Application Software क्या है इसके उदाहरण और प्रकार

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है, Application Software क्या है? इसके उदाहरण और यह कितने प्रकार के होते है?

Application Software Kya Hai in Hindi

यह बात हम सभी जानते हैं कि कोई भी कम्प्यूटेशनल यंत्र दो भागों से मिलकर बना होता है जिसमें पहला एक हार्डवेयर होता हैं जबकि दूसरा सॉफ्टवेयर होता है। इसमें हार्डवेयर उन इलेक्ट्रॉनिक भागों को कहा जाता है जिन्हें हम छू सकते हैं और जिनसे मिलकर एक पूरा कंप्यूटर सिस्टम बनता है।

जबकि सॉफ्टवेयर किसी प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे इंस्ट्रक्शन को कहा जाता है जो हार्डवेयर को निर्देश देता है। सरल शब्दों में हम समझें तो कोई सॉफ्टवेयर हार्डवेयर को यह बताता है कि उसे क्या काम करना है। बिना सॉफ्टवेयर के कोई भी कंप्यूटर एक बेजान मशीन की तरह होती है।

अब सॉफ्टवेयर के बारे में अगर विस्तार में बात करें तो कोई भी कम्प्यूटेशनल यंत्र (जैसे कि PC, लैपटॉप, मोबाइल, और टेबलेट आदि) में उपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर को भी आगे हम दो भागों में बांट सकते हैं जिनमें पहला है System software और दूसरा है Application software.

इसमें सिस्टम सॉफ्टवेयर तो उसे कहते हैं जो हार्डवेयर को कार्य के लिए तैयार करके मशीन को यूज़र फ्रेंडली बनाता है। कोई सिस्टम सॉफ्टवेयर मनुष्य की भाषा में इनपुट प्राप्त करके कंप्यूटर की भाषा में उसे निर्देश देता है कि आगे उसे क्या करना है। सिस्टम सॉफ्टवेयर के कई उदाहरण हैं जिसमें operating system जैसे Windows, Linux, Android, iOS, आदि प्रमुख है।

वहीं Application Software के बारे में अगर हम बात करें तो इस पुरे लेख में हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि Application Software क्या होता है और साथ ही साथ इसके बारे में आपको कुछ अन्य जानकारियां भी प्रदान करने वाले हैं। इसलिए इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना आवश्यक समझें।

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है? (What is Application Software in Hindi)

Application Software असल में उसे कहा जाता है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर यंत्र के किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के तौर पर ऑफिस टास्क को पूरा करने के लिए MS office, वीडियो कॉलिंग हेतु Skype और Zoom, वहीं इंटरनेट पर ब्राउजिंग के लिए आप Chrome और Firefox आदि ब्राउज़र का उपयोग कर सकते है।

इस प्रकार से अलग-अलग कार्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न Application Software का इस्तेमाल किया जाता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर जहां यंत्र के back-end में कार्य कर रहा होता है वहीं Application Software यंत्र के front-end यानिकि सामने कार्य कर रही होती है।

Application Software को आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर इसकी जरूरत ना हो तो इसे डिलीट भी कर सकते हैं लेकिन सिस्टम सॉफ्टवेयर के बिना यंत्र कार्य भी नहीं कर सकता। होते तो दोनों एक ही हैं लेकिन दोनों के कार्य अलग अलग होते हैं।

Application Software के कई उदाहरण आप ले सकते हैं जिनमें MS Excel, PowerPoint, VLC media player, Chrome browser, आदि शामिल हैं। इसके अलावा मोबाईल और अन्य यंत्रों के लिए भी बहुत सारे Application Software होते हैं।

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Application Software in Hindi)

Application Software उनके कार्यों के अनुसार कई प्रकार के होते हैं जिनमें से कुछ महत्त्वपूर्ण प्रकार निम्नलिखित हैं:

  • Desktop Publishing Software: इसे DTP सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है और इस प्रकार के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल न्यूज़लेटर, ब्रोशर और उपयोग पत्र आदि जैसे दस्तावेज़ बनाने के लिए किया जाता है। Adobe InDesign, Scribus, QuarkXPress, Microsoft Publisher, आदि इसके उदाहरण हैं।
  • Database Management Software: इसके तो नाम से ही ज़ाहिर होता है कि इस तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किसी डाटा को स्टोर, मेन्युप्लेट और मैनेज करने के लिए किया जाता है। इसके उदाहरण कुछ इस प्रकार हैं – SQL Server, Firebird, PostgreSQL, आदि।
  • Presentation Software: इस तरह के सॉफ्टवेयर में हम अपने विचारों, भावनाओं, आईडियाज़, टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो को एक ग्राफिकल तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं। इनसे हम सुंदर से सुंदर तरीके से अपने विचारों को लोगों के सामने प्रस्तुत करके लोगों को प्रसन्न कर सकते हैं। उदाहरण की बात करें तो Microsoft PowerPoint, Canva, और Powtoon, आदि इसके उदाहरण हैं।
  • Word Processing Software: वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल टेक्स्ट डॉक्यूमेंट को बनाने, एडिट करने और फॉर्मेट करने के लिए किया जाता है। Microsoft Word, Google Docs और Apple iWork को इसका बढ़िया उदाहरण माना जा सकता है।
  • Multimedia Software: यह जो सॉफ्टवेयर होता है इसका इस्तेमाल हम ऑडियो और वीडियो फाइल्स को चलाने के लिए करते हैं। आसान भाषा में अगर समझा जाए तो गाने और फ़िल्में हम इसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से सुन/देख सकते हैं। Windows Media Player, VLC media player, और iTunes आदि इसके उदाहरण हैं।
  • Spreadsheet Software: इनका उपयोग किसी डाटा का रिकॉर्ड रखने, तुलना करने और गणना करने के लिए किया जाता है। इसके उदाहरण MS Excel, Google Workspace, Zoho sheet, LibreOffice और iWork Numbers आदि हैं।
  • Accounting Software: इस तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल वित्तीय और एकाउंटिंग के कार्य को मैनेज करने के लिए किया जाता है। बिज़नेस के क्षेत्र में इस प्रकार के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा किया जाता है। Tally, Vyapar, Xero Accounting और FreshBooks आदि इसके उदाहरण हैं।
  • Graphic Designing Software: इस प्रकार के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल 2D और 3D चिन्हों को बनाने के लिए किया जाता है। इस तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा advertisers करते हैं। इसके उदाहरण Adobe illustrator, Adobe Photoshop और Coral Draw आदि हैं।

