प्रिय पाठकों, आज की इस पोस्ट LibreOffice Writer Questions and Answers in Hindi में, हमने लिब्रे ऑफिस राइटर के 50+ सबसे महत्वपूर्ण multiple choice questions को answers के साथ सूचीबद्ध किया है, जिसमें आपको प्रश्न का सही उत्तर चुनना हैं, और यह आपकी CCC या अन्य कंप्यूटर परीक्षा की तैयारी में बहुत मददगार होगा।
तो चलिए, आपके क़ीमती समय को बचाते हुए इस पोस्ट की शुरुआत LibreOffice Writer के 50+बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) को जानने से करते हैं।
LibreOffice Writer Questions and Answers in Hindi (50+ MCQs)
Q. 1 LibreOffice Writer में लाइन ब्रेक के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
Which of the following is the shortcut key used for line break in LibreOffice Writer?
(a) Ctrl + O
(b) Ctrl + M
(c) Ctrl + P
(d) Shift + Enter
Q. 2 LibreOffice Writer में स्पेलिंग चेक करने के लिए निम्न में से किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
Which of the following key is used to check spelling in LibreOffice Writer?
(a) Ctrl + C
(b) Ctrl + F7
(c) F7
(d) Shift + C
Q. 3 निम्न में से कौन राइटर फ़ाइल का डिफ़ॉल्ट एक्सटेंशन हैं?
Which of the following is the default extension of Writer file?
(a) .docx
(b) .doc
(c) .obt
(d) .odt
Q. 4 लिब्रे राइटर में टेबल इन्सर्ट करने के लिए किस शॉर्टकट की का प्रयोग किया जाता हैं?
Which shortcut key is used to insert a table in Libre Writer?
(a) Alt + F12
(b) Ctrl + F12
(c) Ctrl + Delete
(d) Ctrl + Delete
Q. 5 लिब्रे ऑफिस राइटर में निम्नलिखित में से कौन सा पेज ओरिएंटेशन का प्रकार है?
Which of the following is the type of page orientation in LibreOffice Writer?
(a) लैंडस्केप (Landscape)
(b) पोर्ट्रेट (Portrait)
(c) पोर्ट्रेट और लैंडस्केप दोनों (Both Portrait and Landscape)
(d) स्लाइड (Slide)
Q. 6 लिब्रे ऑफिस राइटर में टेम्प्लेट को प्रबंधित करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
Which shortcut key is used to manage templates in LibreOffice Writer?
(a) Ctrl+Shift+N
(b) Ctrl+Shift+O
(c) Ctrl+Shift+K
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
Q. 7 क्या लिब्रे ऑफिस एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं?
Is LibreOffice an application software?
(a) हाँ (Yes)
(b) नहीं (No)
Q. 9 निम्न में से कौन लिब्रे ऑफिस का घटक नहीं हैं?
Which of the following is not a component of LibreOffice?
(a) Calc
(b) Writer
(c) Impress
(d) internet explorer
Q. 10 लिब्रे ऑफिस राइटर में अधिकतम फ़ॉन्ट आकार क्या हैं?
What are the maximum font sizes in LibreOffice Writer?
(a) 100.9
(b) 999.9
(c) 800.9
(d) 800
Q. 11 लिब्रे ऑफिस राइटर के नीचे वाले बार को क्या कहा जाता है?
What is the bar at the bottom of LibreOffice Writer called?
(a) टास्क बार (Task Bar)
(b) मेन्यू बार (Menu Bar)
(c) टाइटल बार (Title Bar)
(d) स्टेटस बार (Status Bar)
Q. 12 लिब्रे ऑफिस राइटर स्क्रीन को फुल स्क्रीन में देखने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
Which shortcut key is used to view the LibreOffice Writer screen in full screen?
(a) Ctrl+Shift+J
(b) Ctrl+Alt+J
(c) Ctrl+J
(d) इनमें से कोई भी नहीं (None of these)
Q. 13 लिब्रे ऑफिस राइटर में फॉर्मूला बार के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी है?
Which of the following is the shortcut key for the formula bar in LibreOffice Writer?
(a) Shift+F2
(b) Ctrl+F2
(c) F2
(d) Alt+F2
Q. 14 लिब्रे ऑफिस राइटर में बाय डिफॉल्ट फाइल किस लोकेशन पर सेव होती है?
At which location is the By Default file saved in LibreOffice Writer?
(a) डेस्कटॉप पर (Desktop)
(b) वन ड्राइव पर (One Drive)
(c) डॉक्यूमेंट पर (Document)
(d) इनमें से किसी मे भी नहीं (None of these)
Q.15 लिब्रे ऑफिस राइटर में मेल मर्ज विकल्प किस मेनू में स्थित होता हैं?
In which menu is the Mail Merge option located in LibreOffice Writer?
सम्बंधित पोस्ट:
MS Office Question Answer in Hindi
CCC MCQ Questions with Answers in Hindi
Computer GK Important Question in Hindi
CCC group