Computer Science क्या है? कोर्स, करियर, जॉब और सैलेरी

इस लेख में हम जानेगें Computer Science क्या है? (Computer Science in Hindi) और आप कंप्यूटर साइंस में करियर कैसे बना सकते है? आसान भाषा मे कंप्यूटर विज्ञान, computer से सम्बंधित सभी चीजों के बारे में अध्ययन करने का विज्ञान है.

इसके अंतर्गत computer system (hardware), program (software), algorithm, theory, logic, data structure, और programming language जैसे विषय शामिल होते है.

computer science kya hai computer science in hindi

हालांकि ऐसा नही है, कि कंप्यूटर साइंस में सिर्फ कंप्यूटर की बात होती हो बल्कि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां computer information का अध्ययन करके कुछ ऐसा develop किया जाता है, जिससे किसी problem का solution निकाला जा सके.

इसीलिये इसका दूसरा नाम Informatics भी है. यदि आप “computer science” के बारे में study करते है, तो आप computer program को design करना सीख सकते है. हम सभी जानते है यह डिजिटल युग है. ऐसे में अगर आपके अंदर इस क्षेत्र में दिल्चस्पी है तो उसका उपयोग कीजिये.

हम इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर साइंस पूरी जानकारी देंगे जैसे – कंप्यूटर साइंस किसे कहते है? कंप्यूटर साइंस का महत्व क्या है? कंप्यूटर साइंस कैसे करे? इसके अलावा उन सभी सवालो के जवाब जो computer science से सम्बंधित है.

तो चलिए सबसे पहले विस्तार से जानते है, कंप्यूटर साइंस क्या होता है? इसके बाद बाकी पहलुवों पर बात करेंगे.

कंप्यूटर विज्ञान क्या है (What is Computer Science in Hindi)

Computer Science जिसे आमतौर पर CS कहा जाता है, computer और computational system का अध्ययन है. जिसके अंतर्गत computer technology (hardware, software) के बारे में study की जाती है.

कंप्यूटर विज्ञान data के साथ interact करने वाली प्रक्रियाओं का अध्ययन भी है. जिसमे डेटा को program की form में दर्शाया जाता है.

यह सिर्फ कंप्यूटर के बारे में नही है, बल्कि यह संगणना और सूचना का अध्ययन है. इसलिए कंप्यूटर साइंस को अक्सर गणना विज्ञान (computation science) और कंप्यूटिंग विज्ञान (computing science) जैसे नामों से भी जाना जाता है.

कंप्यूटर साइंस में क्या होता है? असल मे कंप्यूटर साइंस की उपस्थिति से ही हम उस algorithm का उपयोग कर पाते है, जिसके द्वारा digital information के साथ हेरफेर (manipulate), संचार (communication) और उसको store करना सम्भव हो सका है. CS का सबसे महत्वपूर्ण पहलू समस्या समाधान है.

यहां विभिन्न business, scientific और social context में होने वाली समस्याओं को हल करने के लिए उपयोग किये जाने वाले software और hardware का design, development और उनका analysis किया जाता है.

कंप्यूटर विज्ञान के भीतर अध्यन के प्रमुख क्षेत्रो में computer system, artificial intelligence, network, database, human computer interaction, numeric analysis, software engineering, vision & graphics और computer theory जैसे विषय शामिल किए जाते है.

Computer scientist हमेशा कुछ नया खोजने के लिए प्रयासरत रहते है. वे कंप्यूटर के द्वारा नई चीजें करवाने या कार्यो को अधिक कुशलता से पूरा करने के लिए सॉफ्टवेयर लिखते है. वे mobile devices के लिए application बनाते है, websites build करते है तथा software program भी विकसित करते है.

कुल मिलाकर यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे कई चीजें की जा सकती है. कंप्यूटर विज्ञान के संदर्भ में अक्सर इसके करियर को लेकर कई सवाल पूछे जाते है. तो चलिए इस बारे में आपको बताते है.

सम्बंधित पोस्ट: –
Bsc कोर्स क्या होता है
Bcom क्या है और कैसे करे
BA कोर्स की पूरी जानकारी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)
बीटेक कोर्स की पूरी जानकारी

Computer Science में Career कैसे बनाये

कंप्यूटर विज्ञान में करियर को लेकर अगर आप उलझन में है. तो आपको अपने आप से यह सवाल पूछने चाहिए. कंप्यूटर या तकनीक के बारे में कौन सा भाग मुझे उत्साहित करता है? उदाहरण के लिए यदि आप कंप्यूटर के theoretical side में जाना चाहते है. तो आप computer research के क्षेत्र में आगे बड़ सकते है.

वही अगर आप computer science के व्यवहारिक भाग को पसंद करते है तो आप computer development के क्षेत्र में शिक्षा लेना शुरू कर सकते है. नीचे computer science के उन fields के बारे में जानकारी दी गयी है जिसमे आप अपना करियर शुरू कर सकते है.

