MS Word एक बेहद लोकप्रिय word processing software है जिसे Microsoft द्वारा बनाया गया है। अक्सर देखा गया है कि MS Word से संबंधित MCQs विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में पूछे जाते है। अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो MS Word के इन प्रश्नों को हल करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस पोस्ट में हमने टॉप 50 सबसे महत्वपूर्ण MS Word Questions & Answers को शामिल किया है। ये प्रश्न पिछली कई प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे गए है। इन MCQs का अभ्यास करके आप अपनी MS Word की जानकारी को टेस्ट कर सकते है
50 Important MS Word Questions and Answers in Hindi
Q. 1 MS Word किसका उदाहरण है?
(1) ऑपरेटिंग सिस्टम
(2) प्रोसेसिंग डिवाइस
(3) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(4) इनपुट डिवाइस
Ans. (3) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Q. 2 MS Word किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
(1) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(2) वर्ड डॉक्यूमेंट सॉफ्टवेयर
(3) स्प्रेडशीट
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (1) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
Q. 3 जब हम MS Word खोलते हैं, तो डिफॉल्ट फॉन्ट स्टाइल क्या होता है?
(1) एरियल (Arial)
(2) कैलीबरी (Calibri)
(3) टाइम्स न्यू रोमन (Times New Roman)
(4) प्रीति (Preeti)
Ans. (1) एरियल (Arial)
Q. 4 Go To विंडो को ओपन करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
(1) Ctrl I
(2) Ctrl G
(3) Ctrl F
(4) इनमें से कोई भी नहीं
Ans. (2) Ctrl G
Q. 5 MS Word में नया डॉक्युमेंट बनाने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
(1) Ctrl N
(2) Ctrl D
(3) Ctrl I
(4) Ctrl G
Ans. (1) Ctrl N
Q. 6 वर्ड डॉक्युमेंट में Ctrl+X कुंजी का उपयोग किसके लिए किया जा सकता है?
(1) Cut
(2) Copy
(3) Insert
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (1) Cut
Q. 7 MS Word में डॉक्यूमेंट ओपन करने के लिए शॉर्टकट की है?
(1) Ctrl+F12
(2) Ctrl+O
(3) 1 व 2 दोनों
(4) Ctrl+5
Ans. (2) Ctrl+O
Q. 8 किसी भी टेक्स्ट को बोल्ड करने का शॉर्टकट होता है?
(1) Ctrl+Shift+B
(2) Ctrl+B
(3) Alt+B
(4) Shift+B
Ans. (2) Ctrl+B
Q. 9 डॉक्यूमेंट को सेव करने की शॉर्टकट की है?
(1) Ctrl+S
(2) Ctrl+V
(3) Ctrl+Z
(4) Ctrl+I
Ans. (1) Ctrl+S
Q. 10 Ctrl+V का प्रयोग किस लिए होता है?
(1) जो कुछ भी Copy किया गया है उसे Paste करने के लिए
(2) जो कुछ भी Cut किया गया है उसे Paste करने के लिए
(3) ऊपर के दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (3) ऊपर के दोनों
Q. 11 वर्ल्ड डॉक्यूमेंट को Print करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग होता है?
(1) Ctrl + Alt + P
(2) Ctrl + Shift + P
(3) Ctrl + P
(4) Shift + P
Ans. (3) Ctrl + P
Q. 12 Ctrl + Shift + > कुंजी से क्या होता है?
(1) चुने गए फ़ॉन्ट का आकार बढ़ता है
(2) चुने गए फ़ॉन्ट का आकार घटता है
(3) चुने गए फॉन्ट का स्टाइल चेंज होता है
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans. (1) चुने गए फ़ॉन्ट का आकार बढ़ता है
Q. 13 F12 क्या खोलती है?
(1) Save as dialog box
(2) Open dialog box
(3) Save dialog box
(4) Close dialog box
Ans. (1) Save as dialog box
Q. 14 Print Preview के लिए प्रयोग की जाने वाली शॉर्टकट की है?
(1) Ctrl + F1
(2) Ctrl + F2
(3) Ctrl + F5
(4) Ctrl + F10
Ans. (2) Ctrl + F2
Q. 15 पैराग्राफ को पहले स्थान से हटाए बिना एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किस विकल्प का उपयोग किया जाता है?
(1) Move
(2) Rotate
(3) Cut-Paste
(4) Copy-Paste
Ans. (4) Copy-Paste
प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) के लिए MCQs –
100 Computer Questions and Answers in Hindi
MS Excel Objective Questions and Answers in Hindi
LibreOffice CCC Questions and Answers in Hindi
Computer Fundamental Question Answer in Hindi
CCC Important Questions in Hindi
Internet Question Answer in Hindi
Microsoft Office MCQ in Hindi
Thank you
Most welcome dear 😃 Keep learning 👍
Thanks very important questions
Most wlcm dear 😊
Helpfull questions form exam
Thank you so much 😊😊
Most wlcm 😃
Very helpful question
Short cut key ke liye thanks …
Always wlcm dear 😊
Thank you
sir very important question
Most wlcm dear 😊
question is very important
धन्यवाद, आरती ☺