Credit Card कैसे बनाये? क्रेडिट कार्ड बनाने का तरीका

हैलो दोस्तो, इससे पहली की पोस्ट पर हमने जाना था क्रेडिट कार्ड क्या होता है? और आज हम Credit Card कैसे बनवाये? इस बारे में Detail में जानेंगे. जैसा कि हम सभी जानते है, कोई भी बैंक अपने Costumers को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने से पहले उनके सामने कुछ Terms and Conditions रखता है ,जिसे पूरा किये बिना हम क्रेडिट कार्ड प्राप्त नही कर सकते है. इसीलिए अगर आप एक क्रेडिट कार्ड पाना चाहते है. तो उससे पहले आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए तथा क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान को भी समझ लेना चाहिए.

credit card kaise banwaye

वैसे तो हमने अपनी पिछली पोस्ट पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी आपको दी हुई है, फिर भी हम आपको एक short preview दे देते है.  दोस्तो क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला प्लास्टिक कार्ड है, जिसके माध्यम से बैंक हमें offline और online Shopping करने, Online payment करने और खरीदी गई चीज की EMI भरने के लिए Money क्रेडिट में देती है या कह सकते है , उधार में देती है. बैंक हमे जो पैसे उधार में देती है, उसकी वह एक लिमिट तय करती है. वह लिमिट हमारे profession और monthly income पर निर्भर करती है.

क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च किये गए पैसो का भुकतान हमे हर महीने के खत्म होते ही अगले बीस दिनों में करना होता है. इस बीस दिनों में बैंक हमसे Low interest लेती है. लेकिन अगर हम किसी तरह से समय पर भुकतान करने से चूक जाते है या पूरा भुकतान नही करते है. तो शेष राशि पर बैंक अपना Interest और penalty charge लगाती है, जिसका interest rate high हो सकता है. तो कहने का मतलब यह है, अगर आपको वाकई लगता है की आप एक क्रेडिट कार्ड पाने योग्य है तभी आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करे वरना यह एक महंगा सौदा है. तो चलिए अब बिना समय गवाएं सीधे topic पर आते है, और जानते है “क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये?”

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये ( Apply for a Credit Card) ?

Credit Card apply करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कुछ important Documents की photo Copy अपने पास रख लेनी है. क्रेडिट कार्ड बनवाने में लगने वाले जरूरी documents की सूची इस प्रकार है.

Document Required for Credit Card (क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज)

  • Pan Card
  • Identity proof ( Aadhar Card, Voter id etc. )
  • Photographs
  • Income tax return Receipt or Fix deposit in your account.

अगर आपके पास यह सभी Documents उपलब्ध है, तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. Credit card Apply करने के दो तरीके है.

  1. Offline (बैंक की branch में जाकर)
  2. Online (बैंक की वेबसाइट या क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट जैसे Bankbazaar से)

Offline तरीके में simple आप बैंक में जाकर किसी Credit card seller या Agent से मिले उससे बात करे सभी plan देखे और अपने हिसाब से सही चुनाव करे. फिर उनसे Credit Card form ले उसे भरे और जरूरी document को उससे Attached करके बैंक में जमा कर दे. अब अगर आप बैंक की Terms and conditions में पास हो गए तो कुछ ही समय बाद Credit Card आपके घर पहुच जाएगा.

तो चलिए अब हम क्रेडिट कार्ड बनवाने के online तरीके को Step by Step सीखते है. यहां हम आपको Bankbazaar की वेबसाइट से Online Credit Card apply करना सिखाएंगे.  तो चलिए BankBazaar से Step By Step क्रेडिट कार्ड Apply करना सीखते है.

BankBazar से Credit Card कैसे Apply करते है? (Step By Step)

Step 1○ Bankbazar की वेबसाइट पर login करे.