Theoretical computer science

कंप्यूटर साइंस का सैद्धांतिक भाग अर्थात theoretical side अक्सर highly mathematical होता है. इसमे संगणना के सिद्धांत शामिल है. इसे हम computer science और mathematics का subset भी कह सकते है. जो computing के अधिक गणितीय विषयो पर केंद्रित है.

कंप्यूटर विज्ञान के इस क्षेत्र में कई विषयों को शामिल किया जाता है. जैसे – एल्गोरिथ्म, डेटा संरचनाएं, कम्प्यूटेशनल जटिलता, समानांतर और वितरित संगणना, संभाव्य कंप्यूटेशन, क्वांटम कंप्यूटेशन, ऑटोमेटा सिद्धांत, सूचना सिद्धांत, क्रिप्टोग्राफी, मशीन लर्निंग और कंप्यूटेशनल संख्या सिद्धान्त इत्यादि. इस क्षेत्र का काम अक्सर गणितीय तकनीक (mathematical technique) और कठोरता पर जोर देना होता है.

Hardware

कंप्यूटर विज्ञान का यह क्षेत्र computer hardware development के बारे में है. हार्डवेयर की जानकारी हम आपको पहले दे चुके है. इसके अंतर्गत computer hardware के विकास से सम्बंधित विषय शामिल होते है.

एक computer hardware engineer, computer system और उनके components के बारे में research उनका design, development और test प्रक्रिया करते है.

Software engineering

Software के design और implementation से सम्बंधित कार्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अंतर्गत आते है. इसमें उपयोगकर्ता की जरूरतों का विश्लेषण करके software’s का design, construction और end user application का परीक्षण करने की प्रक्रिया शामिल होती है. यह सब विभिन्न प्रकार की programming language के उपयोग से किया जाता है.

System

System बहुत सारे संसाधनों का उपयोग करने और उन संसाधनों के उपयोग की रूपरेखा तैयार करने वाले कार्यक्रमो के साथ संक्षेप में काम करता है. system के इन कार्यो में operating system, database और वितरित कम्प्यूटिंग शामिल है.

सिस्टम का काम अत्यधिक practical है तथा implementation और understanding पर केंद्रित है. database का design, implementation और profiling, system programming का एक प्रमुख हिस्सा है.

Networking

कंप्यूटर विज्ञान के इस क्षेत्र में device interconnection से निपटने वाले विषयो पर काम किया जाता है. networking कई प्रकार के practical topics को शामिल करता है, जैसे – network traffic को कम करने के लिए डेटा को संचारित करना और बेहतर protocol बनाना.

इसके अलावा नेटवर्क से नेटवर्क के लिए algorithm शामिल है, जिससे नेटवर्क का पता लगाने, नेटवर्क के दोहन या क्षति को रोकने के लिए संसाधन का पता लगाया जाता है और लोड सन्तुलन की अनुमति मिलती है.

Programming languages

Software program को लिखने की प्रक्रिया programming language के द्वारा ही होती है. इसके अंतर्गत आपको कई प्रकार के प्रोग्रामिंग भाषाओं का अध्ययन करना होता है. जिससे आप नए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बना पाए.

एक computer programmer को प्रोग्राममिंग लैंग्वेज (Python, JavaScript, C language, C++, PHP, Java etc.) का बेहतर ज्ञान होता है. इसके अलावा programmers पहले से मौजूद सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को test करने के साथ उसमे मौजूद errors को भी ठीक करते है. अगर आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने का तरीका जानना चाहते है तो यह पोस्ट पढ़े.

Graphics

आजकल यह क्षेत्र animated movies बनाने के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन असल मे इसमे data visualization जैसे विषयों को भी शामिल किया गया है, जिससे complex data को समझना और analyses करना आसान हो जाता है. अगर आप graphical 3D दुनिया को पसंद करते है, तो आप computer graphics के क्षेत्र में आगे बड़ सकते है.

इसके अलावा भी computer science के कई क्षेत्र है जिनका अध्ययन करके आप एक बेहतर करियर बना सकते है. अगर एक बार आप यह तय कर ले कि मुझे किस विषय का अध्ययन करना है उसके बाद इसमे आगे बड़ने के लिए आप नीचे बताये कोर्स कर सकते है.

कंप्यूटर साइंस कोर्स क्या है – Computer Science Course Details in Hindi

Computer science course आपको इस क्षेत्र के बारे में मार्गदर्शन करते है. यह पाठ्यक्रम पूरी दुनिया भर में कराए जाते है. आप इन्हें online या किसी institute में दाखिला लेकर पूरा कर सकते है. नीचे आपको उन कोर्स के बारे में बताया गया है जिन्हें आप computer science में अध्ययन करने के लिए चुन सकते है.

Degree Course in Computer Science

कंप्यूटर साइंस डिग्री कोर्स एक Undergraduate (UG), Postgraduate (PG) और Doctorate (PhD) कोर्स है. इन courses की Duration यानी समय सीमा 3 years से लेकर 5 years तक हो सकती है.

