CCC Questions and Answers in Hindi 2023

CCC Questions and Answers in Hindi: अगर आप CCC (Course on Computer Concept) एग्जाम देने वाले है तो इस पोस्ट में हमने 40 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है जिनकी आपके पेपर में आने की सबसे अधिक सम्भावना है।

CCC Questions and Answers in Hindi

आपकी सुविधा के लिए हमने CCC के question answer को हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में रखा है। इन प्रश्नों की दो से तीन बार प्रैक्टिस करने के बाद आप CCC online test दे सकते है और मुझे पूरी उम्मीद है उसमे आपके अच्छे grade भी आएंगे। तो चलिए शुरू करें!

Latest CCC Questions Answer in Hindi and English

Q1. वर्ड में, मेलिंग सूची को _________ के रूप में जाना जाता है?

In Word, the mailing list is known as the _________?

(1) शीट (Sheet)
(2) डेटा शीट (Data Sheet)
(3) सोर्स (Source)
(4) डेटा सोर्स (Data Source)

Ans. (4) डेटा सोर्स (Data Source)

Q. 2 ई-मेल भेजने के लिए उपयोग किए जाने वाले प्रोटोकॉल को _________ कहा जाता है?

The protocol used for sending e-mail is called _________?

(1) POP
(2) FTP
(3) SMTP
(4) HTTP

Ans. (3) एसएमटीपी (SMTP)

Q. 3 निम्न में से कौन सा वास्तविक सुरक्षा और गोपनीयता जोखिम नहीं है?

Which of the following is not real security and privacy risk?

(1) हैकर्स (Hackers)
(2) वायरस (Virus)
(3) स्पैम (Spam )
(4) मैलवेयर (Malware)

Ans. (3) स्पैम (Spam )

Q. 4 ISP का मतलब _________ है?

ISP stands for _________?

(1) इंटरनेट सिक्योरिटी प्रोटोकॉल (Internet security protocol)
(2) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (Internet service provider)
(3) इंटरनेट सर्वे पीरियड (Internet survey period)
(4) इंटीग्रेटेड सर्विस प्रोवाइडर (Integrated service provider)

Ans. (2) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (Internet service provider)

Q. 5 GIGO शब्द संबंधित है?

The term GIGO is related to?

(1) स्वचालित (Automatic)
(2) विश्वसनीयता (Reliability)
(3) सटीकता (Accuracy)
(4) इनमें से कोई नहीं (None of these)

Ans. (3) सटीकता (Accuracy)

Q. 6 आरटीजीएस नेटवर्क का रखरखाव कौन करता है?

Who maintains the RTGS network?

(1) आरबीआई (RBI)
(2) आईआरडीए (IRDA)
(3) एनपीसीआई (NPCI)
(4) एसबीआई (SBI)

Ans. (1) आरबीआई (RBI)

Q. 7 ASCII कोड में कितने बिट होते हैं?

How many bits are there in ASCII code?

(1) सात (7)
(2) सौलह (16)
(3) चौसठ (64)
(4) दो सौ छप्पन (256)

Ans. (1) सात (7)

Q. 8 कौनसी नेटवर्क टोपोलॉजी गोलाकार होती है और सूचना का प्रवाह एक ही दिशा में होता है?

Which network topology is circular and the flow of information is in one direction?

(1) स्टार (Star)
(2) बस (Bus)
(3) सर्कल (Circle)
(4) रिंग (Ring)

Ans. (4) रिंग (Ring)

Q. 9 इंटरनेट क्या है?

What is Internet?

(1) एक एकल नेटवर्क (a single network)
(2) विभिन्न नेटवर्कों का एक विशाल संग्रह (a vast collection of different networks)
(3) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क का इंटरकनेक्शन (interconnection of local area networks)
(4) इनमें से कोई भी नहीं (None of these)

Ans. (2) विभिन्न नेटवर्कों का एक विशाल संग्रह (a vast collection of different networks)

Q. 10 “https” के अंत में ‘s’ का अर्थ है?

The ‘s’ at the end of “https” stands for?

(1) स्टैण्डर्ड (Standard)
(2) सिक्योर (Secure)
(3) सिक्योरिटी (Security)
(4) इनमें से कोई नहीं (None of these)

Ans. (2) सिक्योर (Secure)

Q. 11 सीडी रोम पर पुनः लिखा जा सकता है?

Can CD ROM be rewritten?

(1) सत्य (True)
(2) असत्य (False)

Ans. (2) असत्य (False)

Q. 12 क्या कंप्यूटर में एक से अधिक ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकते हैं?

Can a computer have more than one operating system?

(1) सत्य (True)
(2) असत्य (False)

Ans. (1) सत्य (True)

Q. 13 सोशल मीडिया के तेजी से बढ़ते दो महत्वपूर्ण नैतिक पहलू हैं?

Two increasingly important ethical aspects of social media are?

(1) रेटिंग और यातायात (Ratings and traffic)
(2) पहचान और ईमानदारी (Identity and honesty)
(3) पारदर्शिता और गोपनीयता (Transparency and privacy)
(4) सदाचार और पौरूष (Virtue and virality)

Ans. (3) पारदर्शिता और गोपनीयता (Transparency and privacy)

Q. 14 फ़ेसबुक का उपयोग करके फ़ेक न्यूज़ प्रसारित नहीं की जा सकती हैं?

Fake news cannot be circulated using Facebook?

(1) सत्य (True)
(2) असत्य (False)

Ans. (2) असत्य (False)

Q. 15 टीसीपी-आईपी किससे संबंधित हैं?

What are TCP/IP associated with?

(1) गूगल (Google)
(2) वेबसाइट (Website)
(3) सोशल मीडिया (Social Media)
(4) इंटरनेट (Internet)

Ans. (4) इंटरनेट (Internet)

प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित MCQs:
Computer GK MCQ in Hindi
MS Excel MCQ in Hindi
MS Word Important Questions in Hindi
Fundamentals of Computer MCQ in Hindi
MS Office MCQ Questions in Hindi
LibreOffice Writer MCQ in Hindi
Internet MCQ in Hindi

Leave a Comment