Computer Shortcut Keys in Hindi | कंप्यूटर शॉर्टकट की A to Z List

अधिकांश लोग जो कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है वे ज्यादातर mouse का उपयोग करके अपना कंप्यूटर use करते है। लेकिन अगर आपको मिनटों का काम सैकंड में करना है तो आप पूरी तरह से mouse पर निर्भर नही रह सकते बल्कि ऐसा करने के लिए आपको कुछ shortcuts का इस्तेमाल करना होगा। इस पोस्ट Computer Shortcut Keys in Hindi में हमने 100 से अधिक computer keyboard shortcuts की list दी है जो हर किसी को पता होनी चाहिए।

Computer Shortcut Keys in Hindi

Keyboard shortcuts एक key या एक से अधिक keys का संयोजन होता है जिनको दबाने से हम कंप्यूटर में कुछ विशिष्ट कार्यो को कर सकते है।

कंप्यूटर शॉर्टकट की के इस्तेमाल से हम किसी टास्क को एक सैकंड के अंदर पूरा कर सकते है जबकि माउस से इसी टास्क को करने में हमें एक मिनट लग सकता है।

अगर आप घण्टों कंप्यूटर में काम करते है तो कुछ महत्वपूर्ण computer shortcut keys को सीखकर आप अपना कार्य अधिक तेजी से और आसानी से कर पाएंगे।

Jump to:
Computer Shortcut Keys in Hindi
Ctrl A to Z Shortcut Keys in Hindi
Useful Computer Shortcut Keys
Advanced Computer Shortcut Keys
Window Shortcut Keys in Hindi
Web Browser Shortcut Keys in Hindi
कंप्यूटर शॉर्टकट की से संबंधित FAQ

Computer Shortcut Keys in Hindi (A to Z List)

नीचे पोस्ट में हमने Computer shortcut keys को विभिन्न कैटेगरी में बांटा है। जैसे text को copy, cut और paste करने से सम्बंधित सामान्य शॉर्टकट कीस को Ctrl a to z keys की श्रेणी में।

Open apps के बीच switch करने जैसी keys को advanced computer shortcut keys में, ऐसे keys जो आपके रोजमर्रा के कार्य को आसान बना सकती है उन्हें useful computer shortcut keys में, और इंटरनेट से सम्बंधित keys को web browser shortcut keys की श्रेणी में शामिल किया है।

तो चलिए शुरुवात करते है, सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली basic computer shortcut keys की table से।

Note – नीचे जो computer keyboard shortcut keys list हमने आपको दी है उनका इस्तेमाल करने के लिए पहली key को दबाकर रखें फिर उसके साथ दूसरी key दबाएं। उदाहरण के लिए Ctrl + C इस key को लेते है, तो इसमें पहले आपको वो text select करना है फिर Ctrl key दबाकर hold करना और फिर इसके साथ ही C key को दबाना है। इससे आपका select किया गया text copy हो जाएगा।

Ctrl A to Z Shortcut Keys in Hindi

सभी सामान्य कंप्यूटर शॉर्टकट की जिनकी जरूरत हमें रोजाना कंप्यूटर का इस्तेमाल करने में पढ़ सकती है, उनका उल्लेख नीचे दी गयी टेबल में किया गया है। Ctrl key से execute होने वाली A से Z तक की सभी basic computer keyboard shortcut key को जानने के लिए नीचे दी गयी तालिका देखें।