अगर Eligibility अर्थात योग्यता की बात करे तो Undergraduate (10+2), Post graduation (graduation) और Doctorate के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. भारत के अंदर कई सारी Universities है, जहां आप इन कोर्स को करने के लिए दाखिल ले सकते है.

Diploma Course in Computer Science

डिप्लोमा कोर्स एक short term course होता है. इसकी समय सीमा यानी 6 months से लेकर 2 years तक हो सकती है. इन कोर्स को किसी institute या collage में दाखिला लेकर किया जा सकता है. इसमे अलग-अलग level के कोर्स होते है, जिसके हिसाब से आपकी eligibility यानी योग्यता भी अलग मांगी जाती है.

Certificate Course in Computer Science

कंप्यूटर साइंस सर्टिफिकेट कोर्स एक छोटी समय सीमा का कोर्स है. इस कोर्स की duration लगभग 1 year से लेकर 2 years तक होती है. अगर योग्यता की बात करे तो यह course के level पर निर्भर करता है. वैसे इसकी शुरुआत 10+2 से की जा सकती है. भारत मे कई सारे छोटे institute और colleges मौजूद है जहां यह कोर्स कराए जाते है.

इसके अलावा आप computer science के सभी fields का अध्ययन online course के माध्यम से भी कर सकते है. अगर हम subject की बात करे तो नीचे हमने इसकी पूरी सूची दी हुई है.

Computer science में कितने Subject होते है?

कुछ प्रमुख computer science subjects जो आपको ऊपर बताये कोर्स में पढ़ने को मिल सकते है: –

कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में Jobs और Salary

Computer science के क्षेत्र में नोकरियों की कोई कमी नही है. यदि आप उप्पर बताये गए कोर्स के माध्यम से कंप्यूटर साइंस का अध्ययन करते है, तो आपको निश्चित तौर पर एक बेहतर Job opportunity मिल सकती है. चलिये देखते है, कंप्यूटर साइंस की study कर लेने का बाद आप किस प्रकार की नोकरी पा सकते है.

कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में प्रमुख नौकरिया (Computer Science Jobs): –

1) Computer hardware engineer ― कंप्यूटर घटकों (circuit board, routers, memory devices etc.) के design, development और उनकी testing की जिम्मेदारी लेते है.

2) Software developer ― कई प्रकार के software program को बनाते है और सॉफ्टवेयर के सम्पूर्ण development, testing और maintenance का काम करते है.

3) Computer system analyst ― यह computer system का आकलन करते है और उनकी efficiency बढ़ाने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में बदलाव की सलाह देते है.

4) Database administrator ― डेटाबेस व्यवस्थापक उपयोगकर्ता की डेटा आवश्यकताओं का विश्लेषण और मूल्यांकन करते है. वे महत्वपूर्ण सूचनाओं को स्टोर करने और पुनः प्राप्त करने के लिए डेटा संसाधनों का विकास और उसमें सुधार करते है.

5) Web developer ― वेबसाइट के लिए technical structure तैयार करते है और यह देखते है की वेब पेज सुलभ है या नही. ताकि वह सभी ब्राउज़र पर खुल सके. डिटेल में जाने Web Developer क्या है और कैसे बने.

6) Information security analyst ― यह information network और websites को Cyber crime और अन्य सुरक्षा उल्लंघनों से बचाने के लिए system बनाते है.

7) Computer network architect ― कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्ट स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN), विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क (WAN), extranets और intranet सहित networking और data communication system को design, implement और इनकी maintains का काम करते है. कंप्यूटर नेटवर्क के विभिन्न प्रकार व उनके उपयोग के बारे में जानने के लिए ये पोस्ट पढ़े.

8) Computer and information research scientist ― कंप्यूटिंग प्रद्योगिकी (computing technology) के क्षेत्र में नए तरीकों का अविष्कार करते है. वे कंप्यूटिंग में जटिल समस्याओं का अध्ययन करते है और उनका समाधान निकालते है.

9) IT project manager ― आईटी क्षेत्र में एक परियोजना प्रबंधक का काम किसी कंपनी के project में programmers और analyst की team के कार्यो को देखना और उनका मार्गदर्शन करना होता है.

10) Computer and information systems managers ― किसी आईटी कंपनी की technology आवश्यकताओं को analyze करते है और उपयुक्त data systems के implementation की देखरेख करते है.

कंप्यूटर साइंस में सैलेरी – Salary

कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में आपको कितनी सैलेरी मिलेगी इसका कोई एक अनुमान नही है. यह पूरी तरह से आपकी योग्यता और कंपनी किस स्तर की है इस बात पर निर्भर करता है. अगर आप एक अच्छी university से पास आउट है तो आपका मासिक वेतन लाखो में हो सकता है.

