फेसबुक पेज कैसे बनाये? – How to Create a Facebook Page in Hindi

इस लेख में आप Facebook Page Kaise Banaye इसके आसान steps सीखेंगे। FB pages के माध्यम से brands, organizations और public figures लोगों से जुड़कर अपनी stories उन तक share कर सकते है। तो अगर आप लोगों से जुड़ना चाहते है और कुछ शेयर करना चाहते है तो Facebook page create करना एक अच्छा विकल्प है।

लेख में निचे हमनें screenshots के माध्यम से step-by-step बताया हुआ है कि fb page kaise banate hai. इस बारे में। साथ ही साथ page बनाने के बाद उसे कैसे customize करें, profile photo और cover photo कैसे add करें, और page से पैसे कैसे कमाए इसकी जानकारी भी निचे लेख में दी हुयी है।

Jump to:
फेसबुक पेज कैसे बनाएं
प्रोफाइल और कवर फोटो जोड़ें
पेज में बेसिक डिटेल जोड़ें
फेसबुक पेज को कस्टमाइज करें
पेज को व्हाट्सप्प से कनेक्ट करें
पेज की विजिबिलिटी बढ़ाये
फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें

Facebook Page Kaise Banaye (Step By Step)

एक new Facebook page बनाने के लिए अपने fb account (Facebook ID बनाना सीखें) को app से log-in करें तथा नीचे हमारे द्वारा बताए गए steps को फॉलो करें। या facebook.com/pages/create/ पर जाएं।

स्टेप 1: Home screen के सबसे ऊपर दाई तरफ़ three horizontal bar three-horizontal-lines पर क्लिक करें।

स्टेप 2: विकल्पों में से Pages के विकल्प को चुनें।

Facebook Page Kaise Banaye Step 2

स्टेप 3: अब Create button पर क्लिक करें।

FB Page Kaise Banaye Step 3

स्टेप 4: अपने Facebook page का नाम टाइप कर लेने के बाद next button पर क्लिक करें।

Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye Step 4

Note: आपके page का नाम business, brand, organization और public figure, etc. से संबंधित होना चाहिए अगर आप बाद में किसी कारणवश page का name change करना चाहते हैं तो आप फेसबुक को रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

स्टेप 5: आप जो page create करना चाहते है उसके लिए आप एक या अधिकतम तीन category को add कर सकते हैं, आप सर्च बॉक्स में केटेगरी को खोज सकते है जो आपके बिज़नेस, ब्रांड, आर्गेनाइजेशन,आदि के लिए सबसे सटीक बैठती है जैसे personal blog, brand, product, आदि। अंत में Create बटन पर क्लिक करें।

Facebook Page Kaise Banaye Step 5

स्टेप 6: अब आप Contact कॉलम में website का यूआरएल टाइप कर लें, तथा location वाले Option में address, city/town, और zip code fill करके next विकल्प पर click कर ले।

Facebook Page Kaise Banaye 2023 Step 6

स्टेप 7: अब आप Facebook page की profile picture और cover photo upload करके next button पर click कर लें। उन photos का उपयोग करें जो आपके page के बारे में दर्शाती हो जैसे कोई logo जो आपके बिज़नेस को दर्शाता हो।

Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye Step 7

स्टेप 8: जिस भी बिज़नेस इत्यादि के लिए आपने अपना Facebook page create किया है उसका अधिकतम लाभ उठाने के लिए page notification on your profile के feature को ON कर लें, उसके बाद Done बटन पर क्लिक कर लें।

Fb Page Kaise Banaye Step 8

इन steps को follow कर लेने के बाद आपका Facebook page create हो जाएगा।

सम्बंधित पोस्ट
फेसबुक पर Friend Request कैसे भेजें
फेसबुक पर Profile Lock कैसे लगाएं

Profile Picture और Cover Photo Upload करें

upload profile picture and cover photo

Add profile picture –

  • फेसबुक स्क्रीन के ऊपर दाई और three horizontal bar पर क्लिक करें। अब pages के ऑप्शन पर क्लिक कर लें। अपने page को open कर लें, फिर अपनी प्रोफाइल पिक्चर के नीचे दाई ओर क्लिक करें। choose new profile picture पर click करें।
  • यहाँ आपको दो option मिलते है, पहला या तो आप अपने फ़ोन की लाइब्रेरी से फ़ोटो को select कर लें, या फिर दुसरा आप अपने फ़ोन के कैमरे से भी अपनी फ़ोटो क्लिक कर सकते है।
  • अपनी प्रोफाइल फ़ोटो select कर लेने के बाद Done button पर क्लिक करें, यहाँ आपको अपनी प्रोफाइल picture को crop करने का function भी मिल जाता है अपनी इच्छानुसार adjust कर ले फिर save button पर क्लिक करें। आपकी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड़ हो जाएगी।