Shortcut KeysFunction
Ctrl + A (Select All)किसी पेज के पुरे content को select (चयन) करने के लिए इसका उपयोग करें।
Ctrl + B (Bold)Selected text को bold करता है।
Ctrl + C (Copy)Selected text को clipboard में copy करता है।
Ctrl + D (Add Bookmark)वर्तमान में खुले web page को bookmark करने या favorite में जोड़ने के लिए इसका उपयोग करें। ध्यान दें इस computer shortcut key का उपयोग विभिन्न सॉफ्टवेयर में भिन्न हो सकता है।
Ctrl + E (Center Align)Selected Text को पेज के center में align करने के लिए इसका इस्तेमाल करें।
Ctrl + F (Find)डॉक्यूमेंट में words को जल्दी से खोजने के लिए इस शॉर्टकट की का उपयोग करें।
Ctrl + G (Go To)एमएस वर्ड में Go To dialog box खोलने के लिए इस shortcut key का उपयोग करें।
Ctrl + H (Find and Replace)एमएस वर्ड में Find and Replace dialog box खोलने के लिए इस shortcut key का उपयोग करें।
Ctrl + I (Italic)Selected text को italic करता है।
Ctrl + J (Justify)वर्ड प्रोसेसर में अपने पैराग्राफ को justify करने के लिए इसका उपयोग करें। Justify करने का मतलब हैं, कि आप अपने पैराग्राफ की सभी लाइनो के कोनों को दोनों तरफ से बराबर करते हैं।
Ctrl + K (Insert Link)Insert Hyperlink dialog box खोलने के लिए इसका उपयोग करें जिसकी मदद से आप डॉक्यूमेंट में link insert कर सकते है।
Ctrl + L (Align Left)स्क्रीन के बाईं (left) ओर paragraph या line को align करने के लिए इस shortcut key उपयोग करें।
Ctrl + M (Indent the Paragraph)इस keyboard shortcut key का उपयोग किसी पैराग्राफ को बायीं (left) ओर से indent करने के लिए किया जाता है।
Ctrl + N (Create New Document)वर्ड में एक नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए इसका उपयोग होता है।
Ctrl + O (Open Documents)इससे open dialog box खुलता है जहां से आप अपने save किये गए तमाम documents को देख और open कर सकते है।
Ctrl + P (Print)इस keyboard shortcut का उपयोग किसी document या पेज को print करने के लिए किया जाता है।
Ctrl + Q (Clear Formatting)इसका उपयोग हाइलाइट किए गए paragraph की formatting remove करने के लिए होता है।
Ctrl + R (Align Right)इस computer shortcut key का उपयोग text को स्क्रीन के दायीं (Right) ओर align करने के लिए किया जाता है।
Ctrl + S (Save)इस शॉर्टकट की का इस्तेमाल वर्तमान document को save करने के लिए किया जाता है।
Ctrl + T (Hanging Indent)इसका उपयोग वर्ड में hanging indent बनाने के लिए होता है।
Ctrl + U (Underline)सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट को underline करने के लिए इस keyboard shortcut का उपयोग होता है।
Ctrl + V (Paste)कॉपी किये गए टेक्स्ट को paste करता है।
Ctrl + W (Close)Open document को close करने के लिए इस computer shortcut key का उपयोग होता है।
Ctrl + X (Cut)Select किये गए text को cut करके clipboard में save करता है ताकि आप उसे कही भी paste कर पाएं।
Ctrl + Y (Redo)अपने पिछले undo को उलटने (reverse) के लिए इस shortcut key का उपयोग करें। आप undo की गई एक से अधिक क्रियाओं को उलट सकते हैं।
Ctrl + Z (Undo)अपनी पिछली क्रिया (action) को उलटने के लिए इस computer shortcut key का इस्तेमाल करें।

Useful Computer Shortcut Keys

नीचे तालिका में कुछ ऐसी उपयोगी keyboard shortcut keys शामिल की गई जिनके इस्तेमाल से आप अपने कंप्यूटर के दैनिक कार्यो को बड़ी ही जल्दी और आसानी से कर पाएंगे।

Shortcut KeysFunction
Double-click (Select a Word)डॉक्यूमेंट में किसी एक शब्द को सेलेक्ट करता है।
Triple-click (Select a Paragraph)पुरे paragraph को select करने के लिए इसका उपयोग करें।
Ctrl + Backspace (Remove a Word)इस shortcut key को दबाने से एक बार में एक character के बजाय पूरा शब्द रिमूव हो जाता है।
Ctrl + ←/→ (Move one word backward/forward)इससे डॉक्यूमेंट में एक शब्द पीछे/आगे जाते है।
Fn + F2 (Rename)कंप्यूटर में किसी file को rename करने के लिए इस shortcut key का इस्तेमाल करें।
Fn + F5 (Refresh Desktop)Windows desktop को refresh करने का काम करता है।
Ctrl + Home (Move cursor to the beginning)माउस cursor को document की शुरुआत में रखता है।
Ctrl + End (Move cursor to the end)माउस के cursor को डॉक्यूमेंट की अंत में रखता है।
Prt Scr (Screenshot)इससे खुली हुयी विंडो का screenshot clipboard में copy हो जाता हैं जिसे फिर आप paint में paste कर सकते है।
Shift + Delete (Delete Permanently)इससे file हमेशा के लिए delete हो जाती है बिना recycle bin में save हुए।
Ctrl + Mouse Scroll Wheel (Zoom In/Out)किसी पेज को Zoom-In और Zoom-Out करता है।
Alt + F4 (Shut Down)याद रहे इस keyboard shortcut का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको desktop स्क्रीन में जाना होना। यह शॉर्टकट shutdown window खोलता है। फिर आप ok button पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर को बंद कर सकते है।
Ctrl + Alt + Del (Restart Computer)कंप्यूटर को restart करने का काम करता है।