परन्तु यदि आप एक औसत कॉलेज से है, तो आपका मासिक वेतन 10,000रु से 30,000रु तक हो सकता है. अगर आप एक अच्छी स्तर की जॉब पाते है, तो यह संख्या कही अधिक बढ़ भी सकती है. इसके अलावा आपका अनुभव इस क्षेत्र में जैसे-जैसे बढ़ता जाता है, आपको सैलेरी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

Conclusion

इस लेख में आपने जाना Computer Science क्या है? (Computer Science in Hindi). जिसमे हमने आपको कंप्यूटर विज्ञान की पूरी जानकारी हिंदी में देने की कोशिश की है. अगर आपको कंप्यूटर साइंस पसन्द है और आप इसमे अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है.

हमे उम्मीद है, इस लेख को पढ़ने के बाद आप कंप्यूटर साइंस के बारे में बहुत कुछ जान चुके होंगे. यदि आपका कंप्यूटर साइंस से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया नीचे comment में हमे जरूर बताये. अगर आपका कोई साथी इस बारे में जानना चाहता है, तो उसे यह पोस्ट share जरूर करे.

261 COMMENTS

  1. Sir me class 8th main porta hu muje computer subject me practical acha lagta he theory acha nani lagta to main computer lekor por sakti hu kya plz bataiye

  2. Sir mene 12th m commerce se kra h , but ab muje software development me interest h , toh mujhe BA in computer science ya bvoc in software development me se konsa ug course karna chahiye?

    • Aayush, अगर आप खासतौर से सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सीखना चाहते है तो B VOC in Software Development बेहतर है।

    • तुषार, आपके लिए ढेर सारे विकल्प है। में सलाह दूँगा इस पर थोड़ी रिसर्च करें और खुद से चुनें।

    • यश, अगर आपको कंप्यूटर साइंस सीखनी है तो आपको इसमें कोई डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए।

  3. Sir mujhe cyber security, programing, coding and graphics sikhna hai

    To hame kiya kiya krna paadega
    Mujhe rasta bta dijiye sir
    Mai sabse pahle kiya krun

    • Tajuddin, कोडिंग तो प्रोग्रामिंग का ही भाग है। साइबर सिक्योरिटी और ग्राफ़िक्स अलग विषय है। आपको गूगल पर इन सभी कोर्स से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

    • Tajuddin, ये दोनों अलग कोर्स है आपको ये खोजना चाहिए कि आपके लिए कौनसा बेहतर है।

  4. Mujhe Software engineer ban na hai Or me abhi 10th me hu. Toh 11th me meh konsa subject lu? Kripya vistaar me btaye.

    • पियूष, आप १२ वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) सब्जेक्ट लीजिये।

  5. sir , mera name Arun tudu mai jharkhand sai hu sir muhai thoda support cahye ki computer science mai graduation kar raha hu sir mujhai kya

  6. sir main class 12th main padhta hu main 12th badd computer science karna chata hu sir isme dgree lene ke badd private company main kitni sallary milti hai plz reply me

    • Sachin, कंप्यूटर साइंस में एडमिशन के लिए कुछ योग्यता चाहिए अगर वो आपके पास वो है तो जरूर आप ले सकते है।

  7. मैंने विज्ञान से 12वी की परीक्षा पास की है तो क्या मैं कंप्यूटर साइंस में भविष्य बना सकता हूं ,मुझे क्या करना होगा???

      • Tajuddin, कोडिंग और प्रोग्रामिंग एक ही है और इसी को सीख कर आप सॉफ्टवेयर, वेबसाइट और भी बहुत कुछ बनाते है।

  8. Sir agar me computer operator and programming assistant (COPA) ITI se one year ka diploma krta hu to vo b computer science m aaye ga ya nahi

    • Vinu, यह एक बेसिक कंप्यूटर ट्रैनिंग कोर्स है। इसे आप कंप्यूटर साइंस कोर्स भी कह सकते है।

  9. Sir me bhatije bhatiji 10th me pad rhe he to unka math bahut accha he to kya me unhe computer science me dal skta hu or agar ha to 11th me konsa subject lena hoga

    • बिलकुल Ajay, आप उन्हें कंप्यूटर साइंस करवा सकते है यह भविष्य के हिसाब से एक बेहतरीन करियर विकल्प है 😊 इसके लिए इन्हे PCM से 11th और 12th करवाइये।

  10. मेरा बच्चा 12th commerce mai है क्या मैं उसे कॉम्प्यूटर साइंस मैं admission दिला सकता हु अगर दिला सकता हु तो कौनसी यूनिवर्सिटी अछी hai rajasthan मैं

    • Suresh, कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के लिए आपके बच्चे ने 12th class साइंस सेक्शन से पास की होनी चाहिए।

  11. I simply want to mention that I am just all new to weblog and certainly enjoyed your web page. I very likely to bookmark your blog. You definitely have perfect posts. Bless you for sharing with us your web site.