Add cover photo –

  • आपके page के नाम के ऊपर add cover फ़ोटो के ऑप्शन या gray area पर click करें। अपने मोबाइल फ़ोन की library से फ़ोटो select करने के लिए edit cover area पर click करें। आप अपने फोन के कैमरा से भी फ़ोटो लेने के लिए take a photo के ऑप्शन पर भी click कर सकते है।I
  • कवर फ़ोटो select कर लेने के बाद save बटन पर क्लिक करें। आपकी कवर फ़ोटो अपलोड हो जाएगी।

Page में Basic Details Add करें

Page की category के आधार पर आप अपने page में different type की बेसिक जानकारी जोड़ सकते है। उदाहरण के लिए यदि आपका फेसबुक पेज local business की category में आता हैं तो आप अपना address, contact number ओर अपने business के बारे में अधिक information जोड़ सकते हैं।

add Facebook page basic about details

आप अपने पेज के About विकल्प पर क्लिक करके अपने पेज की public information को Edit कर सकते है, जिस भी section को अपडेट करना चाहते हैं उन section पर क्लिक करके पेज की basic details को add या change कर सकते हैं।

Facebook Page को Customize करें

Facebook page को customize करने के लिए Edit page menu को Open कर लें। यहाँ से आप अपने पेज को customize कर सकते हैं।

इस section के अंदर आपको सबसे ऊपर templates, और नीचे की ओर page header, page info, buttons, tabs, QR code, settings के विकल्प मिल जाते है यह नीचे इस प्रकार निम्नलिखित हैं:-

Edit fb page

Templates: यहाँ से आप अपने Facebook page में अपने व्यवसाय के आधार पर कोई एक templates को सेट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपका business कोई services प्रदान करता है तो आप services की template सेव कर सकते हैं।

Page header : इसमें आप अपने images को इच्छानुसार add, change, और image के cover area को भी edit कर सकते हैं, तथा profile picture को background में भी add कर सकते है।

Page info : इसमें आपको about, contact, action button, location, Wi-Fi, hours, more आदि विकल्प मिल जाते हैं।

About: इस सेक्शन के अंदर आप अपने Facebook पेज का नाम change कर सकते है, category को add या बदल सकते है, website का URL change कर सकते है, description add या बदल सकते हैं।

Contact: इस मेनू में phone number , email address add करें।

Action button: अपने पेज पर एक एक्शन बटन जोड़ने के लिए, आपको एक admin, moderator या advertiser होना चाहिए । एक्शन बटन आपके customers की help कर सकते हैं: जैसे मैसेंजर या ईमेल या फोन या वेबसाइट के जरिए आपसे contact कर सकते हैं, आपकी शॉप से contact कर सकते हैं, खाना का order दे सकते हैं, एक service book कर सकते है और भी बहुत कुछ। आप MyTime, HomeAdvisor या Delivery.com जैसी सेवाओं को अपने पेज से जोड़ने का विकल्प भी देख सकते हैं।

Location: इस सेक्शन में आप अपने street, city, zip, service area etc. location को update करें, जैसे customers से मिलने का स्थान, क्या कस्टमर्स को आपसे मिलने के लिए appointment or invitation की जरूरत है, या फिर क्या ग्राहक आपके सामान या सेवाओं को ऑनलाइन खरीद सकते हैं, इत्यादि।

Wi-Fi: इस विकल्प में आप फेसबुक पर वाईफाई को सर्च करने वाले लोगों को आपका पेज search करने में हेल्प करने के लिए अपना वाईफाई विवरण दर्ज कर सकते हैं।

Hours: इसमें आपको अपने बिज़नेस के लिए always open ओर standard hours के option मिल जाते हैं अगर आपका business 24 hours ओपन रहता है तो आप always open के विकल्प को चुन सकते है, अगर आपका बिज़नेस 9AM to 5PM ओपन रहता है तो आप standard hours के विकल्प को चुन सकते हैं।

More: इस सेक्शन में आप product का price, product का नाम, outdoor seating, indoor seating और additional information add कर सकते हैं।

Buttons: यह buttons आपके fb page के होम स्क्रीन में होते हैं यहाँ four button होते हैं, like और follow button compulsory होते हैं आप इनको change नही कर सकते आप दो different button add कर सकते हैं।उदाहरण के तौर पर – contact और send email.

