CCC Questions and Answers in Hindi 2023

Q. 16 वेब ब्राउजर में डाउनलोडिंग लिस्ट खोलने की शॉर्टकट की है?

What is the shortcut key to open the downloading list in web browser?

(1) Ctrl + D
(2) Shift + D
(3) Ctrl + J
(4) Ctrl + Shift + D

Ans. (3) Ctrl + J

Q. 17 P2P का मतलब ______ है?

P2P stands for ______?

(1) पीयर टू पीयर (Peer to Peer)
(2) पॉइंट टू पॉइंट (Point to Point)
(3) पॉइंट टू पावर (Point to Power)
(4) इनमें से कोई नहीं (None of these)

Ans. (1) पीयर टू पीयर (Peer to Peer)

Q. 18 OSI मॉडल में कितनी परतें होती हैं?

How many layers are there in the OSI model?

(1) पांच (5)
(2) छः (6)
(3) सात (7)
(4) आठ (8)

Ans. (3) सात (7)

Q. 19 एकीकृत सर्किट के अविष्कार से ही ______ का आविष्कार हुआ?

The invention of the integrated circuit led to a _______ invention?

(1) फोरट्रान भाषा (Fortran language)
(2) पेंटियम 4 प्रोसेसर (Pentium 4 Processor)
(3) इंटेल 486 प्रोसेसर (INTEL 486 Processor)
(4) माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor)

Ans. (4) माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor)

Q. 20 डिजिटल वॉलेट किसका उदाहरण है?

Digital wallet is an example of?

(1) गूगल पे (Google Pay)
(2) स्वाइप मशीन (Swipe Machine)
(3) बिटकॉइन (Bitcoin)
(4) क्रेडिट और डैबिट कार्ड (Credit and Debit Card)

Ans. (1) गूगल पे (Google Pay)

Q. 21 “=A1=B1” C1 में क्या मूल्य है?

“=A1=B1” what is value in C1?

(1) A1 का मान (Value of A1)
(2) B1 का मान (Value of B1)
(3) हाँ या नहीं (Yes or No)
(4) सत्य या असत्य (True or False)

Ans. (4) सत्य या असत्य (True or False)

Q. 22 इ-वॉलेट का प्रयोग करने के लिए 8 डिजिट का सिक्योरिटी कोड और फिंगरप्रिंट दोनों जरूरी है?

Both the 8 digit security code and fingerprint required to use the e-wallet?

(1) सत्य (True)
(2) असत्य (False)

Ans. (2) असत्य (False)

Q. 23 निम्नलिखित में से कौन सा एक ई-वॉलेट का घटक नहीं है?

Which of the following is not a component of an e-wallet?

(1) डिजिटल कैश (Digital cash)
(2) उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल प्रबंधक (User profile manager)
(3) संचार प्रबंधक (Communication manager)
(4) इनमें से कोई नहीं (None of these)

Ans. (1) डिजिटल कैश (Digital cash)

Q. 24 कंप्यूटर की किस विशेष पीढ़ी का संबंध कृत्रिम बुद्धिमत्ता से है?

Which particular generation of computer is associated with artificial intelligence?

(1) तीसरी (Third)
(2) चौथी (Fourth)
(3) पांचवी (Fifth)
(4) इनमें से कोई नहीं (None of these)

Ans. (3) पांचवी (Fifth)

Q. 25 IFSC कोड क्या है?

What is IFSC Code?

(1) एक अल्फान्यूमैरिक 11 डिजिट का कोड है (An alphanumeric 11 digit code)
(2) पहले चार अल्फाबेट बैंक के लिए, आखरी के 6 न्यूमैरिक कोड ब्रांच के लिए और बीच में एक जीरो (First four alphabets for bank, last 6 numeric codes for branch and one zero in between)
(3) भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड (Indian Financial System Code)
(4) ऊपर के सभी (All of above)

Ans. (4) ऊपर के सभी (All of above)

Q. 26 निम्न में से कौनसा कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के रूप में फिर से शुरू होने जा रहा है?

Which of the following program is going to relaunch as Swachh Bharat mission?

(1) एक कदम स्वच्छता की ओर
(2) निर्मल भारत मिशन
(3) संपूर्ण स्वच्छता अभियान
(4) कोई भी नहीं

Ans. (2) निर्मल भारत मिशन

Q. 27 किस मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की?

Which ministry initiated the swachh bharat mission?

(1) पर्यावरण और वन मंत्रालय (Ministry of Environment and Forest)
(2) शहरी विकास आवास मंत्रालय (Ministry of Urban Development Housing)
(3) शहरी विकास मंत्रालय (Ministry of Urban Development)
(4) पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय (Ministry of Drinking Water and Sanitation)

Ans. (4) पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय (Ministry of Drinking Water and Sanitation)

Q. 28 लिब्रे ऑफिस एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है?

LibreOffice is not an application software?

(1) सत्य (True)
(2) असत्य (False)

Ans. (2) असत्य (False)

Q. 29 LibreOffice Writer में Heading 2 के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग होता है?

Which shortcut key is used for Heading 2 in LibreOffice Writer?

(1) Ctrl + 2
(2) Ctrl + Alt + 2
(3) Ctrl + Shift + 2
(4) इनमें से कोई नहीं

Ans. (1) Ctrl + 2

Q. 30 AI के पिता के रूप में किसे जाना जाता है?

Who is known as the father of AI?

(1) डेनिस रिची (Dennis Ritchie)
(2) जॉन मैकार्थी (John McCarthy)
(3) चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage)
(4) टिम पैटरसन (Tim Patterson)

Ans. (2) जॉन मैकार्थी (John McCarthy)

Leave a Comment