Step 2 अब Bankbazaar के home page पर आपको कई विकल्प मिलेंगे जैसे – Loans, Cards, Insurance, Investment, Check free Credit Card score, etc.  क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आप Cards पर क्लिक करे और क्रेडिट कार्ड को select करे.

credit card apply kaise kare

Step 3 अब क्रेडिट कार्ड बनवाने बनवाने के लिए Get a Card पर क्लिक करे.

credit card kaise banwaye

Step 4 अब अपनी Eligibility Check करने के लिए अपनी City Select करे, और Search for Credit Cards पर क्लिक करे.

online credit card kaise banaye

Step 5○ अब अगर आप Salaried है तो अपनी Company का नाम लिखे जहां आप job करते है. Self Employed  है, अपनी फर्म का नाम लिखे और Continue पर क्लिक कर दे.

credit card kaise banaye

Step 6 इस पेज पर अपनी Net Monthly income (मासिक आय) Select करे, और Press to Continue पर क्लिक कर दे.

credit card kaise banta hai

Step 7 अब आपकी Salary जिस भी bank में deposit होती है, उस बैंक को  select करे और Continue पर क्लिक कर दे.

credit card banana hai

Step 8○ अगर आपके पास पहले से किसी बैंक का Credit Card available है, तो उस बैंक को Select करे। लेकिन अगर नहीं है तो None को select करे और Continue पर क्लिक कर दे.

credit card ke liye apply kaise kare

Step 9 अब अपनी Age Select करे, और Continue पर क्लिक कर दे.

credit card kaise banaye

Step 10 अब अपना Name, Mobile Number और Email डालने के बाद View Free Offers पर क्लिक कर दे.

credit card kaise banwaye

Step 11 अब आपकी fill की गयी information के हिसाब से जो credit card आपके लिए best  होगा, उसकी list filter होकर आपके सामने show  हो जाएगी. अब जिस भी bank का credit card आपको पसंद आये उसके आगे instant apply पर क्लिक कर दीजिये.

अब आपको Banbazaar की तरफ से आपकी mail id या phone number पर एक massage मिलेगा. जिसमे आपको बताया जाएगा कि आपकी Credit Card request approve हो चुकी है. इसके बाद आपको अपने Document Scan करके Bankbazaar की वेबसाइट पर upload करने होंगे या आप उनके द्वारा दिए गए address पर भी send कर सकते है. इन सभी process को Complete करने के कुछ समय बाद आपका क्रेडिट कार्ड आपके पास पहुच जाएगा.

Conclusion

तो उम्मीद है, आपको इस पोस्ट क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये? से क्रेडिट कार्ड बनवाने में मदद मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट कर पूछ सकते है. दोस्तो इस पोस्ट पर हमने आपको क्रेडिट कार्ड बनाने का तरीका बताया अगर आपको अभी भी जानकारी का अभाव लग रहा हो तो यह पोस्ट दूबारा पढ़े. अंत मे एक बात में आपके साथ और शेयर करना चाहूंगा जो काफी महत्वपूर्ण है, अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है. तो इसके बारे में अच्छे से जानकारी लीजिये हमारे अलावा भी और पोस्ट को पढ़िये.

गलत जानकारी या धोखेबाजी से बचिए अन्यथा आपको इसके गलत परिणाम देखने पड़ सकते है. अगर आपका क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल हो तो नीचे comment में जरूर पूछे. अपनी जानकारी के आधार पर हम आपको सलाह जरूर देंगे. अंत में आपसे एक अनुरोध है, अगर आपको इस पोस्ट से कुछ मदद मिली हो तो इसे अपने दोस्तों या परिजनों के साथ जरूर शेयर करे. हो सकता है उनको भी इससे फायदा हो जाये.

“हमारी इस पोस्ट को इतना प्यार देने के लिए आपका दिल से धन्यवाद”

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम निर्मल सिंह खोलिया है ,और में इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मेने कंप्यूटर साइंस में स्नातक की हुयी है, और मुझे टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी शेयर करना बेहद पसंद है। अगर आप टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर और इंटरनेट से संबंधित विषयो में रूचि रखते है, तो यह ब्लॉग आपके लिए ही बनाया गया है। मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है।

171 COMMENTS

  1. आपके द्वारा दी गयी क्रेडिट कार्ड की जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी। Thank You….

    मैंने एक नई वेबसाइट शुरू की है फिलहाल में ब्लॉगिंग में नया हूं इसलिए मुझे ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि आप मेरी वेबसाइट को आगे तक ले जाने में मेरी मदद करेंगे।

    finderhindi.com

  2. आपने क्रेडिट कार्ड के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है। मुझे अपने ब्लॉग को बनाए रखने में बहुत मदद मिलेगी। मैं अपने ब्लॉग पर पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी देता हूँ। मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद।

  3. Credit Card के बारे में आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी। Thank You….

  4. Can I get my aproved credit card at any branch of the bank. As by mistake I have type 1 later different so unable to get it.

    • तृप्ति, आप जिस भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहती है उसकी T&C sbi की वेबसाइट में होगीं।

    • Rakesh, ये अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर निर्भर करता है। कई लाइफटाइम के लिए फ्री भी होते है।

  5. क्या नया कार्ड बनवाते हैं तो otp आता हैं क्या औऱ आता हैं तो किस नाम या नम्बर से आता हैं

  6. आपका हर पोस्ट बहुत ही जानकारी से भरा हुआ हैं। महत्वेपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्य।वाद।

    • Dinesh, आपने जहाँ से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था उनसे कॉन्टेक्ट कीजिये।

  7. आपकी दी गयी जानकारी सभी बैंक ग्राहकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। बाकी अगर आप बैंक से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना है। तो आप हमारी वेबसाइट goguidar.com पर जा सकते है।

  8. मैं एक प्राइवेट स्कूल में जॉब करता हूं मेरी सैलरी है ₹9000 मंथली मैं क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता हूं क्या

      • पहली बार में क्रेडिट कार्ड से कितना लोन ले सकते है अगर सैलरी 15000 रुपए हो तो

  9. Kitni age honi chahiye credit card
    apply karne ke liye me in 25saal ka
    Hun or 11 jun ko 21 ka ho jaunga kya me in apply kar sakta hu credit card ke liye

  10. Sir, meri salary28000 h pr mujhe salary bank me nhi cash hi milti h or mere account me jyada tranjection bhi nhi h to kya me credit card flene layk hu.. Plzz help me
    Mere account me abhi tk ek entry 1000, 2000,50000,100000, 1990 ki entriya h last three months me

  11. आपके पोस्ट में दी गयी जानकारी सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बाकी अगर आप बैंक से जुड़ी जानकारियां जैसे नेट banking, पैन कार्ड,आधार कार्ड, लोन,स्टूडी आदि के बारे में जानना चाहते है तो goguidar.com पर जा सकते है। यहां आपको नेट बैंकिंग, आधार, कार्ड, पैन कार्ड, जैसी सभी जानकारी बड़ी सरल भाषा मे समझने के लिए मिलेगी। जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।

    • Tatai, फिलहाल अभी हम गेस्ट पोस्ट पब्लिश नही करते। भविष्य में करेंगे तो गेस्ट पोस्ट का अलग से सेक्शन दिया जाएगा।

  12. Mera cbi score 753 ha jab maine cbi score bank bazar ki site kiya to waha par indians bank ka card instant apply aa raha ha kya mujhe credit card mil sakta ha

      • Sir, aaj jo aapne bataya hai bahut kam logo ne ushe Hindi me explain kiya hai. aap ne sir pura riserch karke ye chije batya hai.
        sir mai bhi ek starter hindi bloger aur youtuber hu mere pass 7000 subscribers hai. Mujhe backlink chahiye aap ke article se . please help me , I will also help you sir what I have.
        thank you for your great effort and reply.

  13. मेरे को भी बनवाना है क्रेडिट कार्ड बनवाना है मेरी इनकम 25 से 30000 है मेरे को मिल सकता है क्या

  14. Credit card ko use kaise karte h
    I mean credit card aa to gaya h mera but usko first time use kar rahe hun to usse cash kaise nikal sakte h ?