Advanced Computer Shortcut Keys

छोटे-मोटे कंप्यूटर टास्क के लिए shortcut keys का उपयोग करना तो फिर भी सामान्य है लेकिन अगर आप एक new folder create करने के लिए भी shortcut keys का उपयोग करें तो आप किसी pro से कम नहीं है। ऐसे ही कुछ advanced computer shortcut keys को जानने के लिए नीचे दी गई table देखें।

Shortcut KeysFunction
Alt + Tab (Switch Apps)कंप्यूटर में open apps के बीच switch करने के लिए इस computer shortcut key का उपयोग करें
Alt + F4 (Close Window)इस शॉर्टकट का उपयोग open window या apps को close करने के लिए किया जाता है।
Ctrl + Esc (Open Start Menu)यह शॉर्टकट Start menu open करता है।
Fn + F3 (Search Quick Access)इस computer shortcut key का उपयोग कंप्यूटर के file explorer में कुछ भी search करने के लिए किया जाता है।
Ctrl + Shift + Esc (Open Task Manager)यह Windows taskbar को खोलता है।
Alt + Enter (Open Properties)यह शॉर्टकट कंप्यूटर में select की गयी फाइल्स, फोल्डर और प्रोग्राम की properties open करता है।
Alt + F (File Menu)Open program के file menu options को खोलता है।
Fn + F1 (Help)सक्रिय प्रोग्राम के help और support system को खोलता है।
Ctrl + Click (Select Multiple File)कंप्यूटर में एक से अधिक files, folders और objects को select करने के लिए इस shortcut का उपयोग करें। इसके लिए पहले किसी एक फाइल को सेलेक्ट करें, फिर Ctrl key दबाकर रखें और अन्य files को select करने के लिए उन पर क्लिक करें।
CTRL + SHIFT + N (Create New Folder)इस keyboard shortcut का इस्तेमाल डेस्कटॉप में एक new folder create करने के लिए करें।

Window Shortcut Keys in Hindi

Windows operating system में इस्तेमाल होने वाली shortcut keys को जानने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें।

Shortcut KeysFunction
Win (Start menu)Start menu को open/hide करता है।
Win + A (Open Action Center)इस computer shortcut key से windows action center खुलता है।
Win + D (Desktop)Desktop screen को show/hide करता है।
Win + E (File Explorer)File explorer को खोलता है।
Win + I (Settings)कंप्यूटर की settings को जल्दी से खोलता है।
Win + L (Lock)कंप्यूटर स्क्रीन को lock करता है।
Win + M (Minimize All Windows)आपके डेस्कटॉप पर वर्तमान में खुली हुई सभी विंडो को minimize करता है।
Win + Shift + M (Restore Minimized Windows)Minimized window को पुनःस्थापित करता है।
Win + Q (Search)Start menu search को खोलता है।
Win + R (Run)Run dialog box को खोलता है।
Win + T (Navigate on Taskbar)इस keyboard shortcut को दबाकर आप taskbar में मौजूद apps के बिच move कर सकते है।
Win + X (Quick Link Menu)Quick Link Menu को खोलता है।
Win + 1 to 9 (Open Taskbar App)Windows key के साथ आप जिस भी नंबर को दबाते है इससे taskbar में मौजूद उस नंबर में मौजूद प्रोग्राम खुलता है।
Win + UP arrow (Maximize Window)Open window को maximize करता है।
Win + Down Arrow (Minimize Window)Open window को minimize करता है।
Win + Left Arrow (Maximize Window Left)यह keyboard shortcut विंडो को स्क्रीन के बाईं ओर बड़ा (maximize) करता है।
Win + Right Arrow (Maximize Window Right)यह keyboard shortcut विंडो की स्क्रीन के दायीं ओर बड़ा (maximize) करता है।
Win + Home (Minimize All Unactive Window)Active window को छोड़कर अन्य सभी open window को minimize करता है।
Win + Space (Switch Input Language)कंप्यूटर की input language और keyboard layout को बदलता है।
Win + (+/-) (Zoom In/Out)Magnifier का उपयोग करके स्क्रीन पर zoom in/out करता है।

Web Browser Shortcut Keys in Hindi

हम जानकारी खोजने और तमाम ऑनलाइन कार्य करने के लिए web browser को व्यापक रूप से इस्तेमाल करते है। नीचे टेबल में हमने ऐसी शॉर्टकट की शामिल की है जिन्हें जानने के बाद आप किसी ब्राउज़र भी को माउस के उपयोग से नहीं चलाएंगे।