  12. Hello sir me aabhi 10 pass ho chuki hu aab muze computer sci filed me jane ke liye 11th me sci dwara kon konse sub lene chahiye plz reply me sir 🙏

  13. Thank you very much Sir. 🙏🙏
    Mera interest diploma kar k degree karne me hai. Bcoz mai ne suna hu usse practical knwldg bhi badhti hai. Sir ye thik rahega. Pls guide me. Mai aapke msg ka wait karunga. Pls Sir🙏🙏

    • Zain, आप सीधे डिग्री करे। इससे आपको कंप्यूटर साइंस की इन-डेप्थ नॉलेज प्राप्त होगी।

    • Zain, कंप्यूटर साइंस एक बेहतरीन कोर्स है, जो आपको एक उज्जवल भविष्य देता है। परन्तु आपको खुद से ये देखना होगा कि किस फील्ड में आपकी अधिक रूचि है।

  14. Main computer science engineering me degree karna chahta hu to computer science me 10th k baad diploma kar k kar sakta hu ya phir 12th science zaruri hai please help me sir

    • Zain, हाँ आप 10th के बाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते है। हालाँकि आपको पता करना चाहिए आपके लिए दोनों में से बेहतर कौन सा रहेगा।

  15. Sir mera kuchh educational details es prakar hai
    1. 10th State board
    2. 12th Arts without mathematics background State board Hindi medium
    3. B.A Bachelor of arts without mathematics
    4. ITI. Industrial training institute ncvt

    5. Computer courses
    1. DCA, Adca, tally, pgdca computer related sabhi course jo computer me sikhaya jata hai kiya hun

    6. (ADSE) Advanced diploma in software engineering kiya hun.

    Sir aab mujhe yah bata dijiye ki aage ki study kaunsi karun.

    Mujhe computer science ki field bahut pasand hai.

    Mai MCA ke liye admission inquiry kiya to mera education background me 12th aur BA me mathematics nahi hai esliye nahi huaa.

    Bridge course se MCA achaa hota hai keya distance mode education me

    If you have some ideas about this topic so
    Give me some suggestions

    Mai aasha karta hun ki mujhe reply jarur denge

    Dhanyawad sir

  16. hello sir, maine jetking institute se computer hardware & networking course kiya hun mujhe isi computer hardware se relative mujhe aage aur padhna hai kaun sa course better rahega for me .

  17. Hello sir…
    Kaise hai ap?
    Mai bahut computer ko lekar accsaet rahata hu khaskar programming language ko lekar…
    To course me kya kare ?…
    name kisame likhavaye…
    Kya pade kaise kare …
    Mere Kuchh samgh me nahi aa raha hai sir…
    Mai continued hu..

    • Vinay, आप बेसिक से शुरू करिये, जैसे-जैसे आप इसमें कुछ नया सीखेंगे, तब आप ये समझ पाएंगे कि आपको कंप्यूटर के किस क्षेत्र में जाना चाहिए। कंप्यूटर बेसिक पर हमने सभी पोस्ट लिखी हुयी है आप उन्हें पढ़िए – कंप्यूटर बेसिक नॉलेज

  18. Sir computer science class kerne ke liye kon se subject se (10,12) pass hona hai sir main 12 class main biology leker padha hai
    Kya sir main computer science ker sakta ho

    • Neeraj, छात्रों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) सब्जेक्ट के साथ विज्ञान स्ट्रीम से अपनी 12 वीं कक्षा में स्नातक होना चाहिए।

    • Aman, ये कॉलेज के स्तर पर निर्भर करता है। अगर आप एक अच्छे कॉलेज से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का कोर्स करते है तो फीस 1 से 1:50 लाख हो सकती है।

    • Mohan, आप अपने राज्य में देखे कोई न कोई बढ़िया कॉलेज आपको जरूर मिल जायेगा।

  19. Sir ! Maine mathematics science, me 12th pass Kar liya hai . hamare school me computer ki padhaai Nahi hoti thi Na hi Maine computer ki coaching kari hai , mujhe computer ki Koi basic knowledge nahin Hai to kya main b.sc computer science Le sakti hun. please reply me sir .

    • Khushbu, आप जिस भी कॉलेज से B.Sc कंप्यूटर साइंस करना चाहती है, वहां जाकर पता करें कि इसके लिए Eligibility Criteria क्या है।

      • sr mera name mina h main 10 ke bad computer science se diploma ke hu sr mujhe samaj nahi aa rahi hai aage kya me admition lu plzz ans to me sir plzz plzzz.