Tabs: यह tab लोगों को आपके पेज के बारे में information खोजने में मदद करता है, यह आपकी फोटो, बिज़नेस डिटेल्स, और बहुत कुछ प्रदर्शित करने के लिये स्पेस देता है, इस सेक्शन में आप tab को add , tab order को edit और अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं।

QR code: क्यूआर कोड लोगों को आपके पेज को ढूढ़ने ओर action करने में मदद करता हैं।

Settings: इस सेक्शन से आप अपने description और message विकल्पों सहित पेज की अन्य जानकारी को edit कर सकते हैं।

Facebook Page को WhatsApp से Connect करें

Facebook page को व्हाट्सएप्प से connect करने के लिए आपको अपने फेसबुक account को मोबाइल या कंप्यूटर पर लॉगिन करके अपने पेज को Open कर लेना हैं। अब Edit page पर क्लिक करें।

आपके स्क्रीन पर एडिट पेज का section खुल जायेगा सबसे नीचे settings वाले विकल्प पर क्लिक करे। अब आपके स्क्रीन पर सेटिंग्स का सेक्शन खुल जायेगा WhatsApp के विकल्प पर click करें।

connect Facebook page to WhatsApp

अपना WhatsApp नंबर टाइप करके next पर क्लिक करें। अब आपके व्हाट्सएप्प नंबर पर 5 number का code आ जायेगा , verification कोड डाले।

Done पर क्लिक करें। अंत में Not now पर click करके done पर क्लिक कर ले। आपका फेसबुक page व्हाट्सएप्प से कनेक्ट हो जाएगा।

FB Page की Visibility कैसे बढ़ाएं?

जब आप एक नया पेज create करते है तो Audience के लिए आपके नए page को ढूढ़ना और उसे follow करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिससे आप अपने business से अधिक लाभ ले पाएं, इसलिए हमारे द्वारा आपके लिए यहाँ कुछ ऐसे महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बताया गया हैं जिन्हें follow करने पर आपके नए पेज को Facebook पर अधिक followers मिल सकते हैं। जैसे search करने के लिए optimize करने का तरीका और आज की audience किस प्रकार का content देखना पसंद करती हैं।

Engaging post शेयर करें। आप अपने पेज पर नियमित रूप से पोस्ट करें और Actionable Insights का उपयोग करें, तथा अपने content को share करने के लिए अपनी audience को encourage करें।

Group का use करें। अपना एक खुद का group बनाये (जाने Facebook पर Groups कैसे Create करते हैं) तथा अन्य groups से भी जुड़े।

अपने new page को बेहतर बनाएं। पेज में profile फ़ोटो और cover photo add करें, आपके नए पेज के बारे में सबसे सही तरीके बताने वाली category चुनें और about section में link add करें तथा पेज button add करें।

अपनी presence बढ़ाएँ। अपने पेज को like करने के लिए अपने friends को invite करें और अपनी प्रोफाइल में किसी नए पेज के content को share करें।

क्या फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमा सकते हैं?

आप अपने Facebook page से कई तरीकों से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। यह इस बात पर पूरी तरह निर्भर करता हैं कि आप किस तरह का पेज चलाते है, आपने Facebook पेज क्रिएट करते समय कौन सी Category को जोड़ा था। क्या आप एक influencer या group admin या फिर क्या आपका growing fan page इत्यादि हैं।

Facebook page से पैसे कमाने के ये कुछ popular तरीके हैं। आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प आपके पेज पर निर्भर करेगा।

Sell product – पहले के मुकाबले आज फेसबुक social media और e-commerce दोनों प्लेटफ़ॉर्म बन चुका हैं, फेसबुक shop की मदद से आप अपनी ऑडियंस को product दिखा और बेच सकते हैं। अपने पेज पर अपनी shop को जोड़ सकते हैं इसके अतिरिक्त आप अपने products की Facebook के e-commerce hub marketplace पर list बना कर अपने local community में इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं।

Sell services – Facebook shop केवल physical goods की बिक्री को ही support करता हैं हालांकि आप एक पेज का उपयोग आसानी से market और यूज़र्स को अपनी सर्विसेज बेचने और वेबसाइट्स पर direct करने के लिए कर सकते हैं। example के तौर पर deals, discounts, आनेवाली सेल्स इवेंट्स के बारे में details post करना, इत्यादि।