Shortcut KeysFunction
Alt + Left/Right Arrow (Back/Forward)ब्राउज़र की किसी tab में पीछे आगे जाने के लिए इस computer shortcut key का उपयोग करें।
Alt + Home (Homepage)ब्राउज़र के homepage में वापस आने के लिए इसका उपयोग करें।
Ctrl + F5 (Refresh)इससे current webpage refresh होता है। अगर यह keyboard shortcut काम नहीं करता है तो आपको पहले FN lock को enable करना होगा।
Alt + D (Select Address Bar)इससे address bar select होता है।
F11 (Full-Screen Mode)इस key को दबाने से current window full-screen size में open होती है। आप दुबारा F11 key दबाकर full-screen को exit कर सकते है।
Home (Scroll to Top)एक webpage के top में जल्दी से scroll करने के लिए इसका उपयोग करें।
End (Scroll to Bottom)एक webpage के bottom में जल्दी से scroll करने के लिए इसका उपयोग करें।
Spacebar (Scroll Down)Webpage में निचे की तरफ scroll करने के लिए इसका उपयोग करें।
Shift + Spacebar (Scroll Up)Webpage में उप्पर की तरफ scroll करने के लिए इसका उपयोग करें।
Ctrl + D (Bookmark)Current web page को bookmark करता है
Ctrl + Shift + D (Bookmark All)सभी open tabs को bookmark में save करता है।
Ctrl + Shift + O (Bookmark Manager)Bookmark Manager को खोलता है।
Ctrl + F (Find)इस keyboard shortcut को दबाने से find search bar खुलता है जिसकी मदद से आप current webpage में किसी text या phrase को find कर सकते है।
Ctrl + H (History)Browser की search history खोलता है।
Ctrl + Shift + Delete (Clear Browsing Data)Clear browsing data का dialog-box खोलता है।
Ctrl + J (Downloads)Downloads tab खोलता है।
Ctrl + S (Save Page)Current web page को download और save करता है।
Ctrl + T (New Tab)ब्राउज़र में एक नयी टैब खोलता है।
Ctrl + F4 (Close Tab)खुली टैब को बंद करता है।
Ctrl + Shift + T (Open Closed Tab)हाल ही में close tab को खोलता है।
Ctrl + N (New Window)ब्राउज़र की एक नयी विंडो खोलता है।
Ctrl + Shift + N (Incognito Window)Incognito window खोलता है।
Shift + Esc (Task Manager)इससे browser task manager खुलता है।
Ctrl + Tab (Switch Between Tabs)खुली हुई tabs के बीच आगे की तरफ switch होता है।
Ctrl + Shift + Tab (Switch Backward)खुली हुई tabs के बीच पीछे की तरफ switch होता है।
Alt + F4 (Close Window)ब्राउज़र को बंद करने के लिए इस शॉर्टकट का उपयोग करें।
Ctrl + 1 to 9 (Jump to Tabs)Ctrl key के साथ आप जिस भी नंबर को दबाएंगे आप उस टैब में पहुँच जायेंगे।
Ctrl + Left Click (Open Link in a New Tab)Link को new tab में open करता है।

कंप्यूटर शॉर्टकट की से सम्बंधित – FAQ

टेक्स्ट की पूरी लाइन को सेलेक्ट करने का शॉर्टकट क्या है?
टेक्स्ट की पूरी लाइन को सेलेक्ट करने के लिये cursor को लाइन के शुरुवात में रखें, फिर Shift के साथ down arrow key दबाएं।

कंप्यूटर में Copy Paste कैसे करें?
कंप्यूटर में किसी टेक्स्ट को कॉपी और पेस्ट करने के लिए क्रमशः Ctrl के साथ C key और Ctrl के साथ V key को दबाएं।

सेलेक्ट ऑल की शॉर्टकट की क्या है?
Select all के लिए Ctrl के साथ A key को दबाएं।

कंप्यूटर को शटडाउन कैसे करें शॉर्टकट की?
कंप्यूटर को shutdown करने के लिये desktop screen में जाएं और अपने कीबोर्ड में Alt के साथ F4 key दबाएं।

Window close करने की शॉर्टकट की क्या है?
खुली window close करने के लिए Alt + F4 shortcut key दबाएं।

तो इस पोस्ट Computer Shortcut Keys in Hindi में हमने आपको basic से लेकर advanced level तक की shortcut keys के बारे में बताया। उम्मीद करते है, इस पोस्ट के माध्यम से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपके पास पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया नीचे कमेंट में बताएं।



कंप्यूटर बेसिक से सम्बंधित अन्य महत्वूर्ण लेख पढ़ें:

Leave a Comment