Computer Fundamentals MCQ in Hindi (100 + Important Questions)

Q. 76 निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेयर क्विकहील, नॉर्टन, अवास्ट, मैकफी और एवीजी के उदाहरण हैं?
Which of the following types of software are examples of Quick heal, Norton, Avast, McAfee and AVG?

(a) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर (Antivirus Software)
(b) खुला स्रोत सॉफ्टवेयर (open source software)
(c) वायरस प्रोग्राम (Virus program)
(d) ऑफिस सॉफ्टवेयर (Office Software)

Answer – (a) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर (Antivirus Software)

Q. 77 हम डेस्कटॉप पर “मेरा कंप्यूटर” आइकन कैसे ला सकते हैं यदि यह नहीं है?
How can we bring “My Computer” icon on the desktop if it is not there?

(a) डिस्प्ले properties से
(b) सेटिंग्स से
(c) फ़ाइल एक्स्प्लोरर से
(d) कंट्रोल पैनल से

Answer – (a) डिस्प्ले properties से

Q. 78 निम्न में से computer में folder create करने का shortcut key क्या होता हैं?
Which of the following is the shortcut key to create a folder in computer?

(a) Ctrl+Shift+N
(b) Ctrl+N
(c) Ctrl
(d) Ctrl+A

Answer – (a) Ctrl+Shift+N

Q. 79 कीबोर्ड में कितने Arrow Keys होते हैं?
how many arrow keys in Keyboard?

(a) 4
(b) 3
(c) 1
(d) 2

Answer – (a) 4

Q. 80 निम्न में से CPU में क्या-क्या होता हैं?
Which of the following happens in CPU?

(a) ROM+CU
(b) RAM +ALU
(c) RAM+ROM
(d) ALU+ CU

Answer – (d) ALU+ CU

Q. 81 निम्न में से सबसे ज्‍यादा प्रयोग मे आने वाली पाइंटिंग इनपुट डिवाइस कौन सी है?
Which of the following is the most commonly used pointing input device?

(a) माउस (Mouse)
(b) कीबोर्ड (keyboard)
(c) स्कैनर (Scanner
(d) टच स्क्रीन (Touch Screen)

Answer – (a) माउस (Mouse)

Q. 82  फ़ाइल पर काम करने के लिए निम्न में से किस कमांड का उपयोग किया जा सकता है?
Which one of the following commands can be used to work on a file?

(a) ctrl+C
(b) Ctrl+2
(c) Ctrl+XY
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – (a) ctrl+C

Q. 83 निम्नलिखित में से कौन सा ब्राउज़र सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है?
Which one of the following is an example of the browser software?

(a) इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer)
(b) इंटरनेट नेविगेटर (Internet navigator)
(c) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
(d) नोटपैड (Notepad)

Answer – (a) इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer)

Q.84 एक हार्ड डिस्क ड्राइव को एक के माध्यम से सीधे एक पीसी से जोड़ा जा सकता है?
A hard disk drive can be directly connected to a PC via a __?

(a) USB interface
(b) WAN interface
(c) SCSI interface
(d) Parallel interface

Answer – (c) SCSI interface

Q.85 चुम्बकीय डिस्क की भंडारण क्षमता निर्भर करती हैं?
Storage capacity of magnetic disk depends on?

(a) डिस्क सतह में डिस्क पैक (disk pack in disk surface)
(b) सतह के प्रति इंच ट्रैक करता है (tracks per inch of) surface
(c) ट्रैक्स के प्रति इंच बिट्स (bits per inch of tracks)
(d) उपरोक्त सभी (all of above)

Answer – (d) उपरोक्त सभी (all of above)

Q 86 एक मिलीसेकंड हैं?
One millisecond is?

(a) 10000th of a seconds
(b) 10th of a seconds
(c) 10th of a seconds
(d) 1000th of a seconds

Answer – (d) 1000th of a seconds

Q. 87 निम्न में से एक प्रिंटर की आउटपुट क़्वालिटी _____ मापी जाती हैं?
Which one of the following measures the output quality of a printer?

(a) dots printed per unit time
(b) dot per inch
(c) dot per sq. inch
(d) उप्पर के सभी

Answer – (c) dot per sq. inch

Q. 88 निम्न में से 80286 माइक्रोप्रोसेसर वाला कंप्यूटर है?
Which of the following is a computer with 80286 microprocessor?

(a) ps/2 computer
(b) xt computers
(c) at computers
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – (c) at computers

Q. 89 निम्नलिखित में से कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर ____ को बढ़ाता हैं?
Which of the following enhances the software in a computer?

(a) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की गति को बढ़ाता हैं (Increases the speed of the central processing unit)
(b) हार्डवेयर मशीन की क्षमताओं को बढ़ाता है (enhances the capabilities of the hardware machine)
(c) उपरोक्त दोनों (both of above)
(d) इनमें से कोई भी नहीं (none of above)

Answer – (b) हार्डवेयर मशीन की क्षमताओं को बढ़ाता है (enhances the capabilities of the hardware machine)

Q. 90 चुंबकीय डिस्क को अक्सर कहा जाता है
Magnetic disks are often called?

(a) dat
(b) dds
(c) dasd
(d) उपरोक्त सभी

Answer – (c) dasd

Q.91 निम्न में से HTTP वेब सर्वर कौन सा हैं?
Which of the following are HTTP web servers?

