Facebook Profile Lock कैसे करें | How to Lock FB Profile in Hindi

इस लेख में हम आपको Facebook Profile Lock Kaise Kare इसका आसान तरीका बताएंगे। अगर आप नहीं चाहते है कि आपके friends के अलावा कोई भी व्यक्ति आपकी profile को access कर पाए तो Facebook का यह privacy feature आपके लिए बड़ा उपयोगी साबित होगा।

Facebook Profile Lock Kaise Kare

Lock profile feature को enable करने का फायदा यह है कि कोई भी व्यक्ति जो आपका दोस्त नहीं है वो आपकी personal information और photos को नहीं देख पायेगा।

अगर आपकी privacy setting public है तो अक्सर stalkers आपकी profile picture को download करके एक fake account बना लेते है, खासकर अगर आप एक लड़की है।

इस लेख हम निचे आपको Facebook par apni profile photo lock kaise kare इसके बारे में screenshots के साथ बताएंगे।

Jump to:
फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने से क्या होता है
फेसबुक प्रोफाइल कैसे लॉक करें
फेसबुक लॉक प्रोफाइल ऑप्शन नहीं दिखा रहा

Facebook Profile Lock Kaise Kare

Facebook Profile को Lock करने के लिए निचे दिए steps देखें:

1. सबसे पहले आप Facebook app को अपने मोबाइल में open करके अपने account को log-in कर लें।

2. Homepage में सबसे उप्पर दायीं तरफ़ three dot horizontal bar आइकॉन पर क्लिक करें, फिर अपने नाम पर क्लिक करें।

Step2 Facebook Profile Lock Kaise Kare

3. अपने नाम के नीचे दायीं तरफ़ three dot horizontal bar आइकॉन पर क्लिक करें।

Step3 Facebook Ki Profile Lock Kaise Kare

4. Profile setting वाले menu में नीचे की ओर Lock Profile वाले part को ओपन कर लें।

Step4 Facebook Profile Locked Kaise Kare

5. अब नीचे की ओर “Lock your profile” वाले button में click करें।

Step5 Facebook Me Profile Lock Kaise Kare

6. अंत में OK बटन पर click कर लें। आपकी Facebook Profile Locked हो जाएगी।

Step6 Apni Facebook Profile Kaise Lock Karen

Profile lock करने पर केवल आपके friends ही आपकी प्रोफ़ाइल पर photos, post और stories को देख सकते हैं। और केवल friends ही आपकी full-size की profile picture और cover photo को देख पाते हैं, लेकिन अभी भी लोग आपको फेसबुक पर search करके खोज सकते हैं और आपको friend request send कर सकते हैं।

सम्बंधित पोस्ट
Instagram Par Kisi Ko Block Kaise Kare
फेसबुक पर Page बनाना सीखें
फेसबुक Account को Permanently कैसे Delete करें

Facebook Profile Lock करने से क्या होता है

Facebook Profile Lock Feature आपकी profile को lock करके आपको अधिक privacy प्रदान करता हैं। अपनी profile को lock करने पर जो आपके friends नही हैं वे लोग केवल आपके account के सीमित कंटेंट को ही देख पाएंगे।

आपकी locked profile की timeline में photos और post, profile picture और cover photo, stories और नई post केवल उन लोगों को दिखेंगी जो आपके friend list में हैं और साथ ही आपके द्वारा past में की गई public post अब सभी को नहीं दिखाई देगी वह केवल आपके friends को ही दिखाई देंगी।

Facebook Lock Profile Option Not Showing?

क्या आपके fb account में lock profile option नहीं दिखाई दे रहा हैं। फेसबुक ने मई, 2020 में पहली बार अपने users के लिए यह feature लागु किया था। यह feature आपकी personal information को अधिक private और secure रखता है।

Facebook profile lock विकल्प अगर आपको नहीं दिखाई दे रहा हैं तो इसका मतलब है कि यह feature आपके देश मे उपलब्ध नहीं हैं अगर आप इंडिया से हैं तो आपको यह फ़ीचर अवश्य दिखाई देगा।

पर यदि यह फीचर आपको नहीं show हो रहा है तो आप अपनी profile की privacy को अन्य तरीकों से secure कर सकते है।

उदाहरण के लिए यदि आप नहीं चाहते कि जनता आपकी पोस्ट देखें तो आप यह change कर सकते हैं कि आप अपनी posts, photos और अन्य जानकारी को किसे share करते हैं। आप अपनी profile review, tag review और profile picture guard को on कर सकते हैं।

आप FB app> menu>setting and privacy>setting> audience and visibility को open करके अपनी profile privacy settings को manage कर सकते हैं।

क्योंकि audience and visibility सेक्शन आपको यह कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करता हैं कि आपकी पोस्ट, स्टोरीज़ और प्रोफाइल को कौन देख सकता हैं। और यहाँ आपको Facebook profile lock option भी मिल जाएगा यहाँ से आप उसे enable कर सकते हैं।

संक्षेप में (Conclusion)

उम्मीद है, अब तक आप जान चुकें होंगे कि Facebook Profile Lock कैसे करें। यह एक बहुत अच्छा privacy feature है जिसे enable करने के बाद आप अपनी profile में अधिक privacy जोड़ सकते है। इसके बाद जो लोग आपके friends नहीं है वे आपके बारे में सिमित जानकारी ही प्राप्त कर पाएंगे।

इस लेख से संबंधित कोई शंका या सुझाव हो तो कृपया निचे comment करें। अगर लेख आपको ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे social media पर share जरूर करें।

Leave a Comment