Application Software के उपयोग

उपरोक्त जितनी भी जानकारी हमने एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किसे कहते है के बारे में आपको दी उससे कोई भी समझ सकता है कि Application Software किसी विशेष किस्म की आव्यशकताओं को पूरा करने के लिए बनाए जाते हैं और अलग-अलग आव्यशकताओं के लिए अलग अलग Application Software को उपयोग में लाया जाता है।

जैसे कि अगर हमने वीडियो को प्ले करना हो तो VLC मीडिया प्लेयर (Multimedia Software) को इस्तेमाल करते हैं और अगर हमने किसी टेक्स्ट फाइल को क्रिएट या एडिट करना हो तो हम MS Word (Word Processing Software) को उपयोग में ला सकते हैं।

इस तरह से इंटरनेट की दुनिया में असीमित ही Application Software उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल हम अपनी आव्यशकताओं के अनुसार कर सकते हैं।

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की विशेषताएं

वैसे तो Application Software के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन निम्नलिखित हम कुछ महत्त्वपूर्ण लाभ हम आपको बताने जा रहे हैं।

जैसे कि आप जान चुके हैं कि Application Software का उपयोग विशेष कार्यों को करने के लिए किया जाता है तो इससे हम समझ सकते हैं कि यह हमारी सटीक आव्यशकताओं को पूरा करते हैं।

Application Software का यूज़र इंटरफ़ेस बड़ा ही आसान और सिंपल बनाया जाता है ताकि यूज़र को इसे चलाने में आसानी हो सके और उन्हें किसी मुश्किल का सामना ना करना पड़े।

एक सामान्य यूज़र के कार्य को आसान बनाने और उसके समय को बचाने के लिए Application Software को बनाया जाता है।

Application Software में बनाए गए प्रोजेक्ट से हम एक आकर्षित प्रोजेक्ट बना सकते हैं और लोगों की प्रसन्नता प्राप्त कर सकते हैं।

जरूरत के अनुसार Add-Ons की सुविधा भी Application Software में हमें मिलती है।

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के नुकसान

Application Software का सबसे बड़ा नुक्सान यह है कि इंटरनेट पर कुछ applications ऐसे मौजूद हैं जिनमें malicious code होता है और यह हमारे पुरे डिवाइस को नुक्सान पहुंचा सकते हैं।

ज़्यादातर एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर तो मुफ्त होते हैं लेकिन कुछ के लिए हमें पैसे देने होते हैं। इसके अलावा यदि हम अपने अनुसार Application Software को बनाना चाहते हैं तो हमें प्रोग्रामिंग भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

संक्षेप में – Conclusion

उम्मीद है, इस पोस्ट को पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि Application Software क्या है? इसके उदाहरण और यह कितने प्रकार के होते है? पोस्ट में हमने आपके साथ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की सटीक और पूरी जानकारी शेयर करने की कोशिश की है। यह कोशिश कितनी सही रही, क्या इस लेख में कोई त्रुटि है? कृपया उसे कमेंट में हमे जरूर बताये। अपने पाठकों का सुझाव हमारे लिये अत्यधिक महत्वपुर्ण है।

अंत में पोस्ट ज्ञानवर्धक लगी हो तो कृपया इसे Social Media पर Share जरूर करे, ताकि आपके माध्यम से अन्य लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए।



कंप्यूटर बेसिक से सम्बंधित अन्य महत्वूर्ण लेख पढ़ें:

कंप्यूटर के कार्य क्या हैकंप्यूटर की विशेषताएं
कंप्यूटर का संक्षिप्त इतिहासकंप्यूटर की विभिन्न पीढियां
कंप्यूटर के उपयोग क्या क्या हैकंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं
कंप्यूटर के फायदे और नुकसानकंप्यूटर हार्डवेयर किसे कहते है
कंप्यूटर के इनपुट डिवाइसकंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस
कंप्यूटर की प्राइमरी स्टोरेज डिवाइसकंप्यूटर की सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस
कंप्यूटर का बेसिक कोर्सबेस्ट कंप्यूटर कोर्स लिस्ट

1 thought on “Application Software क्या है इसके उदाहरण और प्रकार”

  1. Sir aapne application software ke bare men bahut achchhi jankari diye hain. Is jankari ko dene ke liye aapka bahut bahut dhanyavaad

    Reply

Leave a Comment