(a) फेडोरा ( Fedora)
(b) लुसने (Lucene )
(c) अपाचे (Apache)
(d) पर्ल (Perl)

Answer – (c) अपाचे (Apache)

Q.92 निम्नलिखित में से वह कमांड कौन सी हैं जो एक फ़ाइल की सामग्री को दूसरी फ़ाइल में मर्ज कर देती हैं?
Which of the following is the command that merges the contents of one file with another?

(a) जोड़ना (add)
(b) नाम बदलें (Rename)
(c) संलग्न ( Append)
(d) पुनर्स्थापना करना (Restore)

Answer – (c) संलग्न (Append)

Q. 93 डेटाबेस में एक विशेष समय पर डेटा को कहा जाता हैं?
The data in the database at a particular time is called?

(a) बैक अप (Back Up)
(b) एप्लीकेशन (Application)
(c) इंटेंशन (Intension)
(d) एक्सटेंशन (Extension)

Answer – (d) एक्सटेंशन ( Extension)

Q. 94 निम्नलिखित में से ISDN का पूरा नाम क्या हैं?
Which of the following is the full form of ISDN?

(a) आंतरिक सेवा डिजिटल नेटवर्क ( Internal service Digital network)
(b) भारतीय सेवा डिजिटल नेटवर्क ( Indian service Digital network)
(c) एकीकृत सेवा डिजिटल नेटवर्क ( Integrated service Digital network )
(d) अंतराष्ट्रीय सेवा डिजिटल नेटवर्क (International service Digital network)

Answer – (c) एकीकृत सेवा डिजिटल नेटवर्क (Integrated service Digital network)

Q.95 निम्न में से एक होमपेज हैं?
Which of the following is the homepage?

(a) इंटरनेट तक पहुँच (Access to Internet)
(b) सहेजी गयी फ़ाइलों तक पहुँच (an access to the saved file’s)
(c) वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ( main Page of the website)
(d) एक शब्दकोश का सूचकांक पृष्ठ ( Index page of a dictionary)

Answer – (c) वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ (main Page of the website)

Q. 96 निम्नलिखित में से किस रूप में, कंप्यूटर में डाटा स्टोर किया जाता है?
In which of the following form, data is stored in computer?

(a) बाइनरी (Binary)
(b) डेसीमल (Decimal)
(c) हेक्साडेसीमल (Hexadecimal)
(d) ऑक्टल (Octal)

Answer – (a) बाइनरी (Binary)

Q. 97 PHP ओपन सोर्स हैं?
PHP is the open source?

(a) हाँ (True)
(b) नहीं ( false)

Answer – (a) हाँ (True)

Q. 98 जीप हैं?
Zip Is ?

(a) एडिटर (Editor)
(b) वेब ब्राउज़र (Web Browser)
(c) फ़ाइल संग्रहकर्ता (File Archiver)
(d) इनमें से कोई नहीं ( None of above)

Answer – (c) फ़ाइल संग्रहकर्ता (File Archiver)

Q. 99 निम्न में से एक कंप्यूटर में होते हैं?
Which of the following are in a computer?

(a) मदरबोर्ड (Motherboard)
(b) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central processing unit)
(c) हार्ड डिस्क ड्राइव (Hard disk drive)
(d) उपरोक्त सभी (All of the above)

Answer – (d) उपरोक्त सभी (All of the above)

Q. 100 निम्न में से रेम कहाँ स्थित होती हैं?

(a) बाहरी ड्राइव (External drive)
(b) मदरबोर्ड (Motherboard)
(c) विस्तार बोर्ड (Expansion board)
(d) कोई नहीं (None)

Answer – (b) मदरबोर्ड (Motherboard)

Q. 101 निम्न में से पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता हैं?
Which of the following is called restarting a computer that is already running?

(a) रीबूट हो रहा है (Rebooting)
(b) स्टार्ट हो रहा हैं (Starting)
(c) बूट हो रहा हैं (Booting)
(d) दूसरा-प्रारंभिक (Second-starting)

Answer – (a) रीबूट हो रहा है (Rebooting)

Q. 102 निम्न में से भारत मे निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम था?
Which of the following was the name of the first computer made in India?

(a) अशोक (Ashok)
(b) आर्यभट्ट (Aryabhatt)
(c) सिद्धार्थ (Siddhartha
(d) बुद्ध (Buddha)

Answer – (c) सिद्धार्थ (Siddhartha)

Q. 103 कंप्यूटर में कट, कॉपी, पेस्ट करने के लिए कौन से मेनू को चुना जाता हैं?
Which menu is selected for cut, copy, paste in computer?

(a) फ़ाइल मेनू (File Menu)
(b) टूल (Tool)
(c) एडिट (Edit Menu)
(d) स्पेशल (Special)

Answer – (c) एडिट (Edit Menu)

Q. 104 कंप्यूटर में प्रिंट करने के लिए कौन सा मेनू सेलेक्ट किया जाता हैं?
Which one to print in computer menu is selected?

(a) फ़ाइल मेनू (File Menu)
(b) एडिट मेनू (Edit menu)
(c) सेटिंग्स ( Settings)
(d) स्पेशल मेनू (Special menu)

Answer – (a) फ़ाइल मेनू (File Menu)

3 thoughts on “Computer Fundamentals MCQ in Hindi (100 + Important Questions)”

Leave a Comment