  20. hii. sir mera name tosif hai sir me abhi 12 class me hu sir mujhe subject lene me bahut confution hai sir mujhe civil filled or cs filled me jana h to sir me konsa subject loo sir please answer me please

    • Tanvi, आप “MCA कोर्स क्या है?” लिखकर गूगल में सर्च करें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

  21. Hello sir
    Namste
    Sir mera naam Nirma hai….
    Me abhi IIT ki preparation kr rhi hu….mujhe computer science me jaana hai….meri category SC hai to sir mujhe NIT Jaipur ya DTU kis rank par mil jayega…. please reply me…..and meri financial problems bhi hai….lekin fir bhi adjust kr lungi….fees kitni hogi hostel +institute ki

    • Mayur, आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर या कंप्यूटर साइंस की डिग्री प्राप्त कीजिये।

  22. Sir mera bca final year h or mai collage me computer teacher ki job krna chahta hun to mujhe aage kya krna chahiye.

  23. Sir ji mene BA me Optional sub. Computer Science liya hua tha, to ab aage me MCA kr skti hu kya ya koii or Course Suggestion kr do Computer science me

  24. Sir mane hindi me ma kiya h or shadi ke pehle mene b com or pgdca kiya h meri ruci computer h lekin muje msc krna thik h ya mca plz jldk khe me kya kru me 29 ki hu muje kuch pdhna h🙏🙏🙏

    • शिवानी, चूँकि आपके B.Com किया है, तो आपको MCA करना चाहिए। ये आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

  25. Hello sir Good evening main copa ( computer operator and programming assistant) trade se ITI kr rhi hun or Maine 10-12 bhi computer se hi ki hai mujhe computer science me hi age tk jana h or computer se relative job chi chahiye But meri math bahut hi jyada weak h to main kya krun please sir answer me

    • Rahila, हालाँकि कंप्यूटर साइंस में कुछ क्षेत्र ऐसे है, जिसके लिए आपको गणित का बेसिक ज्ञान भी हो, तो चल जायेगा। परन्तु अधिकांश स्थिति में आपको जटिल गणित को समझने में सक्षम होना चाहिए।

  26. Sir maine 12th k baad padhai chhor di thi fir se padhai shuru krne ki ichha h computer field me hi kon sa faculty lena behtar hoga plzzz btaye sir plzz jisse job lag sake

  27. Sir Maine LAL Bahadur shashtri training institute se computer science Ka course Kiya hai computer field ke liye ab aage me kon sa course or skti hoo

  28. Dear sir,
    Maine caba mdtp one year diploma kiya hai.(nielit) k through…sir ek form fill kiya hai maine…jisme one year diploma in computer science bola hai….kya mera certificate manya hoga?

    • Raja, आप जहाँ से यह डिप्लोमा ले रहे है, उनसे आपको इस डिप्लोमा की मान्यता क्या है, इसको पता करना होगा।

  29. Sir mne 12th pcm se kiya hai aur mujhe B. S. C krni hai lekin mera math weak hai sir kya m B
    .S. C me computer science le skti hu aur mere pass 11th aur 12 th me computer nhi tha to mujhe koi diktt to nhi hogi na sir plz tell me sir

      • Sir maine abhi 12th ka exam diya hu aur mera subject PCM hai aur mai computer science se Btech karna chahta hu iska kab form nikalta hai aur acche collage me admision lene ke liye kya test bhi dena parta hai iska course kitne sal ka hota hai aur kitna % marks chahiye 12th me aur ache collages kaun kaun hai plese reply sir

        • Rahish, Btech से कंप्यूटर साइंस करने के लिए आपको Entrance Exams ( जैसे: JEE Main, LPUNEST, JET, BVP CET, AMITY JEE, etc.) देना होगा। यह कोर्स कुल 4 साल का होता है। इन परीक्षाओं में बैठने के लिए आपके १२ वी में 45% मार्क्स होने चाहिए। किसी तरह की अन्य कन्फूशन होने पर आप हमसे फिर सवाल पूछ सकते है 😊

  30. sir maine bsc physics honours kiya hua hai kya main computer science se msc ker sakta hu v kya mujhe computer science me btec ke students ki trha job mil sakti hai

  31. sir my self shivani uapdhaya .. mana mba keya (hr & it ) muja phd ka leya apply krna h to plzz tell me ki aap muja uska process bta dejeya ..
    sir plzz reply me my mail id (email deleted for security reason)
    thanks

  32. my name is yogesh soni but i am counfused ……………… question..1….b.sc computer scince aur computer science kuch fark hai ka ? question.. 2….. computer science kya ग्रेजुएशन ka value rakhta hai kya?
    question..3…… computer science agar Polytechnic karne ke baad fir kaunsa corsh karna chahiye jisme goverment job bahut jald milne ki sambhavna hoo?

