हैं।

प्रश्न. सीसीसी का एग्जाम कब होता है?
उत्तर. CCC परीक्षा हर महीने के पहले शनिवार को आयोजित की जाती है।

प्रश्न. ट्रिपल सी पेपर कैसे होता है?
उत्तर. ट्रिपल सी का पेपर NIELIT संस्था के द्वारा Online mode के जरिये कराया जाता हैं।

प्रश्न. सीसीसी परीक्षा देने के लिए क्या योग्यता (Qualification) चाहिए?
उत्तर. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से (10+2) परीक्षा स्तर में उत्तीर्ण।

प्रश्न. सीसीसी पेपर कितने अंको का होता है?
उत्तर. 100 अंकों का।

प्रश्न. ट्रिपल सी में कितने प्रश्न पूछे जाते है?
उत्तर. 100 प्रश्न।

प्रश्न. ट्रिपल सी पेपर में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है?
उत्तर. ट्रिपल सी की पेपर परीक्षा में objective Type के प्रश्न शामिल किए जाते हैं। जिसमें multiple choice और true/false types के प्रश्न शामिल होते हैं।

प्रश्न. ट्रिपल सी में क्या माइनस मार्किंग होती है?
उत्तर. सीसीसी की परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। सीसीसी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

प्रश्न. सीसीसी में Passing Marks क्या है?
उत्तर. सीसीसी की परीक्षा को पास करने के लिए आपको 50% से 58% अंक प्राप्त करने होंगे।

सम्बंधित पोस्ट –
DCA कोर्स की पूरी जानकारी
ADCA कोर्स डिटेल इन हिंदी
PGDCA कोर्स क्या है कहां से करें

Leave a Comment