Entrepreneurship क्या है और Entrepreneur किसे कहते है ?

Entrepreneur क्या होता हैं? यह एक सफलता का माध्यम हैं, जिसकी सहायता से हमें किसी कार्य को करने के लिए प्रेरणा मिलती हैं। यह वह व्यापार हैं जिसकी सहायता से हम लाभ प्राप्त करते हैं। इसका उद्देश्य स्पष्ट होता हैं और वह उद्देश्य किसी भी व्यापार के माध्यम से लाभ प्राप्त करना होता हैं।

Entrepreneur Kya Hota Hai Explain in Hindi

Entrepreneur को व्यापार के मुख्या या मालिक के रूप में देखा जाता हैं। इसके अंतर्गत नुकसान सहन करने की क्षमता एवं नवाचारों के सिद्धांतों का समावेश होता हैं। यह कौशल (skills) आधारित होता हैं, अर्थात इसकी सफलता-असफलता आप पर निर्भर करती हैं।

आइये सबसे पहले डिटेल में समझे Entrepreneur क्या होता हैं? (What is Entrepreneur in Hindi).

इंटरप्रेन्योर क्या होता हैं – Entrepreneur Kya Hota Hai?

इंटरप्रेन्योर का मतलब (Meaning of Entrepreneur in Hindi), व्यापार करने वाला वह व्यक्ति होता हैं। जिसका उद्देश्य व्यापार के माध्यम से लाभ प्राप्त करना होता हैं। वह अपने व्यापार को सफल बनाने हेतु विभिन्न प्रयास करता हैं एवं अपने समस्त कौशलों का उपयोग लाभ प्राप्त करने हेतु करता है।

यह वह व्यक्ति होता हैं जो व्यापार को व्यवस्थित करता हैं, जो नुकसान उठाने के लिए तैयार रहता हैं। व्यापार की सफलता एवं असफलताओं को अपनाने हेतु वह व्यक्ति तैयार होता हैं। Entrepreneur व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया वह व्यापार हैं, जिसमें एक व्यक्ति अपने समस्त अनुभवों के आधार पर व्यापार करता हैं।

यह किसी भी देश की आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाता हैं। इस प्रकार के व्यापार में व्यापारी नवाचार (innovation) को महत्ता देता हैं एवं अपनी योजना अनुसार कार्य करता हैं।

सामान्य शब्दों में अगर आप भी अपनी योजना अनुसार कोई व्यापार बाजार में लाते हैं। उस व्यापार को बढ़ाने हेतु अपने कौशलों एवं अनुभवों की सहायता लेते हैं। हानि एवं लाभ को व्यक्तिगत रखते हैं, तो आप भी एक “ENTREPRENEUR” हैं।

सम्बंधित पोस्ट: –
Freelancer क्या है और कैसे बनें
Cabin Crew क्या होता है
Agent किसे कहते है
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें

इंटरप्रेन्योर कैसे बनें – How to Become Entrepreneur in Hindi

Entrepreneur बनने के लिए सर्वप्रथम आपको एक ऐसी योजना की आवश्यकता हैं जो आपको व्यापार करने हेतु सहायता प्रदान करें। आपको एक सफल व्यापार करने हेतु इनोवेशन एवं कौशलों की आवश्यकता पड़ेगी। यह इनोवेशन आपको यह चयन करने में सहायता करिंगे कि आप किस वस्तुओं की बिक्री से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

साधारणतः यह देखा जाता हैं कि अक्सर market में वही business चलता हैं, जिसकी market में मांग (demand) होती हैं। आपको अपने व्यापार में अपने समस्त कौशलों एवं अनुभवों का उपयोग करना अति आवश्यक हैं। इसके अभाव के चलते आपको सफल होने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

अगर आप एक सफल और अधिक समय तक व्यापारी बने रहना चाहते हैं तो आपके लिए सफलता के साथ साथ हानि को भी अपनाना अति आवश्यक हैं। आपको अपने क्षेत्र से संबंधित उद्योगों का विश्लेषण (analysis) करना भी अति आवश्यक हैं। जिससे आपको आपकी स्थिति का अनुमान हो सकें।

आपको आपके संगठन (organization) का उचित रूप से संचालन करना अति आवश्यक हैं। आपके व्यापार में सहायक कर्मचारियों के मध्य समन्वय एवं एकता का भाव स्थापित करना अति आवश्यक हैं। तत्पश्चात ही आप एक उत्तम और सफल Entrepreneur बन सकते हैं।

Entrepreneurship के विभिन्न Types

Entrepreneurship के विभिन्न प्रकारों को आप समझ पाए इसके लिए हमने उन्हें पांच भागों में वर्गीकृत किया है: –

1. Innovative Entrepreneurship

इस प्रकार में वह व्यक्ति होते हैं, जो खुद की विचारधारा के अनुसार कार्य करते हैं। अर्थात वह अपनी योजना एवं विचारधारा के अनुसार बाजार में किसी वस्तु का निर्यात करते हैं।

इसके अंतर्गत व्यक्ति अपनी व्यक्तित्व रुचि को अधिक महत्व देता हैं। इस प्रकार व्यक्ति अपने इनोवेशन को अधिक महत्व देता हैं और अपनी व्यक्तिगत योजना बना कर उसका क्रियान्वयन करता है।