    • Ans. #1 कोई अंतर नहीं है, B.Sc. तो सिर्फ एक डिग्री है।
      Ans. #2 बिलकुल B.Sc. एक ग्रेजुएशन लेवल कोर्स है।
      Ans. #3 पॉलिटेक्निक करने के बाद आप B.Sc. से कंप्यूटर साइंस भी कर सकते है, परन्तु आपको पता करना चाहिए की कौन सा कॉलेज/यूनिवर्सिटी आपको एडमिशन दे सकती है।

      Yogesh उम्मीद करते है, आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल चुके होंगे। कोई और सवाल हो तो आप पूछ सकते है।

  33. Sir.. Hm aapse puchna chahte h. Ki hamara computer science m graduation ho chuka h. Ab age msc ke liye kitne subject padhna padhta h aur computer programmer bnne k liye kya kya krna padta h pls help me sir.. 😊 i m confused sir.. 🙏

    • Deepak, बिलकुल सही है लेकिन ये निर्भर करता है कि आप किस तरह की जॉब चाहते है या आपका लक्ष्य क्या है। अगर आप बहुत अच्छी जॉब चाहते है तो आपको अच्छे कॉलेज के साथ – साथ बेहतर कोर्स करना होगा।

  34. Sir I am mithilesh sir kia aap bata sakte ha ki C’s karne ke liye sabse acha university kon sa ha aur usme kitna paisa lagta ha sir plaese help me. Abhi ke date me sabse acha course kon sa hoga sir.

    • Raj Kumar, मुझे लगता है कि अगर आप कंप्यूटर एप्लिकेशन, प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं, BSc. Computer Science की तुलना में BCA कोर्स बेहतर है।

  35. Hello sir, mera bsc maths plan 1year he but mujhe intrest nhi he kya me 2 year bsc cs me exchange kr skta hu kya plz sir help me…

    • नहीं Santosh, अभी ऐसी कोई सुविधा नहीं है, परन्तु शायद नयी शिक्षा नीति लागु होने बाद ऐसा हो पाए। आपको नयी शीक्षा निति को पड़ना चाहिए।

  36. Sir mai commerce subject me computer science leke padhai kar sakte hai kya
    Computer science karne ka koi tarika bataiye jisse hum apna carrier comerce padhke kar sakte hai
    Hum 11th 1st year ka student hai
    Please sir help me

    • Rajesh, आपको 11th में साइंस लेनी चाहिए थी तभी आप आगे कंप्यूटर साइंस कर पाएंगे।

  37. Sir computer science me different types ke subjects hai koisa accha subject suggest kar dijiye please ,I am confuse
    Please give me your contact no. for some information

    Thank you 😊

  38. Hello Sir, 🙏🙏🙏

    Aap mujhe bata satke hai ki computer science better ya fir mechanical engineer .
    Plese sir jiii,,,,

    • Tanya, ये आपकी पसंद पर निर्भर करता है वैसे दोनों ही बिलकुल अलग क्षेत्र है जहां मैकेनिकल इंजीनियर नए उत्पादों का आविष्कार करते हैं, वही कंप्यूटर प्रोग्रामर नए सॉफ्टवेयर लिखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक भाषाओं का उपयोग करते हैं।

    • Tarun, अल्गोरिथम और कंप्यूटर सिस्टम डिज़ाइन करने के लिए गणित का उपयोग होता है।

  39. Namaste sir, gurudev Mujhe aapse ek baat puchni hai main is Sal private college se inter math se pass kiya hai aur Mujhe computer science me jana hai . Mujhe math Vishay bahut kathin lagta hai to kya computer science me math vishay hota hai…

    • Chintu, उतनी गणित नहीं होती परन्तु जब आप अल्गोरिथम्स के बारे में सीखते है तो उसमे गणित का बहुत उपयोग है।

  40. Hello,
    Sir I liked your information .
    Mein is year pcm se inter Kiya Hai aur me computer science me interest Rakhta hun lekin mujhe math subject bilkul Achcha Nahin Lagta hai. Aap mujhe bata sakte hain ki me computer science course kar sakta hun ya nahi??
    Plese tell me …

  41. Helloo sir apka article padke mujhe satisfied laga sir mujhe software engineer banana ek achi university se mahnat karke please sir suggest me ki isme kese addmission hota hai or me ache se padai karkrr achi job paa sakta hu ya sirf koi sasti si job hi milegi sir please suggest me

  42. सर आप बहुत अच्छा लिखते है मै आपकी Daily Reader हूँ आप हमेशा बहुत ही ज्ञान वर्धक जानकारिय शेयर करते है …सर आपका बहुत बहुत धन्यवाद !

  43. Sir mene 12 th mathas se ki hai or iti copa bhi kiya hai. Sir mujhe computer science diploma me second year me admission mil sakta hai kya. Please reply me sir please🙏

        • Chandu, यदि आपने गणित के साथ 10+2 कॉमर्स पूरा किया है, तो आप BCA या B.Sc IT जैसे डिग्री स्तर के कंप्यूटर विज्ञान कोर्स कर सकते हैं।

    • Zaveri, आप गूगल में इंडिया के टॉप कंप्यूटर साइंस कॉलेज को सर्च कर सकते है।

  44. Good information Sir, thank you very much for this.’welcome buzzr very good information frinds ,apki post bhahut achhi lagi thanku frind.

  45. Sir Mujhe hacking me interest hai Aur Maine iss saal board diya hai to mai uske liye diploma karoon ya 10+2 kar ke Kuch Aur course karoon.sir plz reply fast.

  46. सर नमस्ते मेरी आर्थिक स्थित कमज़ोर है, हमारा कंप्यूटर फिल्ड में मन लगता है, लेकिन मैं आर्थिक रूप से परेशान रहता हूँ, मैं इस बात से पूरी तरह अवगत हूँ कि बगैर पैसों के कोई काम नही होने वाला है ?
    लेकिन फिर भी मैं आपसे जानना चाहता हूँ, कि कम्प्यूटर फिल्ड में हमें निःशुल्क शिक्षा मिल सकती है या नही उम्मीद है हमे की बेहतर राय देंगे,
    धन्यबाद।

    • नमस्ते, Ajeet अगर आप सच मे कंप्यूटर क्षेत्र में कुछ करना चाहते है तो इंटरनेट पर इतनी जानकारी उपलब्ध है कि शायद वो आपको किसी विश्वविद्यालय में जाकर भी ना मिले. हां, ये जरूर है कि आपको यहाँ पर मार्गदर्शन नही मिलेगा आपको खुद से ही सीखना होगा मतलब मेहनत ज्यादा है. एक बात और कहना चाहूंगा ज्ञान अर्जित करने के लिये आपका अमीर होना जरूरी नही बल्कि जिज्ञासू होना जरूरी है.

    • Join PMKVY (Pradhan Mantri Kaushal Vikash Yojna)
      Jahaa pe free me computer sikhaa ke certificate bhi diye jate hai jo Govt job me manya hai.
      Wahaa pe bahoot sare cource hai.

  47. Sir i have no idea ki main 12 ke naad kya karu main bahoot confusion ki miche 12 ke baad kounsa course larna chahiye jisse muche better job mil sake please sir tell me

    • Gautam, jisme aapko lagta hai ki aapka interest hai us subject ko chune. kayi baar aap better job ke liye aise filed ko chun lete hai jisme aapka koyi interest nahi hota. toh abhi se job ki talash karne ke bajay thoda time de aur soche ki aap kis field me behtar kar sakte hai.

      • App nahi kar sakte ho MSC IN Computer sceince
        App bsc math ke baad msc honour in math lar sakte ho
        Uske baad app NET qaulify karlo jis se app assistant professor or research in mathametics main job lag sakti hai agar app ki merit rank achhi hai to agar nahi achi rang to app kisi school math ke teacher bhi ban kakte hai

    • App nahi kar sakte ho MSC IN Computer sceince
      App bsc math ke baad msc honour in math lar sakte ho
      Uske baad app NET qaulify karlo jis se app assistant professor or research in mathametics main job lag sakti hai agar app ki merit rank achhi hai to danyawad

  48. Computer science se bsc krne ke bad kya krna hoga jisse job milegi aur wo kaise job milegi uske kya krna hoga kaise btayiye

  49. Hi sir,
    Maine 12th science (biology) se pass kiya hai to kya mai b.sc cs kar sakta hu aur b.sc sc hindi medium me bhi hota hai kya?
    Please tell me.

  50. Sir meine 12th pcb ke jariye kiya hai.or ab college karna chahata hu .to future me mei achi company me job karna chahta hu to mere liye konsa subject acha hoga .

    • Veer, अच्छी नौकरी से अगर आपका मतलब अच्छा पैसा है तो में आपसे कहना चाहूंगा पैसा कमाने के हजारो तरिके है आप सबसे पहले देखिये की आप किस काम को पसंद करते है। में अपने तजुरबे से आपसे एक चीज कहना चाहूंगा की आप अगर सिर्फ पैसा कमाने के लिए कोई सब्जेक्ट चुनेगे तो उसमे आपके आगे बढ़ने की संभावना बहुत कम है। इसलिए देखिये क्या आपको पसंद है फिर चाहे वो कोई सब्जेक्ट हो आप कुछ ऐसा क्र देंगे जो शायद पहले ना हुआ हो।

  51. Apne kaun si degree ki h…..Agr hm Bsc m physics ,maths k sath computer le to …Use v computer science m include kiya jayega

  52. तो १२ के बाद कोंसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी अच्छी रहेगी

    • Harshali, देश भर में कई सरे collages और universities है आप अपनी सुविधानुसार उन्हें चुन सकती है.

  53. मुझे हैकर बनना है और साइबर सिक्योरिटी में जाना है तो क्या मै कंप्यूटर साइंस के अलावा कोई स्पेशल कोर्स कर सकती हूं क्या plzz इसके बारे मै कुछ info दीजिए।

    • Sonal, aap E-learning website (khan academy, udemy, tutorialspoint, W3school etc.) se paid ya free course le sakti hai. eske alava aap khud se bhi google par search kare kayi topic ke bare me hum bhi hindi me post likhte hai.

  54. This is a great institute with astounding instructors, study halls, little gatherings of understudies, warm environment and excessively amicable and supportive staff.

  55. Very nice blog sir jee one thing more is baar maine graduation complete kiya huu kya mai computer science se diploma kar sakta hu please help me abhi kuchh samajh nhi aa rha hai 🙏🙏🙏🙏

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here