  15. Mene bhi credit card apply kiya h jista track application number mere pas h to mr Janna chata hu ki mera card kb tak mil jayega … Or ek bat Abhi tak kisi ne documents bhi nhi mange h mujhse …. To please btao mujhe krna kya h ab

  16. Sar mai ek Track driver hun mera monthely income 30-40 hajar income ho jata hai ,
    Or Credit card lena chahata hun kiya mil sakta hai .

  17. निर्मल भाई, मेंने अभी अभी खुदका छोटा सा काम शुरू किया है. तो मुझे किस तरह का a/c खोलना चाहीये. जिसे मुझे क्रेडिट कॉड मिल सके और बॅक में क्रेडिट भी बने

  18. Sir me company me contractor me hu 5 years 11000 something selrey up bhi aati he kya mera credit card ban sakta he plz information

    • Neeraj issue ho toh sakta hai par please eske pahle credit card ki term & conditions jarur pad le. kyuki kam sallery hone ke bad credit card lena aapke liye bhari pad sakte hai.

  19. Sir muje credit card bnvana hai online mera cibil score 750+hai or meri fix sellary nhi hai.kyuki me ek lic agent or general stor chlata hu.to muje kitni limit tak ka card mil sakta hai.me das lac tak ka card online bnvana chahta hu.pls help me

  20. क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए, मासिक वेतन क्यू जरूरी है?
    अगर मै अपने बैंक खाते से भुगतान करू तो क्या ऐसा संभव नहीं है ?

    • Deepak इसका मासिक वेतन से कोई लेना देना नहीं है वो इसीलिए लगता है क्युकी बैंक कैसे जाने की आप क्रेडिट कार्ड लेने के लायक है या नहीं.

  21. Mere bank mein balance bhut kam hey or meri age bhi 17 sey upr ki hey .Mujhe credit card mil skta hai plz reply

  22. kya motar malik truk me kaam karvane k liy credit card se paise niklva sakata hai
    Ya loan mil sakata hai 2 lakh ka please bataiye kis tarah loan ya credit card ban sakata hai

    • Poonam agar aap 2 lakh tak ki baat kar rhi hai toh credit card me ek limit hoti hai jo aapke credit score par depend karti hai. eske liye aap bank se personal loan lijiye. aapko aasani se mil jayega.

  23. Mam please hame poora details me information dijiye ki mai kaise banaoo credit card bahut jyada koshish kiya but mai nakaam ho gaya ab aap hi bataye ki mai kya karoo bank Bajar par delay 1 bar try karta hun nahi ho raha hai please help me…….. ✍️

  24. Thank You So Much. Ma’am
    Help Karne Ke Liye.
    But Ma’am mujhye aap se ek or baat v puchan hai.ki IT kya hota hai.Bank ke ek ma’am se puchye to bo boli ki IT chahiye. 3 years ka but mujhye to pata hi nhi hai ki IT kya hai.kya aap bataa sakati hai.

  25. Hello,
    Ma’am
    Ma’am kiya aap bataa sakati hai ki chote business ke liye v kya bana sakate hai credit card.or hame is credit card me kitna tak loan mila payega.or hame kitna din me esa amount ko pay karna hoga.
    please reply………

  26. first time mai credit card apply kiya to
    To Wo bole apka cibil score kam hone ke karan Apko credit card Nahi mil sakta
    Aap 6manth Bad apply kare
    Aisa Kiun kaha
    Mujhe lagta hai ki we mujhe transetion
    Karne ko kaih rahe honge
    Please bataye

  27. सर जी आप एसे एप दिजीये जिसमे क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया जा सके अगर एसे कोई एपहै तो बताए इसके लिये मैं आपका आभारी हूँ

  28. Sir mere pass SBI credit card h against FD
    20000 limit h uski
    Kya main Bina FD ke dusara card Banva Sakta hu Kisi or bank se
    Or kaise please sir reply

  29. Kitni age honi chahiye credit card apply karne ke liye mein 19 saal ka hun or 17 jan ko 20 ka ho jaunga kya mein apply kar sakta hu credit card ke liye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here