MS Office MCQ in Hindi | एमएस ऑफिस के बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रिय पाठकों, आज की इस पोस्ट MS Office MCQ in Hindi में हम Microsoft Office के 50+ Important multiple choice questions के answers आपके साथ साझा करेंगे।

MS Office MCQ in Hindi
MS Office Questions and Answers in Hindi

तो अगर आप भी Online test या banking PO, Clerk आदि से सम्बंधित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के 50+ MCQs competitive exams की preparation में सहायक होंगे।

तो चलिए, आपके क़ीमती समय को बचाते हुए इस पोस्ट की शुरुआत MS Office के 50+ बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) को जानने से करते हैं।

MS Office MCQ in Hindi (50+ बहुविकल्पीय प्रश्न)

Q. 1 निम्न में से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में कौन सी फंक्शन कुंजी का उपयोग प्रिंट प्रीव्यू विंडो को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता हैं?
Which of the following function key is used to display the print preview window in Microsoft Office?

(a) Ctrl + F2
(b) Shift + F2
(c) Alt + Ctrl + F2
(d) Alt + F2

Answer – (a) Ctrl + F2

Q. 2 Times New Roman एक प्रकार का _____ हैं?
Times New Roman is a type of ____?

(a) फ़ॉन्ट परिवार (Font Family)
(b) फ़ॉन्ट फेस (Font Face)
(c) फ़ॉन्ट स्टाइल ( Font Style)
(d) फ़ॉन्ट आकार (Font Size)

Answer – (3) फ़ॉन्ट स्टाइल ( Font Style)

Q. 3 निम्नलिखित में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक नया खाली दस्तावेज खोलने के लिए किया जाता हैं?
Which of the following shortcut key is used to open a new blank document in Microsoft Word?

(a) Ctrl + D
(b) Ctrl + M
(c) Ctrl + B
(d) Ctrl + N

Answer – (d) Ctrl + N

Q. 4 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस समूह के किस एप्लीकेशन का उपयोग स्प्रेडशीट बनाने के लिए किया जाता हैं?
Which application of the Microsoft Office family is used to create spreadsheets?

(a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
(b) माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (Microsoft Powerpoint)
(c) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Excess)
(d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel)

Answer – (d) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel)

Q. 5 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का पहला संस्करण जारी किया था?
The first version of Microsoft Office was released?

(a) यूनिक्स (Unix)
(b) विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows operating system)
(c) एप्पल मैकिंटोश ओएस ( Apple macintosh OS)
(d) इनमें से कोई नहीं ( None of these)

Answer – (c) एप्पल मैकिंटोश ओएस ( Apple Macintosh OS)

Q. 6 स्पेलिंग चेक करने के लिए निम्नलिखित में से किस फंक्शन कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
Which of the following function key is used to check spelling?

(a) F4
(b) F9
(c) F2
(d) F7

Answer – (b) F9

Q. 7 एक वर्ड दस्तावेज़ में अधिकतम कितने कॉलम सम्मलित किए जा सकते हैं?
How many columns can be included in a word document?

(a) 50
(b) 55
(c) 45
(d) 63

Answer – (d) 63

Q. 8 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस में क्वेरी विज़ार्ड का उद्देश्य क्या हैं?
What is the purpose of the Query Wizard in MS Access?

(a) तालिकाओं से डेटा निकालने के लिए प्रश्न उत्पन्न करने के लिए (To generate queries to extract data from tables)
(b) डेटा विश्लेषण के लिए रिपोर्ट बनाने के लिए (To create reports for data analysis)
(c) डेटा एंट्री के लिए फ़ॉर्म डिज़ाइन करना (To design forms for data entry)
(d) स्क्रेच से टेबल बनाने के लिए (To create tables from scratch)

answer – (a) तालिकाओं से डेटा निकालने के लिए प्रश्न उत्पन्न करने के लिए (To generate queries to extract data from tables)

Q. 9 निम्नलिखित में से HTML का संपादक कौन सा था जो 2003 तक माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का हिस्सा था?
Which of the following was an HTML editor that was part of Microsoft Office until 2003?

(a) एक्स्प्लोरर (Explorer)
(b) वीवर ( DreamWeaver)
(c) वेब पेज( Web Page)
(d) मुख्य पृष्ठ (Front Page)

Answer – (d) मुख्य पृष्ठ (Front Page)

Q. 10 वर्कशीट की मूल इकाई जिसमें आप एक्सेल में डेटा दर्ज करते है ____ कहलाती हैं?
The basic unit of a worksheet into which you enter data in excel is called a ____?

(a) रेंज (Range)
(b) सेल ( Cell)
(c) टैब (Tab)
(d) बॉक्स (Box)

Answer – (b) सेल (Cell)

Q. 11 पॉवरपॉइंट को बंद करने के लिए हम किस कमांड का उपयोग करते हैं?
Which command do we use to close the PowerPoint?

(a) Atl+Shift+F4
(b) Atl+F4
(c) F4
(d) इनमें से कोई भी नहीं (None of these)

Answer – (b) Atl+F4

Q. 12 किसी डॉक्यूमेंट को पहली बार सेव करने के लिए किस ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं?
To save a document for the first time, option is used?

(a) सेव (Save)
(b) सेव अस (Save as)
(c) कॉपी (Copy)
(d) सेव ऑन (Save on)

Answer – (b) सेव अस (Save as)

Q. 13 दस्तावेज़ को प्रिंट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
Which shortcut key is used to print a document?

(a) Atl+P
(b) Ctrl+P
(c) Ctrl+Shift+P
(d) Shift+P

Answer – (b) Ctrl+P

Q. 14 उस फीचर का नाम क्या है जो एक वर्ड प्रोसेसर को परिभाषित मार्जिन के भीतर फिट होने के लिए सभी टेक्स्ट को संरेखित करने का आदेश देता है?
What is the name of the feature that commands a word processor to align all text to fit within defined margins?

(a) वर्ड रैप (Word Wrap)
(b) ऑटो प्रारूप (Auto Format)
(c) ऑटो टेक्स्ट (Auto Text)
(d) स्वतः सही (Auto correct)

Answer – (a) वर्ड रैप (Word Wrap)

Q. 15 वर्ड डॉक्यूमेंट में किसी विशेष शब्द को खोजने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
Which shortcut key is used to find a particular word in a Word document?

(a) Ctrl+R
(b) Ctrl+Y
(c) Ctrl+F
(d) Ctrl+S

Answer – (c) Ctrl+F
संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) –
Microsoft Word MCQ Questions in Hindi
Microsoft Excel MCQ Questions in Hindi
Computer Fundamentals Questions in Hindi
Internet Questions Answers in Hindi
Computer General Knowledge Questions in Hindi
50 + LibreOffice Writer MCQ in Hindi

Leave a Comment