2. Imitating Entrepreneurship

इस प्रकार के व्यापारी बाजार की परिस्थिति एवं बाजार में चल रहे वस्तुओं के प्रचलन के अनुसार व्यापार करते हैं एवं योजना बनाते हैं। इसमे व्यक्ति पहले से चली आ रही वस्तु का व्यापार करने में अधिक रुचि लेता हैं।

इस प्रकार के व्यापारी विकासशील एवं अविकसित देशों में अधिक पाए जाते हैं, क्योंकि व्यापार के इस प्रकार में नुकसान होने की आशंका कम होती हैं एवं लाभ होने की आशंका अधिक। जिस कारण अनेक व्यापारी इस योजना के अनुसार व्यापार करना पसंद करते हैं।

3. Fabian Entrepreneurship

इस प्रकार का व्यापार न ही innovative होता हैं और न ही imitating व्यापार का यह प्रकार पूर्वजों की देन होता हैं। इसमे पहले से चले आ रहे किसी कार्य को बिना किसी परिवर्तन के गतिशील रखा जाता हैं। हालांकि व्यापार के इस प्रकार में भी इनोवेशन का समावेश होता हैं लेकिन यह बहुत कम मात्रा में देखने को मिलता हैं।

इसके अंतर्गत व्यापार पहले वाला ही होता हैं, लेकिन उसके आयात-निर्यात के नियमों आदि में बहुत परिवर्तन आ जाता हैं। नवीन परिस्थितियों के अनुसार इस व्यापार में समयानुसार कुछ परिवर्तन होते रहते हैं।

4. Drone Entrepreneurship

व्यापार के इस प्रकार में व्यक्ति Fabian entrepreneur की तरह ही होता हैं। परंतु बाजार में किसी भी परिवर्तन के कारण यह अपने व्यापार के तरीकों में छोटा सा भी परिवर्तन नही करते चाहें इन्हें कितनी ही हानि क्यों न मिलें। इस प्रकार के व्यापार में व्यक्ति अपने कार्य के प्रति अधिक निष्ठा रखता हैं। वह प्रत्येक स्थिति में अपने व्यापार में कोई भी उचित एवं अनुचित परिवर्तन नही करता।

5. Social Entrepreneurship

व्यापार का यह प्रकार समाज केंद्रित होता हैं। अर्थात व्यापार का यह प्रकार समाज की आवश्यकता एवं समाज व पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करते हुए होता हैं। इस प्रकार व्यापारी अपने उत्पादन एवं कर्मचारियों के माध्यम से समाज को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करते हैं।

Entrepreneur बनने के लिए आवश्यक Skills

एक सफल Entrepreneur बनने और अपने बिज़नेस को सफलता की ओर ले जाने के लिए आपको कुछ आवश्यक कौशल की जरूरत होती है। ये कौशल आपकी उद्यमशीलता की सफलता को निर्धारित करते हैं। निचे हमने कुछ प्रमुख Entrepreneur skills आपके साथ शेयर की है।

नवाचार (Innovation) – अगर आप किसी भी व्यापार में सफलता प्राप्त कर अधिक समय तक टिके रहना चाहते हैं, तो आपको नवीन विचारों को अपने व्यापार में सम्मिलित करना अत्यंत आवश्यक हैं। यह कौशल आपको सफल बनाने में सहायक सिद्ध हो सकता हैं। इसकी सहायता से आप ऐसे व्यापार का चयन कर पाते हैं, जो आपको सफलता की ओर अग्रसर करता है। यह आपकी रुचि अनुसार होता हैं। जिस कारण यह सफलता का उत्तम मार्ग हैं।

विश्लेषणात्मक कौशल (Analytical skills) – यह बाजार में चल रहे व्यापार एवं वस्तुओं की मांग को जानने हेतु अत्यंत आवश्यक हैं। एक व्यापारी में इस कौशल का होना अनिवार्य हैं। जिसकी सहायता से वह अपने व्यापार के स्तर को जांचता हैं एवं उसमें आवश्यकता अनुसार परिवर्तन करता

नेतृत्व (Leadership) – अगर आप एक सफल व्यापारी बनना चाहते हैं, तो आपमें नेतृत्व क्षमता का विकास होना अत्यंत आवश्यक हैं। यह कौशल आपको अपने कर्मचारियों को निर्देश देने एवं उनका मार्गदर्शन करने में सहायक सिद्ध हो सकता हैं। यह अनुचित परिस्थिति में संतुलन बनाए रखने हेतु अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो सकता हैं। इस कौशल की सहायता से आप अपने व्यापार को उचित दिशा में ले जा सकते हैं।

लचीलापन (Flexibility) – यह आपको लाभ-हानि में संतुलन बनाए रखने हेतु आवश्यक हैं। इसकी सहायता से आप अपने व्यापार में आवश्यकता अनुसार उचित परिवर्तन कर सकते हैं। यह आपके व्यापार की गुणवत्ता में वृद्धि करने का कार्य करता हैं।

संक्षेप में – Conclusion

इंटरप्रेन्योर क्या होता हैं? (Entrepreneur Kya Hota Hai), यह लाभ अर्जित करने का वह माध्यम हैं, जिसके अंतर्गत व्यक्ति अपनी रचनात्मकता शैली, अनुभवों, कौशलों एवं इनोवेशन के माध्यम से व्यापार कर लाभ अर्जित करता हैं। उस व्यापार से होने वाले हानि एवं लाभ को स्वीकार करता है।

तो दोस्तों आज आपने जाना कि Entrepreneurship क्या है और Entrepreneur किसे कहते है? अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ भी अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment