Computer GK Question & Answer in Hindi | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (2023)

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer GK) से सम्बंधित प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS, PO, RRB, UPSC, TET, CTET, Railways और State exam आदि में पूछे जाते है। इसलिए हमने अपनी इस कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Computer GK Question Answer in Hindi) में इन प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले कंप्यूटर के 100 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है।

100 Most Important Computer GK Question & Answer in Hindi

Q. 1 किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का दिमाग होता है?

(a) CU
(b) ALU
(c) Memory
(d) CPU

Ans. (d) CPU

Q. 2 इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में पुस्तकों को क्या कहा जाता है?

(a) i-books
(b) e-books
(c) e-library
(d) e-learning

Ans. (b) e-books

Q. 3 कौन सा “ईमेल क्लाइंट” नहीं है?

(a) गूगल
(b) याहू
(c) जीमेल
(d) रेडिफ

Ans. (a) गूगल

Q. 4 www.google.com किसका एक उदाहरण है?

(a) वेबसाइट
(b) सर्च इंजन
(c) यूआरएल
(d) डोमेन

Ans. (c) यूआरएल

Q. 5 कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों (instructions) के समूह को क्या कहते है?

(a) डेटा
(b) प्रोग्राम
(c) डेटाबेस
(d) नेटवर्क

Ans. (b) प्रोग्राम

Q. 6 कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?

(a) जेम्स गोस्लिंग
(b) डेनिस रिची
(c) चार्ल्स बैबेज
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) चार्ल्स बैबेज

Q. 7 एंड्राइड का पहला संस्करण (version) है?

(a) 1.0
(b) जिंजरब्रेड
(c) किटकेट
(d) फ्रोयो

Ans. (a) 1.0

Q. 8 सीपीयू से कंप्यूटर के परिधीय उपकरणों (peripheral devices) में डेटा का स्थानांतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है?

(a) इंटरफेसेस
(b) बफर मेमोरी
(c) मॉडेम
(d) कंप्यूटर पोर्ट्स

Ans. (a) इंटरफेसेस

Q. 9 कौनसी वस्तु लोकल एरिया नेटवर्क्स (LANs) में उपयोग नहीं कि जाती है?

(a) इंटरफेस कार्ड
(b) केबल
(c) कंप्यूटर
(d) मॉडेम

Ans. (c) कंप्यूटर

Q. 10 एक प्रकार का सॉफ्टवेयर जिसका प्रयोग प्रयोक्ता (user) की सहायता के लिए होता है?

(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) फर्मवेयर
(c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(d) ऊप्पर के सभी

Ans. (c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

Q. 11 Wi-Fi की फुल फॉर्म क्या होती है?

(a) वायरलैस फिडे
(b) वायर फिडेलिटी
(c) वायरलैस फीचर्स
(d) वायरलैस फिडेलिटी

Ans. (d) वायरलैस फिडेलिटी

Q. 12 एक प्रकार के सॉफ्टवेयर जिनका उपयोग निःशुल्क किया जा सकता है?

(a) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर
(b) ऑफ सोर्स सॉफ्टवेयर
(c) स्मार्टवेयर
(d) नागवेयर

Ans. (a) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर

Q. 13 M-commerce क्या है?

(a) मशीन कॉमर्स
(b) मोबाइल कॉमर्स
(c) मनी कॉमर्स
(d) मार्केटिंग कॉमर्स

Ans. (b) मोबाइल कॉमर्स

Q. 14 एंड्राइड निष्पादन योग्य फाइल (Android executable file) का एक्सटेंशन क्या है?

(a) .asp
(b) .exe
(c) .apk
(d) .dill

Ans. (c) .apk

Q. 15 मॉडेम का अविष्कार किसने किया?

(a) Apple Computers Inc.
(B) Digital Equipment Corporation
(c) Wang Laboratories Ltd.
(d) AT&T Information Systems

Ans. (d) AT&T Information Systems

Q. 16 निम्नलिखित में से कौनसा GUI का उदाहरण है?

(a) लिनक्स
(b) यूनिक्स
(c) एंड्राइड
(d) DOS

Ans. (c) एंड्राइड

Q. 17 ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?

(a) ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर
(b) एप्पलीकेशन सॉफ्टवेयर
(c) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(d) ऊप्पर के सभी

Ans. (c) सिस्टम सॉफ्टवेयर

Q. 18 पूरी तरह से परस्पर जुड़ें नेटवर्क टोपोलॉजी का वैकल्पिक नाम है?

(a) मेश (Mesh)
(b) स्टार (Star)
(c) ट्री (Tree)
(d) रिंग (Ring)

Ans. (a) मेश (Mesh)

Q. 19 निम्नलिखित में से व्हाट्सएप किसका उदाहरण है?

(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(c) ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर
(d) 2&3 दोनों

Ans. (d) 2&3 दोनों

Q. 20 निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर अधिक उपयोगी है?

(a) Psychology
(b) Publishing
(c) Statistics
(d) Message sending

Ans. (c) Statistics

Q. 21 ग्रुपवेयर (Groupware) क्या है?

(a) हार्डवेयर
(b) नेटवर्क
(c) सॉफ्टवेयर
(d) फर्मवेयर

Ans. (c) सॉफ्टवेयर

Q. 22 निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस का उदाहरण है?

(a) कीबोर्ड
(b) माउस
(c) स्कैनर
(d) उप्पर के सभी

Ans. (d) उप्पर के सभी

Q. 23 मेमोरी में kb का पूरा नाम?

(a) Kilobit
(b) Kilobyte
(c) Knowbit
(d) Kneebyte

Ans. (b) Kilobyte

Q. 24 निम्न में से कौन वोलेटाइल मेमोरी का उदाहरण है?

(a) रैम
(b) रोम
(c) प्राइमरी
(d) सेकेंडरी

Ans. (a) रैम

Q. 25 लॉगइन नेम तथा पासवर्ड के सत्यापन की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(a) आईडेंटिफिकेशन
(b) ऑथेंटिकेशन
(c) एक्सेसिबिलिटी
(d) लॉगइन

Ans. (b) ऑथेंटिकेशन

प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) के लिए MCQs –
MS Office Questions and Answers in Hindi
MS Word objective Questions and Answers in Hindi
MS Excel MCQs Questions in Hindi
CCC Questions and Answers in Hindi 2023
Internet Question Answer in Hindi

Leave a Comment