Grow marketing & sells funnels – अगर आप एक सेल्स पर्सन या मार्केटर है तो आप अपने messenger, मार्केटिंग और सेल्स फ़नल को प्रमोट करने के लिए अपने पेज का उपयोग करें।

Affiliate & referral program बढ़ाएँ – अगर आप एक व्यापारी हैं तो आप अपनी marketing reach और sells increase करने के लिए affiliate और referral programs का उपयोग करें। marketing partners को recruit करने के लिए और अपने program को increase करने के लिए आप अपने पेज पर और chat bot के माध्यम से अपने प्रोग्राम को प्रमोट करें।

Market affiliate, product और services – आप एक affiliate marketing के रूप में goods को प्रमोट करते हैं तो यह एक तरीका हैं कि जिसका उपयोग आप अपने Facebook groups से income earn करने के लिए करते होंगें। affiliate marketing एक performance- based marketing activity हैं। एक affiliate किसी प्रोडक्ट या services को ऑनलाइन promote करता है और specific object या action को प्राप्त करने के लिए compensation प्राप्त करता है। एक merchant और advertiser goal को specified करता है, जो आमतौर पर एक valid sales होती हैं।

Earn-sponsorship & advertising revenue – आपको यह तो पता ही होगा कि कुछ pages एक पोस्ट के हजारों से लाखों रूपये लेते है। brands collabs Manager एक फेसबुक टूल हैं जो creators और Influencers को paid partnerships ढूढ़ने में मदद करता है। आप अपने followers के लिए अपने goods को प्रोमोट करने वाले advertisers से जुड़ सकते हैं और पैसे कमा सकते है।

Video ad breaks के माध्यम से पैसे कमाएं – Facebook creators को video पर ad break के साथ पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है। ad break छोटे ad होते हैं जो वीडियो पर चलते है आपके content में ads को automatically natural break पर रखा जाता हैं।

Page admin के रूप में पैसे कमाएं – एक High traffic Page को manage करना कोई आसान उपलब्धि नहीं है, अगर आप चाहें तो आप अपने काम को एक या अधिक admins को सौंप (assign) सकते है। अगर आपके पेज का page group भी है तो यह manage करना मुश्किल होता है, यदि आप pages या groups को manage करना चाहते हैं तो Fiverr या Upwork सहित फ्रीलांसर वेबसाइटों पर अपनी services की marketing कर सकते हैं।

Social media experts के रूप में पैसे कमाएं – Facebook पेज एक multifaceted digital properties हैं। ग्राफिक डिज़ाइन से लेकर advertise strategy की requirements तक, आप social media experts और एजेंसीज को उनकी help के लिए नियुक्त कर सकते हैं। अपनी services को freelancer sites पर सूचीबद्ध करें, ओर अपनी services के बारे में admins से संपर्क करें।

अपने Facebook page के How-to content को monetize करें – Facebook के step by step instructional article बोरिंग और uninspired होते हैं उन कारणों से ब्लॉग creator यूट्यूब videos ट्यूटोरियल और online courses के साथ content को monetize करने में capable हैं। ताकि दूसरो को अपने pages को manage करने में मदद मिल सके।

Facebook Page कैसे Delete करें?

Facebook पेज एकाउंट को permanently डिलीट करने के लिए आपको अपने फेसबुक account को मोबाइल या कंप्यूटर पर लॉगिन करके अपने पेज को open कर लेना हैं। Edit page पर क्लिक करें। आपके स्क्रीन पर एडिट पेज का section खुल जायेगा सबसे नीचे settings वाले विकल्प पर क्लिक करे।

अब आपके स्क्रीन पर सेटिंग्स का सेक्शन खुल जायेगा general के सेक्शन पर click करें। नीचे की ओर स्क्रॉल करके remove page विकल्प पर permanently delete पर क्लिक कर लें। Delete page पर क्लिक करें आपका page हमेशा के लिए delete हो जाएगा।

Permanently delete Facebook page

संक्षेप में (Conclusion)

उम्मीद है, इस आर्टिकल Facebook Page Kaise Banaye को पढ़कर आप अपने बिज़नेस या पर्सनल ब्लॉग के लिए page बनाना सीख गए होंगे। इसके अलावा अपने page को customize करना, उसमे basic details add करना, profile और cover photo add करना, WhatsApp से connect करना, आदि की जानकारी भी आपको हो गयी होंगी।

यदि फिर भी आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपिया निचे comment में जरूर बताएँ। लेख उपयोगी लगा हो और मदद मिली हो तो इसे social media पर अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें।

Leave a Comment